साध्वी निरंजन ज्योति को लेकर क्यों गरमाई सियासत ! क्या सजेगा प्रदेश का ताज, नड्डा से मुलाकात ने बढ़ाई चर्चा
फतेहपुर की पूर्व सांसद और पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति की भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद यूपी के नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. संगठन में उनकी मजबूत पकड़ और पिछड़े वर्ग में प्रभाव को देखते हुए उन्हें अहम जिम्मेदारी मिलने के कयास राजनीतिक हलकों में दौर बना रहे हैं.
Sadhvi Niranjan Jyoti News: फतेहपुर की पूर्व सांसद साध्वी निरंजन ज्योति की जेपी नड्डा से मुलाकात ने उत्तर प्रदेश की राजनीति में बड़ा राजनीतिक भूचाल खड़ा कर दिया है. प्रदेश नेतृत्व में बदलाव की चर्चा के बीच साध्वी का दिल्ली बुलावा कई नए संकेत पैदा कर रहा है. संगठन में उनकी लोकप्रियता, हिंदू चेहरे के रूप में पहचान और पिछड़े वर्ग में पकड़ को देखते हुए राजनीतिक गलियारों में यह सवाल जोर पकड़ रहा है कि क्या साध्वी को प्रदेश अध्यक्ष का ताज मिलने वाला है.
नड्डा से मुलाकात ने बढ़ाई सियासी हलचल, प्रदेश नेतृत्व में बड़े फैसले की सुगबुगाहट

पार्टी सूत्रों के अनुसार संगठन में बड़े बदलाव की तैयारी चल रही है. साध्वी की सक्रियता, तेज तर्रार छवि और कार्यकर्ताओं के बीच मजबूत पकड़ उन्हें इस रेस में एक मजबूत दावेदार बनाती है. राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि यह साधारण शिष्टाचार भेंट नहीं, बल्कि संभावित फैसले का संकेत भी हो सकती है.
पिछड़े वर्ग का प्रतिनिधित्व और हिंदू चेहरे के रूप में बढ़त
उनकी सादगी, जमीनी पकड़ और हिंदुत्व आधारित छवि उन्हें संगठन के लिए उपयुक्त विकल्प बनाती है. भाजपा की रणनीति में एक ऐसे चेहरें की जरूरत है जो संगठनात्मक ढांचे को मजबूती देने के साथ विपक्षी पीडीए गठबंधन के प्रभाव को भी चुनौती दे सके.
बिहार चुनाव में मिली अहम जिम्मेदारियों से बढ़ा कद
हालिया बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान साध्वी निरंजन ज्योति स्टार प्रचारक रहीं और प्रचंड विजय के बाद विधायक दल के नेता चयन में सहपर्यवेक्षक की जिम्मेदारी भी निभाई. इससे पार्टी में उनका कद और बढ़ा है.
संगठनात्मक जानकार बताते हैं कि बिहार में स्वजातीय वोटरों के बीच साध्वी की पकड़ मजबूत रही है, जिसने भाजपा को क्षेत्र में अतिरिक्त राजनीतिक लाभ दिलाया. यही कारण है कि यूपी संगठन भी उन्हें व्यापक सामाजिक प्रतिनिधित्व के तौर पर देख रहा है, जो प्रदेश स्तर पर बड़ा संदेश दे सकता है.
फतेहपुर से उभरकर बनी मजबूत नेता, कार्यकर्ताओं का भरोसा
जिले की सांसद के रूप में साध्वी निरंजन ज्योति का राजनीतिक सफर हमेशा चर्चा में रहा है. उनके कार्यकाल में विकास कार्यों के साथ-साथ संगठनात्मक सक्रियता ने उन्हें कार्यकर्ताओं के बीच लोकप्रिय नेता बनाया. उनका सरल स्वभाव, जनता से सीधा संवाद और सख्त प्रशासनिक छवि उन्हें आज भी पार्टी के लिए एक सशक्त विकल्प बनाती है. यही कारण है कि उनके प्रदेश अध्यक्ष बनने की संभावना को संगठन के भीतर भी गंभीरता से देखा जा रहा है.
साध्वी ने कहा- यह सिर्फ शिष्टाचार मुलाकात
हालांकि प्रदेश भर में चर्चाओं का दौर लगातार जारी है, लेकिन साध्वी निरंजन ज्योति ने इन अटकलों पर संयमित प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नड्डा से मुलाकात केवल शिष्टाचार थी. उन्होंने खुद को पार्टी का साधारण कार्यकर्ता बताते हुए कहा कि संगठन जो भी दायित्व देगा, उसे पूरी निष्ठा से निभाएंगी. इसके बावजूद राजनीतिक गलियारों में यह मुलाकात आने वाले दिनों में बड़े फैसले की आहट के रूप में देखी जा रही है.
