
Fatehpur News: पड़ोसी की गंदी हरकत का विरोध किया तो दबंग बोला ! तीन जिलों में चलता हूं, जिंदा नहीं छोड़ूंगा
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में अश्लील हरकत का विरोध करना युवक को भारी पड़ गया. दबंग नूर आलम ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर पीड़ित को गाली गलौज के साथ बेरहमी से पीटा और खुद को फतेहपुर, कानपुर और उन्नाव का हिस्ट्रीशीटर बताते हुए जान से मारने की धमकी दी. पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर जिले में दबंगई का एक शर्मनाक मामला सामने आया है. पड़ोस में रहने वाले नूर आलम की गंदी हरकतों का विरोध करना पड़ोस के युवक मुस्तकीम अहमद को भारी पड़ गया. आरोप है कि आरोपी अक्सर छत पर खड़े होकर पीड़ित के घर की तरफ अश्लील हरकतें करता था. विरोध करने पर वह भड़क गया और अपने साथियों के साथ पीड़ित को पीटकर जान से मारने की धमकी दी. पुलिस ने एक नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है.
पीड़ित ने लगाया अश्लील हरकत का गंभीर आरोप

साथ ही गंदे और अश्लील गाने बजाकर माहौल खराब करता है. विरोध करने पर वह गाली गलौज करता है और खुलेआम कहता है कि उसकी मनमानी को कोई रोक नहीं सकता. इस व्यवहार से परिवार की खासकर महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को लेकर डर का माहौल बना हुआ है.
शिकायत की बात सुनकर भड़का दबंग, बोला- जो कर सकते हो कर लो
जानकारी के अनुसार जब पीड़ित ने एकबार फिर अश्लील हरकत पर आपत्ति जताई और पुलिस में शिकायत की चेतावनी दी तो आरोपी बेकाबू हो गया. उसने खुलेआम कहा कि मैं अपनी छत पर खड़ा होकर जो चाहूंगा वही करूंगा, मेरा कुछ नहीं बिगड़ेगा.
आरोपी की भाषा और व्यवहार से साफ था कि वह कानून से नहीं बल्कि अपनी दबंगई और अपराधी छवि से लोगों को दबाने की कोशिश करता है. पीड़ित जब शिकायत के लिए चौराहे की ओर गया तो आरोपी इसे अपनी दबंगई पर सवाल समझकर और उग्र हो गया.
सड़क पर हमला. ग्रामीणों ने बचाई जान
पीड़ित के अनुसार नूर आलम अपने दो अज्ञात साथियों के साथ उसके पीछे आया और चौराहे के पास उसे रोककर गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी. लात-घूंसे और थप्पड़ों से बुरी तरह पिटाई की गई. शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो हमलावर भाग खड़े हुए. ग्रामीणों ने किसी तरह युवक को बचाया.
घटना के बाद लोग दहशत में हैं और महिलाएं घर से बाहर निकलने में भी डर महसूस कर रही हैं. ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी लगातार माहौल खराब कर रहा है और उसकी दबंगई दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है.
फतेहपुर, कानपुर और उन्नाव में चलता हूं. जिंदा नहीं छोड़ूंगा
मारपीट के दौरान आरोपी ने खुद को तीन जिलों का हिस्ट्रीशीटर बताते हुए कहा कि उसके नाम से बड़े-बड़े लोग कांपते हैं. उसने धमकी दी कि उसके खिलाफ आवाज उठाने पर मुस्तकीम को जिंदा नहीं छोड़ेगा.
इस धमकी के बाद पीड़ित और उसका परिवार ज्यादा भयभीत है. ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी पहले भी कई वारदातों में शामिल रहा है लेकिन अपने आपराधिक संपर्कों और दबंग छवि के कारण बच निकलता है. पीड़ित परिवार अब पुलिस सुरक्षा की मांग कर रहा है.
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा. जांच में जुटी टीम
कोतवाल तारकेश्वर राय ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर नामजद आरोपी नूर आलम और दो अज्ञात के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज किया गया है. पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में लग चुकी है और जल्द गिरफ्तारी कर कठोर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस का कहना है कि गांव में कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए ऐसे अपराधियों को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.
