Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

Fatehpur News: फतेहपुर में छात्रा ने नहीं किया होमवर्क ! शिक्षक ने बेरहमी से पीटा, टूट गया हांथ, पुलिस से शिकायत

Fatehpur News: फतेहपुर में छात्रा ने नहीं किया होमवर्क ! शिक्षक ने बेरहमी से पीटा, टूट गया हांथ, पुलिस से शिकायत
फतेहपुर में होमवर्क ना करने पर शिक्षक ने छात्रा को बेहरमी से पीटा टूटा हांथ (प्रतीकात्मक फोटो): Image Credit Original Source

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में होमवर्क पूरा न होने पर कक्षा आठ की छात्रा को शिक्षक ने इतना पीटा कि उसका दाहिना हाथ ही टूट गया. पानी की टंकी के प्लास्टिक पाइप से किए गए वारों से गंभीर चोट आई. जिला अस्पताल ने भर्ती करने से मना किया तो परिजन ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस में शिकायत दी.

Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर जिले से शिक्षा के नाम पर हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. कक्षा आठ की छात्रा ने होमवर्क पूरा नहीं किया तो शिक्षक ने अमानवीयता की हद पार करते हुए उसे बेरहमी से पीट दिया. दाहिने हाथ की गदेली पर 25 से 30 बार प्लास्टिक पाइप से मारा गया. इससे हाथ में भारी सूजन और अंदरूनी चोट आ गई. नतीजतन डॉक्टरों ने ऑपरेशन की सलाह दी है और परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं.

शिक्षक की बेरहम पिटाई से छात्रा का हांथ टूटा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक थरियांव थाना क्षेत्र के करमचंद्रपुर की रहने वाली छात्रा नौशीन हर दिन की तरह सोमवार को केंद्रीय विद्यालय जूनियर हाईस्कूल भिटौरा पढ़ने गई थी. जब शिक्षक ने होमवर्क की जांच की तो पता चला कि नौशीन का काम पूरा नहीं है. इस पर शिक्षक आपा खो बैठे और पानी की टंकी के मोटे प्लास्टिक पाइप से छात्रा को पीटना शुरू कर दिया.

हांथ में लगातार वार किया गया जिससे हांथ का पूरा हिस्सा सूज गया और लड़की दर्द से चीखती रही. जानकारी मिलने पर परिवार के लोग उसे लेकर जिला अस्पताल ले गए जहां से उसे रैफर कर दिया गया. परिजन उसे लेकर निजी नर्सिंग होम चले गए. डॉक्टरों के अनुसार हाथ में अंदरूनी फ्रैक्चर और मसल डैमेज की आशंका है.

छात्रा को बेहरमी से मारने से परिजन नाराज, शिक्षक ने की अभद्रता

घटना के बाद जब दर्द और सूजन बढ़ी तो मां सोनी ने बुधवार को नौशीन को लेकर स्कूल पहुंचकर शिक्षक से जवाब मांगा. लेकिन सुधार या खेद व्यक्त करने के बजाय शिक्षक ने अभद्रता करते हुए उन्हें स्कूल से भगा दिया. इससे परिजन और ग्रामीण नाराज हो गए और स्कूल में हंगामा होने लगा.

Read More: फतेहपुर मंदिर-मकबरा विवाद: 10 सितंबर को होगी अगली सुनवाई, सुरक्षा घेरे में रहा कोर्ट कचेहरी परिसर 

परिजनों का कहना है कि जिस शिक्षक को बच्चों को समझाने और शिक्षा देने का जिम्मा दिया गया वही बच्ची की जिंदगी को खतरे में डालने पर उतारू हो गया. बावजूद इसके शिक्षक की ओर से न कोई माफी मांगी गई और न ही इलाज में सहयोग किया गया. यह सब देखकर परिजनों ने कानूनी कार्रवाई का फैसला किया.

Read More: बाराबंकी के SRMU में लाठीचार्ज कांड: ABVP ने खोला मोर्चा, क्या चलेगा शिक्षा माफियाओं पर बुलडोजर?

पुलिस में शिकायत, जांच में जुटा प्रशासन

मां सोनी पत्नी याकूब अहमद ने हसवा चौकी में शिकायती पत्र देकर शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. चौकी प्रभारी अरुण कुमार ने शिकायत मिलते ही जांच के आदेश दिए हैं. वहीं ग्रामीण भी इस मामले में दोषी शिक्षक पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

Read More: फतेहपुर की एशियन गोल्ड मेडलिस्ट नीतू सिंह को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आर्शीवाद, प्रदेश का नाम किया रोशन

परिवार का कहना है कि जब होमवर्क पूरा न होने पर इतनी कड़ी सजा मिल सकती है तो शिक्षक का व्यवहार बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ जैसा है. प्रशासन की जांच में यह भी सामने लाया जा रहा है कि विद्यालय में बच्चों के साथ किस तरह का व्यवहार होता है और क्या पहले भी ऐसी शिकायतें आई हैं या नहीं.

निजी अस्पताल में भर्ती, गुरुवार को ऑपरेशन की तैयारी

जिला अस्पताल से रैफर होने के बाद परिजन छात्रा को शहर के एक निजी नर्सिंग होम ले गए. यहां सर्जन डॉ. प्रशांत साहू ने जांच की और बताया कि हाथ की हड्डी में गंभीर चोट है. समय पर ऑपरेशन नहीं किया गया तो इंफेक्शन फैलने का खतरा है और हाथ सड़ भी सकता है.

ऐसी स्थिति में बच्ची का भविष्य प्रभावित हो सकता है. डॉक्टर ने तुरंत सर्जरी की तैयारी शुरू कर दी और गुरुवार को ऑपरेशन किए जाने की जानकारी दी. मां सोनी का कहना है कि उनके पास इलाज का खर्च उठाने के लिए पैसे नहीं हैं फिर भी वह किसी भी हाल में बेटी को बचाना चाहती हैं.

Latest News

Fatehpur News: फतेहपुर में छात्रा ने नहीं किया होमवर्क ! शिक्षक ने बेरहमी से पीटा, टूट गया हांथ, पुलिस से शिकायत Fatehpur News: फतेहपुर में छात्रा ने नहीं किया होमवर्क ! शिक्षक ने बेरहमी से पीटा, टूट गया हांथ, पुलिस से शिकायत
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में होमवर्क पूरा न होने पर कक्षा आठ की छात्रा को शिक्षक ने इतना पीटा कि...
आज का राशिफल 18 नवंबर 2025: इस राशि के व्यक्ति का बनेगा बिगड़ा कोई काम ! जानिए सभी का दैनिक राशिफल
Fatehpur News: फतेहपुर में व्यापारी नेता को खेत से उठा लाई पुलिस ! मारपीट और अभद्रता का आरोप, व्यापारियों में रोष
UP Bagless School: उत्तर प्रदेश में बिना बैग के स्कूल जाएंगे बच्चे ! जाने योगी सरकार का क्या है प्लान
शेख़ हसीना को सजा-ए-मौत की सजा: बांग्लादेश में खुशी की लहर! भारत से ‘तुरंत हैंडओवर’ की मांग, ढाका में मचा सियासी तूफान
आज का राशिफल 17 नवंबर 2025: इन राशियों पर खुलने वाला है सौभाग्य का द्वार ! किस्मत अचानक बदल जाएगी
कौशांबी में पकड़े गए फतेहपुर के तस्कर: लाखों के गांजे के साथ बाप-बेटे गिरफ्तार ! लंबे समय से कर रहे थे कारोबार

Follow Us