Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

Uttar Pradesh News: फतेहपुर के श्याम मोटर्स सहित 25 डीलरों की बिक्री पर रोक ! लापरवाही पर निलंबित हुआ ट्रेड सर्टिफिकेट

Fatehpur News In Hindi

फतेहपुर (Fatehpur) के श्याम मोटर्स (Shyam Motors) समेत उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के 25 वाहन डीलरों पर परिवहन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. पंजीकरण प्रक्रिया में लापरवाही बरतने पर इनका ट्रेड सर्टिफिकेट 3 जुलाई 2025 तक के लिए निलंबित कर दिया गया है. इस अवधि में ये डीलर कोई भी नया वाहन नहीं बेच सकेंगे.

Uttar Pradesh News: फतेहपुर के श्याम मोटर्स सहित 25 डीलरों की बिक्री पर रोक ! लापरवाही पर निलंबित हुआ ट्रेड सर्टिफिकेट
फतेहपुर सहित प्रदेश के 25 वाहन डीलरों के निलंबित हुआ ट्रेड सर्टिफिकेट (प्रतीकात्मक फोटो): Image Credit Original Source

Uttar Pradesh News: यूपी के फतेहपुर सहित 25 जिलों में संचालित प्रमुख वाहन डीलरों पर परिवहन विभाग की बड़ी कार्रवाई सामने आई है. इनमें फतेहपुर का जाना-पहचाना डीलर श्याम मोटर्स भी शामिल है. पंजीकरण प्रक्रिया में गंभीर लापरवाही बरतने और चेतावनी के बावजूद सुधार न करने पर इन सभी डीलरों के ट्रेड सर्टिफिकेट 3 जुलाई 2025 तक के लिए निलंबित कर दिए गए हैं.

श्याम मोटर्स फतेहपुर पर कार्रवाई क्यों हुई?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फतेहपुर (Fatehpur) स्थित श्याम मोटर्स (Shyam Motors) सहित 25 वाहन डीलरों के यहां विभागीय जांच में जनवरी से मई 2025 के बीच पंजीकरण आवेदनों की बड़ी संख्या में लापरवाही पाई गई.

विभाग ने पहले 21 अप्रैल और फिर 15 मई को कारण बताओ नोटिस भेजा था, लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिला. इसके बाद परिवहन आयुक्त कार्यालय ने श्याम मोटर्स सहित 25 डीलरों पर सीधे ट्रेड सर्टिफिकेट निलंबित करने का निर्णय लिया. इस सख्त कार्रवाई से प्रदेश के ऑटोमोबाइल बाजार में हलचल मच गई है.

जांच में सामने आया बड़ा पैटर्न

परिवहन विभाग ने जनवरी से मई के बीच प्रदेश के डीलरों द्वारा लंबित पंजीकरण आवेदनों की जांच की. इसमें पाया गया कि कई डीलरों ने समय पर दस्तावेज अपलोड नहीं किए और ग्राहकों को आरसी तक नहीं मिली. यही नहीं, कई मामलों में वाहन बिक्री के हफ्तों बाद तक पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू ही नहीं हुई थी. इस लापरवाही का सीधा असर आम ग्राहकों पर पड़ा, जिससे विभाग ने कड़ा रुख अपनाया है.

Read More: Jhansi News: झांसी में भूमि विवाद ने पकड़ा तूल ! लेखपालों पर गंभीर आरोप, ग्रामीणों से गाली गलौज करने का ऑडियो वायरल, डीएम से शिकायत 

किन-किन जिलों के डीलरों पर गिरी गाज?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निलंबन की कार्रवाई की जद में प्रदेश के कई प्रमुख जिलों के डीलर आए हैं. इनमें लखनऊ का अरना मेगाकॉर्प प्रा. लि., बाराबंकी का बाराबंकी ऑटो सेल्स एंड सर्विस, ब्राइट टू व्हील सेल्स और कल्याण मोटर्स, सीतापुर का नरेंद्र ऑटोमोबाइल्स और अग्रवाल ऑटो सेल्स, कुशीनगर का गुप्ता ऑटो सेल्स.

Read More: Kanpur DM CMO News: कानपुर के डीएम और CMO के बीच तनातनी ! वायरल ऑडियो में भ्रष्टाचार की चर्चाएं, प्रमुख सचिव से शिकायत

सम्भल का बदर मोटर्स, प्रतापगढ़ की जनता ट्रेडिंग कंपनी, महाराजगंज का शुभम ऑटोमोबाइल्स, रायबरेली का शक्ति ऑटो, जौनपुर का ऑटो व्हील्स, गाजीपुर का शिवा ऑटो सेल्स, रामपुर का आरएन मोटर्स, औरैया का श्याम मोटर्स, अंबेडकरनगर का जय ऑटो मोबाइल्स, मुरादाबाद का क्रॉस व्हील ऑटो, बस्ती का अपलाइफ सॉल्यूशन, प्रयागराज का सरस्वती मोटर्स और उन्नाव का विशाल मोटर्स शामिल हैं.

Read More: UP Fatehpur News: फतेहपुर में 18 करोड़ के मुआवजे की चाल ! बिना आदेश खतौनी में चढ़ाया गया नाम, लेखपाल सस्पेंड

50 डीलरों को और भेजा गया नोटिस

परिवहन विभाग ने सिर्फ 25 डीलरों के खिलाफ ही नहीं, बल्कि 50 अन्य वाहन डीलरों को भी कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं. इन डीलरों को पहले भी चेतावनी दी जा चुकी थी, लेकिन कोई सुधार नहीं दिखा.

विभाग का कहना है कि यदि इन डीलरों ने शीघ्र ही प्रक्रिया में सुधार नहीं किया, तो अगली कार्रवाई में उनके ट्रेड सर्टिफिकेट भी निलंबित किए जा सकते हैं. यह चेतावनी राज्य के सभी ऑटोमोबाइल डीलरों के लिए एक गंभीर संकेत है.

ट्रेड सर्टिफिकेट निलंबन का क्या मतलब है?

ट्रेड सर्टिफिकेट वाहन डीलरों के लिए एक अधिकृत लाइसेंस की तरह होता है, जिसके जरिए वे नए वाहनों की अस्थायी बिक्री, टेस्ट ड्राइव और पंजीकरण की प्रक्रिया करते हैं. इसका निलंबन मतलब है कि अब वे कोई नया वाहन न बेच सकते हैं, न पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. इसका सीधा असर उनकी बिक्री और प्रतिष्ठा दोनों पर पड़ता है. 3 जुलाई तक इन 25 डीलरों को पूरी तरह रोक के दायरे में रखा गया है.

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

School Closed In UP: फतेहपुर के इन विद्यालयों में बढ़ी बच्चों की छुट्टी ! शिक्षकों में इस बात से नाराजगी, जानिए कारण School Closed In UP: फतेहपुर के इन विद्यालयों में बढ़ी बच्चों की छुट्टी ! शिक्षकों में इस बात से नाराजगी, जानिए कारण
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में भीषण गर्मी को देखते हुए परिषदीय स्कूलों की छुट्टियां 30 जून तक बढ़ा दी...
UP News: डिप्टी सीएम और ब्राह्मण समाज को लेकर सपा नेता ने ऐसा क्या लिख दिया ! पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, जानिए पूरा मामला
Fatehpur News Today: फतेहपुर के साउथ सिटी में बदलाव की बयार, 40 एकड़ में बनेगा भव्य पार्क, खर्च होंगे करोड़ों
Fatehpur News: फतेहपुर के पानी में घुला ज़हर ! एनजीटी ने दिखाई सख्ती, मुख्य सचिव को दी निगरानी की जिम्मेदारी
Kanpur DM CMO News: कानपुर के डीएम और CMO के बीच तनातनी ! वायरल ऑडियो में भ्रष्टाचार की चर्चाएं, प्रमुख सचिव से शिकायत
आज किसकी चमकेगी किस्मत? 15 जून 2025 का राशिफल बता रहा है बड़ा उलटफेर, जानिए अपनी राशि का हाल
Fatehpur News: फतेहपुर में फिर गरजा बुलडोजर ! कई थानों की पुलिस के साथ लगाई गई पीएसी, जानिए क्या है वजह

Follow Us