Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

Fatehpur News: रिटायर्ड SI के खाते से ऐसे उड़ गए 5 लाख ! वाराणसी से पकड़े गए साइबर ठग

Fatehpur News: रिटायर्ड SI के खाते से ऐसे उड़ गए 5 लाख ! वाराणसी से पकड़े गए साइबर ठग
वाराणसी से पकड़े गए दो साइबर ठग: Image Credit Original Source

फतेहपुर के रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर नवाब आलम के बैंक खातों से फर्जी लिंक के जरिए 5 लाख रुपये गायब हो गए. साइबर क्राइम टीम ने वाराणसी से दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपियों ने 12 फर्जी खातों के माध्यम से 30 लाख से अधिक की ठगी का खुलासा किया.

Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में ऑनलाइन ठगी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां रिटायर्ड पुलिस सब इंस्पेक्टर के बैंक खातों से 5 लाख रुपये उड़ गए. गूगल पर बैंक लिंक खोजते समय फर्जी वेबसाइट में विवरण भरते ही रकम ट्रांसफर हो गई. वाराणसी में छापेमारी कर पुलिस ने दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया, जिन्होंने 30 लाख से अधिक की ठगी का खुलासा किया है.

फर्जी लिंक में फंसे रिटायर्ड SI, मिनटों में उड़ गए लाखों

शहर के शादीपुर खुर्द निवासी रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर नवाब आलम 24 अप्रैल 2025 को पीएनबी का लिंक खोज रहे थे. उन्हें एक फर्जी लिंक दिखाई दिया और उन्होंने उसमें अपनी सारी बैंकिंग जानकारी भर दी. कुछ ही मिनटों में उनके दो खातों से 5 लाख 5 हजार रुपये ट्रांसफर हो गए. ठगी का एहसास होते ही उन्होंने साइबर क्राइम थाने में आइटी एक्ट के तहत केस दर्ज कराया. पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर मोबाइल नंबर ट्रेस किया.

वाराणसी के टेंगरा मोड़ से धर दबोचे गए दोनों साइबर ठग

साइबर क्राइम इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह और एसआई रणधीर सिंह ने मोबाइल लोकेशन ट्रेस की, जो वाराणसी के रामनगर क्षेत्र में मिली. गुरुवार शाम टीम ने टेंगरा मोड़ बाईपास पर छापा मारकर दो ठगों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपियों की पहचान मीरजापुर के प्रिंस पटेल और सोनभद्र के मुनाल यादव के रूप में हुई. पुलिस ने इनके पास से दो एंड्रॉयड मोबाइल और 10 हजार रुपये बरामद किए. दोनों वाराणसी में किराए का कमरा लेकर साइबर ठगी चला रहे थे.

12 बैंक खातों में घूम चुका है 30 लाख से अधिक

पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि वे धनबाद निवासी सरगना शराफत के लिए काम करते हैं. वे पिछले एक साल से विभिन्न बैंकों में फर्जी खाते खुलवाकर उनमें ठगी की रकम ट्रांसफर कर रहे थे. अब तक 12 खातों में 30 लाख रुपये से अधिक की रकम घूम चुकी है. एक खाते में ही 15 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. गिरोह के सदस्य लोगों को शेयर ट्रेडिंग का झांसा देकर पासबुक, एटीएम और सिम कार्ड हासिल करते थे.

Read More: उत्तर प्रदेश में बेटियों के लिए खुशखबरी: शादी अनुदान योजना का दायरा बढ़ेगा, अब तीन लाख आय वाले परिवारों को भी मिलेगा लाभ

पढ़ाई में सामान्य लेकिन ठगी में माहिर निकले आरोपी

इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी प्रिंस इंटर पास और आईटीआई कर रहा है, जबकि मुनाल यादव भी इंटरमीडिएट पास है. साधारण शिक्षा और कम उम्र होने के बावजूद दोनों साइबर ठगी के तकनीकी तरीकों में माहिर निकले. इन्हें गिरोह ने आर्थिक लाभ का लालच देकर इस काम में जोड़ा था. दोनों डिजिटल लिंक बनाकर देशभर के लोगों को अपना शिकार बना रहे थे.

Read More: Fatehpur News: फतेहपुर में गूंजी गणेश शंकर विद्यार्थी की विचारधारा ! सच की कलम उठाने वाले उस वीर पत्रकार को दी गई श्रद्धांजलि

फर्जी बैंक लिंक से डेटा चोरी कर यूजर्स को करते थे कंगाल

जांच में पता चला कि ये ठग गूगल पर बैंक और अन्य वित्तीय सेवाओं से जुड़े फर्जी लिंक डालते थे. जैसे ही कोई मोबाइल यूजर लिंक खोलता था, उसका बैंक विवरण, ओटीपी, एटीएम नंबर और आधार संबंधित जानकारी सीधे ठगों तक पहुंच जाती थी. आरोपी उसी डेटा का उपयोग कर खातों से लाखों रुपये निकाल लेते थे. पुलिस अब इनके व्हाट्सऐप डेटा के लिए मेटा से संपर्क कर रही है, जिससे पूरे गिरोह का नेटवर्क उजागर हो सके.

Read More: Fatehpur News: फतेहपुर मंदिर मक़बरा विवाद ! देव दीपावली में सड़क पर महिलाओं ने की पूजा, एक नामजद सहित 21 पर मुकदमा

Latest News

Fatehpur News: फतेहपुर में सामाजिक सेवा बनाम प्रतिष्ठा की जंग ! रक्तदान शिवरों को लेकर संस्थाओं के बीच टकराव Fatehpur News: फतेहपुर में सामाजिक सेवा बनाम प्रतिष्ठा की जंग ! रक्तदान शिवरों को लेकर संस्थाओं के बीच टकराव
फतेहपुर में रक्तदान शिविरों को लेकर सामाजिक संस्था सर्वफॉर ह्यूमेनिटी, इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी के बीच गंभीर आरोप-प्रत्यारोप सामने आए...
UP News: यूपी रोडवेज में बंपर भर्ती ! आठवीं पास बनेंगे बस ड्राइवर, इस तारीख को लग रहा है रोजगार मेला
Gold Silver Rate In India Today: टूटे सोने और चांदी के रिकॉर्ड, जानें 19 जनवरी 2026 को आपके शहर में क्या हैं ताजा दाम
Indore Odi News: पहली दफा न्यूजीलैंड ने भारत में जीती एकदिवसीय सीरीज़ ! नहीं काम आया विराट का शतक
Murder In UP: दो महिलाओं के समलैंगिक इश्क ने पति की कर दी हत्या, चार बच्चों की मां कैसे बनी कातिल
आज का राशिफल 19 जनवरी 2025: भगवान भोलेनाथ की कृपा से बनेंगे बिगड़े काम, कुछ राशियों को रहना है सावधान
Weather Update In India: उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में बारिश का अलर्ट ! कड़ाके की ठंड से जनजीवन होगा प्रभावित

Follow Us