Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

ADVERTISEMENT

Uttar Pradesh News: फतेहपुर के श्याम मोटर्स सहित 25 डीलरों की बिक्री पर रोक ! लापरवाही पर निलंबित हुआ ट्रेड सर्टिफिकेट

Fatehpur News In Hindi

फतेहपुर (Fatehpur) के श्याम मोटर्स (Shyam Motors) समेत उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के 25 वाहन डीलरों पर परिवहन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. पंजीकरण प्रक्रिया में लापरवाही बरतने पर इनका ट्रेड सर्टिफिकेट 3 जुलाई 2025 तक के लिए निलंबित कर दिया गया है. इस अवधि में ये डीलर कोई भी नया वाहन नहीं बेच सकेंगे.

Uttar Pradesh News: फतेहपुर के श्याम मोटर्स सहित 25 डीलरों की बिक्री पर रोक ! लापरवाही पर निलंबित हुआ ट्रेड सर्टिफिकेट
फतेहपुर सहित प्रदेश के 25 वाहन डीलरों के निलंबित हुआ ट्रेड सर्टिफिकेट (प्रतीकात्मक फोटो): Image Credit Original Source
ADVERTISEMENT

Uttar Pradesh News: यूपी के फतेहपुर सहित 25 जिलों में संचालित प्रमुख वाहन डीलरों पर परिवहन विभाग की बड़ी कार्रवाई सामने आई है. इनमें फतेहपुर का जाना-पहचाना डीलर श्याम मोटर्स भी शामिल है. पंजीकरण प्रक्रिया में गंभीर लापरवाही बरतने और चेतावनी के बावजूद सुधार न करने पर इन सभी डीलरों के ट्रेड सर्टिफिकेट 3 जुलाई 2025 तक के लिए निलंबित कर दिए गए हैं.

श्याम मोटर्स फतेहपुर पर कार्रवाई क्यों हुई?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फतेहपुर (Fatehpur) स्थित श्याम मोटर्स (Shyam Motors) सहित 25 वाहन डीलरों के यहां विभागीय जांच में जनवरी से मई 2025 के बीच पंजीकरण आवेदनों की बड़ी संख्या में लापरवाही पाई गई.

विभाग ने पहले 21 अप्रैल और फिर 15 मई को कारण बताओ नोटिस भेजा था, लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिला. इसके बाद परिवहन आयुक्त कार्यालय ने श्याम मोटर्स सहित 25 डीलरों पर सीधे ट्रेड सर्टिफिकेट निलंबित करने का निर्णय लिया. इस सख्त कार्रवाई से प्रदेश के ऑटोमोबाइल बाजार में हलचल मच गई है.

जांच में सामने आया बड़ा पैटर्न

परिवहन विभाग ने जनवरी से मई के बीच प्रदेश के डीलरों द्वारा लंबित पंजीकरण आवेदनों की जांच की. इसमें पाया गया कि कई डीलरों ने समय पर दस्तावेज अपलोड नहीं किए और ग्राहकों को आरसी तक नहीं मिली. यही नहीं, कई मामलों में वाहन बिक्री के हफ्तों बाद तक पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू ही नहीं हुई थी. इस लापरवाही का सीधा असर आम ग्राहकों पर पड़ा, जिससे विभाग ने कड़ा रुख अपनाया है.

Read More: Fatehpur Bindki News: फतेहपुर में सब्र का बांध टूटा भेड़-बकरियों सहित तहसील पहुंचा भाकियू ! जानिए क्या है पूरा मामला

किन-किन जिलों के डीलरों पर गिरी गाज?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निलंबन की कार्रवाई की जद में प्रदेश के कई प्रमुख जिलों के डीलर आए हैं. इनमें लखनऊ का अरना मेगाकॉर्प प्रा. लि., बाराबंकी का बाराबंकी ऑटो सेल्स एंड सर्विस, ब्राइट टू व्हील सेल्स और कल्याण मोटर्स, सीतापुर का नरेंद्र ऑटोमोबाइल्स और अग्रवाल ऑटो सेल्स, कुशीनगर का गुप्ता ऑटो सेल्स.

Read More: Fatehpur News: फतेहपुर में भाजपा नेता पर दर्ज हुई FIR तो DGP से शिकायत ! बोले, फर्जी मुकदमे से हो रहा मानसिक उत्पीड़न

सम्भल का बदर मोटर्स, प्रतापगढ़ की जनता ट्रेडिंग कंपनी, महाराजगंज का शुभम ऑटोमोबाइल्स, रायबरेली का शक्ति ऑटो, जौनपुर का ऑटो व्हील्स, गाजीपुर का शिवा ऑटो सेल्स, रामपुर का आरएन मोटर्स, औरैया का श्याम मोटर्स, अंबेडकरनगर का जय ऑटो मोबाइल्स, मुरादाबाद का क्रॉस व्हील ऑटो, बस्ती का अपलाइफ सॉल्यूशन, प्रयागराज का सरस्वती मोटर्स और उन्नाव का विशाल मोटर्स शामिल हैं.

Read More: School Merger In UP: फतेहपुर में स्कूल मर्जर के खिलाफ फूटा गुस्सा ! ग्रामीणों ने शिक्षकों को बंधक बनाकर किया प्रदर्शन, मचा हड़कंप

50 डीलरों को और भेजा गया नोटिस

परिवहन विभाग ने सिर्फ 25 डीलरों के खिलाफ ही नहीं, बल्कि 50 अन्य वाहन डीलरों को भी कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं. इन डीलरों को पहले भी चेतावनी दी जा चुकी थी, लेकिन कोई सुधार नहीं दिखा.

विभाग का कहना है कि यदि इन डीलरों ने शीघ्र ही प्रक्रिया में सुधार नहीं किया, तो अगली कार्रवाई में उनके ट्रेड सर्टिफिकेट भी निलंबित किए जा सकते हैं. यह चेतावनी राज्य के सभी ऑटोमोबाइल डीलरों के लिए एक गंभीर संकेत है.

ट्रेड सर्टिफिकेट निलंबन का क्या मतलब है?

ट्रेड सर्टिफिकेट वाहन डीलरों के लिए एक अधिकृत लाइसेंस की तरह होता है, जिसके जरिए वे नए वाहनों की अस्थायी बिक्री, टेस्ट ड्राइव और पंजीकरण की प्रक्रिया करते हैं. इसका निलंबन मतलब है कि अब वे कोई नया वाहन न बेच सकते हैं, न पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. इसका सीधा असर उनकी बिक्री और प्रतिष्ठा दोनों पर पड़ता है. 3 जुलाई तक इन 25 डीलरों को पूरी तरह रोक के दायरे में रखा गया है.

ADVERTISEMENT

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

Jagdeep Dhankhar Resigns: भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने इन कारणों के चलते दिया इस्तीफा ! जानिए उनके बारे में Jagdeep Dhankhar Resigns: भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने इन कारणों के चलते दिया इस्तीफा ! जानिए उनके बारे में
भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने सोमवार रात अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी...
Sawan Somvar Rashifal: सावन के दूसरे सोमवार पर बरसेगी शिव कृपा ! जानिए साभी राशियों का राशिफल
Fatehpur News: फतेहपुर में 4 करोड़ की लागत से बनेगा भव्य हनुमान मंदिर ! संपत्ति बेचने वाले ही कर रहे हैं अपनी दावेदारी
Gold Silver Price Today 20 July 2025: चांदी ने बनाया नया रिकॉर्ड, सोना भी 3 दिन से चमक रहा, जानें आज के ताज़ा भाव
20 जुलाई 2025 का राशिफल: भगवान भास्कर किसकी चमकाएंगे किस्मत? किसे रहना होगा सतर्क?
Fatehpur News: फतेहपुर में चर्चित नकली नोट गिरोह के दो शातिर गिरफ्तार ! लगातार चल रही है छापेमारी, जानिए मामला
Cyber Crime In UP: फतेहपुर में साइबर हैकर्स का कहर ! व्हाट्सएप हैक कर भेज रहे फर्जी APK फाइलें, पीएम किसान और ऑफर के नाम पर हो रही ठगी

Follow Us