Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

Fatehpur UP News: फतेहपुर में तेज रफ्तार पिकप गुमटी में घुसी ! हादसे में दो की मौत कई गंभीर रूप से घायल, मची अफरातफरी

Fatehpur UP News: फतेहपुर में तेज रफ्तार पिकप गुमटी में घुसी ! हादसे में दो की मौत कई गंभीर रूप से घायल, मची अफरातफरी
फतेहपुर में सड़क हादसा दो की मौत, कई घायल: Image Credit Original Source

Fatehpur News In Hindi

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र स्थित सुजानपुर गांव में एक बेकाबू पिकप ने सड़क किनारे बनी गुमटी में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हुए हैं. मृतकों में एक बुजुर्ग और एक 40 वर्षीय युवक शामिल है. पुलिस शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

UP Fatehpur Road Accident: यूपी के फतेहपुर में गुरुवार शाम एक दर्दनाक हादसे ने गांव में कोहराम मचा दिया. ललौली थाना (Lalauli Thana) क्षेत्र के सुजानपुर गांव में तेज रफ्तार पिकप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी लकड़ी की गुमटी में जा घुसा. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और दो घायल हो गए. पुलिस ने वाहन जब्त कर जांच शुरू कर दी है.

फतेहपुर में दर्दनाक हादसा, बेकाबू लोडर का तांडव

जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने दो परिवारों की खुशियां छीन लीं. शाम लगभग 5:30 बजे बहुआ-गाजीपुर मार्ग पर स्थित सुजानपुर गांव में तेज रफ्तार पिकप अचानक अनियंत्रित हो गई. थाना क्षेत्र के इस गांव में सड़क किनारे रखी लकड़ी की गुमटी में बैठे चार लोगों को वह बुरी तरह रौंदता चला गया. हादसे में मौके पर ही एक बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए. कुछ ही देर में मौके पर चीख-पुकार मच गई और गांव में अफरातफरी का माहौल बन गया.

70 वर्षीय छुट्टन रैदास की मौके पर ही दर्दनाक मौत

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गुमटी में बैठे छुट्टन रैदास (70) सड़क किनारे रोज की तरफ बैठे थे. अचानक आए तेज रफ्तार पिकप लोडर ने उन्हें संभलने तक का मौका नहीं दिया. गाड़ी की टक्कर इतनी भीषण थी कि गुमटी पूरी तरह चकनाचूर हो गई और छुट्टन रैदास की मौके पर ही मौत हो गई. गांव वालों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और एंबुलेंस बुलवाई गई, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. मृतक छुट्टन रैदास का परिवार इस घटना से सदमे में है.

राजू पटेल को नहीं बचा पाए डॉक्टर, अस्पताल में तोड़ा दम

हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए राजू पटेल (40) को ग्रामीणों की मदद से तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया. डॉक्टरों की टीम ने उपचार शुरू किया लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उन्होंने थोड़ी ही देर में दम तोड़ दिया. उनके निधन से घर में कोहराम मच गया है. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को सांत्वना दी जा रही है.

Read More: UP Fatehpur News: फतेहपुर की 18 ग्राम पंचायतें खत्म, 249 सदस्य और 36 बीडीसी वार्डों का होगा अंत

घायल रमेश पटेल और ड्राइवर रमेश पाल का इलाज जारी

इस दर्दनाक दुर्घटना में रमेश पटेल (60) और पिकप चालक रमेश पाल को भी चोटें आई हैं. रमेश पटेल की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज चल रहा है. वहीं, चालक रमेश पाल को मामूली चोटें आई हैं. वह गाजीपुर थाना क्षेत्र के बड़ागांव का रहने वाला है. उसे प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया है और फिलहाल पुलिस संरक्षण में रखा गया है. शुरुआती जांच में पुलिस का कहना है कि पिकप की स्पीड अधिक थी और चालक ने नियंत्रण खो दिया जिससे यह हादसा हुआ.

Read More: UP Postmortem New Rules: यूपी में पोस्टमार्टम नियमों में बड़ा बदलाव ! अब 4 घंटे में रिपोर्ट, रात में वीडियोग्राफी फ्री

पुलिस ने शुरू की जांच, लोडर जब्त, आगे की कार्रवाई जारी

हादसे के बाद ललौली पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की. दुर्घटनाग्रस्त लोडर जिसका नंबर UP 71T 9109 है, उसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. फिलहाल चालक से पूछताछ की जा रही है और संबंधित धाराओं में केस दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है. पुलिस का कहना है कि सभी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने के लिए आगे की कार्रवाई तेज की जा रही है.

Read More: UP Tirth Yatra Yojana 2025: यूपी में अब तीर्थ यात्रा करने के लिए मिलेंगे 10000 रुपए ! जानिए किसे और कैसे मिलेगा लाभ

Latest News

यूपी में पुलिस दस्तावेजों से हटेगा जाति का जिक्र: सोशल मीडिया और रैलियों पर भी लगी रोक, क्या है सरकार का फरमान? यूपी में पुलिस दस्तावेजों से हटेगा जाति का जिक्र: सोशल मीडिया और रैलियों पर भी लगी रोक, क्या है सरकार का फरमान?
उत्तर प्रदेश सरकार ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद बड़ा फैसला लिया है. अब एफआईआर, अरेस्ट मेमो, वारंट और...
आज का राशिफल 22 सितंबर 2025: शारदीय नवरात्रि की शुरुआत, किन राशियों के जातकों को मिलेगी देवी मां की कृपा
शारदीय नवरात्रि कलश स्थापना 2025: हाथी पर सवार होकर आ रहीं हैं मां जगदम्बा ! दस दिन रहेगा पर्व, अद्भुद संयोग
Fatehpur News: फतेहपुर का हथगाम बनेगा पहला AI ब्लॉक ! अब मोबाइल पर मिलेगी अपने आप जानकारी, जानिए कैसे होगा काम
21 सितंबर का राशिफल: मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन का दैनिक राशिफल
Surya Grahan 2025: सर्वपितृ अमावस्या पर लगेगा साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, जानें तारीख, समय और महत्व
UP Gold Silver Rate Today: सोने-चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव, जानिए 20 सितंबर 2025 को उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहरों के रेट

Follow Us