Fatehpur News Today: फतेहपुर के इन रूटों में 54 घंटे बंद रहेंगे वाहन ! डीएम ने इस लिए लगाया प्रतिबंध
Fatehpur News In Hindi
फतेहपुर (Fatehpur) से लखनऊ (Lucknow) में आयोजित नागरिक पुलिस भर्ती (Police Bharti) नियुक्ति कार्यक्रम के लिए वाहन भेजे जाएंगे. इसके चलते 14 जून दोपहर 2 बजे से 16 जून रात 8 बजे तक रूट डायवर्जन लागू रहेगा. इस दौरान बालू, गिट्टी और मौरंग के ट्रकों की आवाजाही पर पूरी तरह रोक रहेगी.

Fatehpur News Today: फतेहपुर जिले से उत्तर प्रदेश पुलिस की सीधी भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र लेने लखनऊ (Lucknow) भेजा जाएगा. 15 जून को राजधानी के डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम के लिए जिलों से विशेष वाहन रवाना होंगे. इसी वजह से जिला प्रशासन ने यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए 54 घंटे का रूट डायवर्जन लागू कर दिया है, जिसमें बालू और गिट्टी के ट्रकों पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है.
15 जून को लखनऊ में होगा नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) पुलिस विभाग की आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती-2023 के तहत चयनित 60,244 अभ्यर्थियों को 15 जून को लखनऊ में नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे. यह कार्यक्रम डिफेंस एक्सपो ग्राउंड, वृंदावन योजना में आयोजित होगा.
इसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) समेत कई उच्च अधिकारी मौजूद रहेंगे. इस समारोह में फतेहपुर समेत आसपास के जनपदों के हजारों अभ्यर्थी शामिल होंगे, जिन्हें वहां तक लाने के लिए जिलों से बड़े पैमाने पर वाहन भेजे जा रहे हैं.
फतेहपुर से निकलेंगे चित्रकूट, महोबा, बांदा, हमीरपुर के वाहन
डीएम रविंद्र कुमार सिंह (IAS Ravinder Singh) ने बताया कि बसों के सुगम संचालन और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस और खनिज विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं. साथ ही, रूट डायवर्जन भी लागू कर दिया गया है ताकि वाहनों को किसी प्रकार की बाधा न हो.
54 घंटे तक रहेगा रूट डायवर्जन, भारी वाहनों पर रोक
जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देश के मुताबिक, रूट डायवर्जन 14 जून दोपहर 2 बजे से प्रभावी होगा और 16 जून की रात 8 बजे तक लागू रहेगा. इस दौरान औगासी से फतेहपुर, दतौली से बहुआ और राधानगर होते हुए असनी तक के मार्ग पर किसी भी तरह के भारी खनन ट्रकों की आवाजाही नहीं हो सकेगी. विशेष रूप से बालू, गिट्टी और मौरंग लदे ट्रकों के संचालन पर पूरी तरह रोक रहेगी.
खनिज निकासी और परिवहन पूरी तरह प्रतिबंधित
इस अवधि में जिले के सभी उपखंड क्षेत्रों से उप खनिजों की निकासी और परिवहन पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है. जिला खनन अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी दशा में बालू, मौरंग और गिट्टी के ट्रक न चलने पाए. आदेश के उल्लंघन पर संबंधित वाहन मालिकों और चालकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस आदेश का मकसद चयनित अभ्यर्थियों की आवाजाही को बिना किसी रुकावट के सुनिश्चित करना है.
नियुक्ति कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी भी रहेंगे मौजूद
15 जून को आयोजित होने वाले इस नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं चयनित अभ्यर्थियों को संबोधित करेंगे. यह पहली बार है जब प्रदेश स्तर पर इतनी बड़ी संख्या में पुलिस अभ्यर्थियों को एक साथ नियुक्ति पत्र दिए जा रहे हैं.
इसी को लेकर सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है. शासन ने सभी जिलों को इस कार्यक्रम को सुचारु और व्यवस्थित बनाने के निर्देश जारी किए हैं.