
Fatehpur Board Exam 2026: 18 फरवरी से यूपी बोर्ड परीक्षा, फतेहपुर में 117 सेंटर फाइनल, 66,429 छात्र होंगे शामिल
यूपी बोर्ड परीक्षा 2026 का बिगुल 18 फरवरी से बजने जा रहा है. फतेहपुर जिले में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए 117 परीक्षा केंद्र फाइनल किए गए हैं. इस बार कुल 66,429 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे.
Fatehpur Board Exam 2026: माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा घोषित बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार जनपद फतेहपुर में 18 फरवरी 2026 से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं शुरू होंगी. परीक्षा को नकलविहीन और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए इस बार जिले में 117 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. शिक्षा विभाग ने केंद्रों के अंतिम निर्धारण के साथ तैयारियां तेज कर दी हैं.
109 से 117 तक कैसे पहुंचे परीक्षा केंद्र, जानिए पूरी प्रक्रिया

इन आपत्तियों का गहन परीक्षण किया गया और नियमों के अनुरूप जिन विद्यालयों की आपत्तियां सही पाई गईं, उन्हें सूची में शामिल किया गया. इसके बाद आठ नए परीक्षा केंद्र जोड़े गए और केंद्रों की अंतिम संख्या 117 हो गई. जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार के अनुसार यह पूरी प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ बोर्ड के सॉफ्टवेयर के जरिए की गई है, ताकि किसी भी प्रकार की शिकायत या विवाद की गुंजाइश न रहे.
DIOS ने दी जानकारी, पोर्टल पर उपलब्ध है पूरी सूची

उन्होंने कहा कि केंद्र निर्धारण में भौगोलिक स्थिति, छात्र संख्या, विद्यालय की सुविधाएं और पिछले वर्षों का रिकॉर्ड जैसे कई मानकों को ध्यान में रखा गया है. शिक्षा विभाग का उद्देश्य है कि परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो सके. इसके लिए केंद्र व्यवस्थापकों और कक्ष निरीक्षकों के चयन की प्रक्रिया भी जल्द पूरी की जाएगी.
66,429 परीक्षार्थियों का होगा इम्तिहान, हाईस्कूल में सबसे ज्यादा छात्र
यूपी बोर्ड परीक्षा 2026 में जिले से कुल 66,429 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. इनमें हाईस्कूल के 36,698 छात्र-छात्राएं शामिल हैं, जबकि इंटरमीडिएट में 29,731 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. आंकड़ों पर नजर डालें तो हाईस्कूल में छात्रों की संख्या इंटर की तुलना में अधिक है.
शिक्षा विभाग के अनुसार छात्र संख्या भले ही पिछले वर्ष के मुकाबले थोड़ी कम हो, लेकिन परीक्षा की गंभीरता और पारदर्शिता को देखते हुए केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई है. इससे प्रत्येक केंद्र पर परीक्षार्थियों का दबाव कम रहेगा और व्यवस्थाएं बेहतर ढंग से की जा सकेंगी.
पिछले वर्ष से कम हुए परीक्षार्थी, फिर भी बढ़ाए गए केंद्र
पिछले शैक्षिक सत्र की बात करें तो फतेहपुर जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 67,035 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. उस समय हाईस्कूल में 34,696 और इंटरमीडिएट में 32,339 छात्र शामिल हुए थे. तब जिले में कुल 105 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.
इस वर्ष परीक्षार्थियों की संख्या में 606 की कमी आई है, इसके बावजूद परीक्षा केंद्रों की संख्या 12 बढ़ाकर 117 कर दी गई है. इसका मुख्य उद्देश्य नकल पर पूरी तरह अंकुश लगाना और परीक्षा को अधिक सुव्यवस्थित बनाना है. प्रशासन का मानना है कि कम भीड़ वाले केंद्रों पर निगरानी और नियंत्रण ज्यादा प्रभावी रहता है.
18 फरवरी से शुरू होंगी परीक्षाएं, प्रशासन अलर्ट मोड में
परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची जारी होते ही शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. 18 फरवरी 2026 से जिले के सभी 117 परीक्षा केंद्रों पर एक साथ बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन होगा. सुरक्षा व्यवस्था, प्रश्नपत्रों की गोपनीयता, सीसीटीवी निगरानी और उड़नदस्तों की तैनाती जैसी व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. प्रशासन ने साफ संकेत दिए हैं कि नकल या अनुचित साधनों का प्रयोग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
