Fatehpur UP News: फतेहपुर में तेज रफ्तार पिकप गुमटी में घुसी ! हादसे में दो की मौत कई गंभीर रूप से घायल, मची अफरातफरी
Fatehpur News In Hindi
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र स्थित सुजानपुर गांव में एक बेकाबू पिकप ने सड़क किनारे बनी गुमटी में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हुए हैं. मृतकों में एक बुजुर्ग और एक 40 वर्षीय युवक शामिल है. पुलिस शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

UP Fatehpur Road Accident: यूपी के फतेहपुर में गुरुवार शाम एक दर्दनाक हादसे ने गांव में कोहराम मचा दिया. ललौली थाना (Lalauli Thana) क्षेत्र के सुजानपुर गांव में तेज रफ्तार पिकप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी लकड़ी की गुमटी में जा घुसा. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और दो घायल हो गए. पुलिस ने वाहन जब्त कर जांच शुरू कर दी है.
फतेहपुर में दर्दनाक हादसा, बेकाबू लोडर का तांडव
जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने दो परिवारों की खुशियां छीन लीं. शाम लगभग 5:30 बजे बहुआ-गाजीपुर मार्ग पर स्थित सुजानपुर गांव में तेज रफ्तार पिकप अचानक अनियंत्रित हो गई. थाना क्षेत्र के इस गांव में सड़क किनारे रखी लकड़ी की गुमटी में बैठे चार लोगों को वह बुरी तरह रौंदता चला गया. हादसे में मौके पर ही एक बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए. कुछ ही देर में मौके पर चीख-पुकार मच गई और गांव में अफरातफरी का माहौल बन गया.
70 वर्षीय छुट्टन रैदास की मौके पर ही दर्दनाक मौत
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गुमटी में बैठे छुट्टन रैदास (70) सड़क किनारे रोज की तरफ बैठे थे. अचानक आए तेज रफ्तार पिकप लोडर ने उन्हें संभलने तक का मौका नहीं दिया. गाड़ी की टक्कर इतनी भीषण थी कि गुमटी पूरी तरह चकनाचूर हो गई और छुट्टन रैदास की मौके पर ही मौत हो गई. गांव वालों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और एंबुलेंस बुलवाई गई, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. मृतक छुट्टन रैदास का परिवार इस घटना से सदमे में है.
राजू पटेल को नहीं बचा पाए डॉक्टर, अस्पताल में तोड़ा दम
घायल रमेश पटेल और ड्राइवर रमेश पाल का इलाज जारी
इस दर्दनाक दुर्घटना में रमेश पटेल (60) और पिकप चालक रमेश पाल को भी चोटें आई हैं. रमेश पटेल की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज चल रहा है. वहीं, चालक रमेश पाल को मामूली चोटें आई हैं. वह गाजीपुर थाना क्षेत्र के बड़ागांव का रहने वाला है. उसे प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया है और फिलहाल पुलिस संरक्षण में रखा गया है. शुरुआती जांच में पुलिस का कहना है कि पिकप की स्पीड अधिक थी और चालक ने नियंत्रण खो दिया जिससे यह हादसा हुआ.
पुलिस ने शुरू की जांच, लोडर जब्त, आगे की कार्रवाई जारी
हादसे के बाद ललौली पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की. दुर्घटनाग्रस्त लोडर जिसका नंबर UP 71T 9109 है, उसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. फिलहाल चालक से पूछताछ की जा रही है और संबंधित धाराओं में केस दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है. पुलिस का कहना है कि सभी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने के लिए आगे की कार्रवाई तेज की जा रही है.