Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

UP Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में पत्रकार दिलीप सैनी की हत्या ! साथी की हालत गंभीर,15 पर एफआईआर

UP Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में पत्रकार दिलीप सैनी की हत्या ! साथी की हालत गंभीर,15 पर एफआईआर
फतेहपुर में पत्रकार दिलीप सैनी की हत्या (बाएं दिलीप सैनी) दाएं डीएम रविंद्र सिंह परिजनों के साथ: Image Credit Original Source

Fatehpur News In Hindi

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) में बीती रात पत्रकार दिलीप सैनी (Journalist Dilip Saini ANI) की उनके यार्ड में हमला बोलते हुए करीब 15 लोगों ने मौत के घाट उतार दिया. उनके साथी की हालत अभी भी गंभीर है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए चार को हिरासत में ले लिया है.

UP Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में एक न्यूज़ एजेंसी के लिए अपनी सेवाएं दे रहे पत्रकार दिलीप सैनी (journalist Dilip Saini ANI) की बुधवार देर रात उनके यार्ड में घुसकर हमलावरों ने हत्या कर दी.

बताया जा रहा है कि बीच बचाव कर रहे साथी शाहिद खान को भी घायल कर दिया जिसका इलाज कानपुर के हैलेट में किया जा रहा है. बताया जा रहा है हमला करने वाले आरोपी फायर करते हुए मौके से फरार हो गए. पुलिस ने 9 नामजद सहित 15 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है. 

फतेहपुर में पत्रकार दिलीप सैनी की हत्या

फतेहपुर के सदर कोतवाली (Sadar Kotwali) क्षेत्र के चक बिसौली निवासी दिलीप सैनी (journalist Dilip Saini) एक न्यूज़ एजेंसी के पत्रकार थे. पत्नी मनोरमा लखनऊ में यूपी पुलिस में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत हैं जिसके चलते दिलीप ने राजाजीपुरम में निवास बना रखा था. जानकारी के मुताबिक बीती रात दिलीप बिसौली भिटौरा रोड के अपने यार्ड पहुंचे उनके साथ भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष शाहिद गया था.

यार्ड में रसोइया हर्षित और अदनान भी मौजूद थे. बताया जा रहा है कि रात करीब 12 बजे के आसपास आलोक तिवारी उसका भाई अन्नू तिवारी, विपिन पटेल, बबलू पटेल, चिक्कन, जांटी, अंकित तिवारी, सुभाष पांडेय, लेखपाल सुनील राणा सहित छः अन्य लोग यार्ड पहुंचे और जबरन गेट खुलवाकर गली गलौज करते हुए ताबड़तोड़ हमला करने लगे.

Read More: डिप्टी CM बृजेश पाठक का बड़ा एक्शन: 7 डॉक्टर बर्खास्त, कई अधिकारियों पर विभागीय कार्रवाई

बीच बचाव करने पर शाहिद के ऊपर भी हमला किया. जानकारी के मुताबिक रसोईया हर्षित को पीटते हुए एक कमरे में बंद कर दिया वहीं करीब 15 लोगों द्वारा हथियार चाकू सरिया से हमला करते देखते हुए अदनान यार्ड में छिपकर सबकुछ देखता रहा.

Read More: यूपी में फिर बदलेगा मौसम: इस तारीख़ तक भारी बारिश का अलर्ट, जानिए IMD के अनुसार क्या फिर सक्रिय हो रहा मानसून

दिलीप पर पहले चाकू से हमला किया गया तो वह भागा तो फायरिंग की गई लेकिन गोली नहीं लगी फिर दौड़ाकर घेर कर चाकुओं से कई बार किए साथ ही सरिया से सिर और बदन को घायल कर फरार हो गए. 

Read More: यूपी में शिक्षक सम्मान की बड़ी घोषणा: फतेहपुर समेत प्रदेश के 66 शिक्षकों को मिलेगा राज्य अध्यापक पुरस्कार

शाम को नर्सिंग होम में हुआ था विवाद, देर रात हत्या

पत्रकार दिलीप सैनी (journalist Dilip Saini) की हत्या के पीछे देर शाम शहर के शांतिनगर स्थित एक नर्सिंग होम के विवाद को देखा जा रहा है. बताया जा रहा है कि आरोपी रंगदारी वसूलने के लिए बुधवार को 7 से 8 के बीच पहुंचे थे. संचालक प्रकाश ने जब मना किया तो धमकी देते हुए हंगामा किया.

जानकारी के मुताबिक संचालक ने परिचित पत्रकार दिलीप सैनी को फोन कर जानकारी दी. आरोपियों से भी दिलीप पहले से परिचित थे. मौके पर पहुंचने पर दिलीप ने आरोपियों से ऐसा करने के लिए मना किया और समझाते रहे लेकिन ना मानने पर संचालक ने पुलिस को फोन कर दिया. बताया जा रहा है कि पुलिस के पहुंचने पर दिलीप सैनी ने पुलिस के सामने ही दोनों लोगों में समझौता भी करा दिया फिर वहां से निकल कर अपने यार्ड आ गए.

जानकारों की माने तो उसके कुछ समय बाद आलोक तिवारी कुछ साथियों के साथ यार्ड पहुंचा था लेकिन यार्ड का गेट ना खुलने से लौट आया लेकिन रात करीब 12 बजे वह 14 साथियों के साथ धारदार हथियार लेकर यार्ड पहुंचा और जबरन गेट खुलवाकर हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि घटना के बाद मौजूद लोगों ने नर्सिंग होम संचालक को फोन कर जानकारी दी.

प्रकाश मौके पर पहुंचा और दिलीप और शाहिद को अपने अस्पताल ले गया. हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल भेजा गया. बताया जा रहा है कि जिला अस्पताल में सूचना पर पुलिस भी पहुंची और शाहिद से बयान भी लिए फिर दोनों को कानपुर रैफर कर दिया. जानकारी के मुताबिक रास्ते में ही दिलीप ने दम तोड़ दिया. हैलेट पहुंचने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया वहीं शाहिद का इलाज एक प्राइवेट अस्पताल में जारी है. इस हत्या के पीछे अभी तक प्रापर्टी विवाद की बात सामने आ रही है. 

पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने किया हंगामा, भिटौरा रोड जाम 

दिलीप सैनी की देर रात मौत होने के बाद गुरुवार को फतेहपुर में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया गया. एंबुलेंस से परिजनों के साथ शव गांव ले जाते समय भिटौरा बाईपास पर गाड़ी रोक कर परिजन और जान पहचान के लोगों ने करीब साढ़े 11 बजे हंगामा शुरू कर दिया.

बताया जा रहा है कि पूरा बाईपास ब्लॉक कर दिया गया था. एक गाड़ी पीएसी के साथ कई थानों की पुलिस मौके पर मौजूद रही. परिजनों को समझाने का प्रयास किया गया लेकिन वो अपनी जिद पर अड़े रहे.

नौकरी एक करोड़ मुआवजा, आरोपियों को फांसी और घर पर चले बुलडोजर

फतेहपुर के भिटौरा बाईपास में परिजनों के साथ करीब एक सैकड़ा लोगों ने सड़क जाम कर घंटों अपनी मांग पर अड़े रहे. परिजनों का रोरो कर बुरा हाल रहा. भारी पुलिस बल की मौजूदगी में बड़ी संख्या में पत्रकारों की भी मौजूदगी रही.

जिला पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सिंह भदौरिया ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है. परिजनों के हंगामे के बीच पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी रविंद्र सिंह मौके पर पहुंचे.

बताया जा रहा है कि परिजनों ने एक नौकरी, एक करोड़ मुआवजा के साथ आरोपियों को फांसी देने के साथ बुलडोजर से ध्वस्तीकरण की मांग की है. अधिकारियों ने न्यायोचित बात करते हुए समझाकर परिजनों से न्याय की बात कही है. बताया जा रहा है कि दोपहर बाद पत्रकार दिलीप सैनी (journalist Dilip Saini) का अंतिम संस्कार कर दिया गया. 

9 नामजद सहित 15 पर दर्ज हुई एफआईआर 

आरोपी आलोक तिवारी उसका भाई अन्नू तिवारी, विपिन पटेल, बबलू पटेल, चिक्कन, जांटी, अंकित तिवारी, सुभाष पांडेय, लेखपाल सुनील राणा सहित 5 से 6 अज्ञात लोगों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.

पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल (IPS Dhawal Jaiswal) ने जानकारी देते हुए कहा कि दिलीप सैनी की चाकूओं से हमला कर हत्या की गई है. मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी. वहीं  जानकारी के मुताबिक पुलिस ने आरोपी लेखपाल सुनील राणा और बबलू के साथ दो अन्य को भी गिरफ्तार कर लिया है साथ ही मामले की गहनता से जांच करते हुए अन्य की धड़पकड़ के लिए जुटी हुई है

Latest News

UPPCL बिजली बिल राहत योजना 2025: बकाएदारों के लिए बड़ी खबर, मिलेगी 100% ब्याज माफी और 25% छूट UPPCL बिजली बिल राहत योजना 2025: बकाएदारों के लिए बड़ी खबर, मिलेगी 100% ब्याज माफी और 25% छूट
उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने राज्य के बकाएदार बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत की घोषणा की है....
आज का राशिफल 12 नवंबर 2025: मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन–जानें क्या कहता है दैनिक भाग्यफल
Fatehpur News: फतेहपुर में श्री अन्न रेसीपी प्रतियोगिता और तिलहन मेला सम्पन्न, चौहान स्वीट्स को मिला पहला स्थान
Accident In Fatehpur: फतेहपुर में भीषण सड़क हादसा ! ट्रक की टक्कर से दो युवकों की मौत, तीसरा गंभीर, परिवारों में मचा कोहराम
आज का राशिफल 11 नवंबर 2025: सिंह और कन्या राशि वालों की चमकेगी किस्मत, वृषभ को मिलेगा धन लाभ, लेकिन मीन रहें सावधान
Delhi Red Fort Blast: तेज धमाके से दहल उठी दिल्ली ! अब तक 10 लोगों की मौत 30 से अधिक घायल, पूरे देश में हाई अलर्ट
Fatehpur News: जब बेटे की मौत सुनते ही जननी ने दिया बेटी को जन्म ! किस्मत का वो मोड़ जिसने रुला कर हंसाया

Follow Us