IPS Dhawal Jaiswal: फतेहपुर एसपी धवल जायसवाल के शख्त तेवर से खलबली ! एक दारोगा सस्पेंड, चौकी प्रभारी कांस्टेबल लाइन हाजिर

Fatehpur News In Hindi
On
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) में एसपी धवल जायसवाल (IPS Dhawal Jaiswal) के शख्त तेवर से महकमें में खलबली मच गई. एक दारोगा को सस्पेंड कर दिया वहीं चौकी प्रभारी सहित कांस्टेबल पर गाज गिर गई और लाइन भेज दिया गया.
IPS Dhawal Jaiswal: यूपी (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) में लापरवाह पुलिस कर्मियों पर एसपी धवल जायसवाल की गाज गिरनी शुरू हो गई है. बेहतर कानून व्यवस्था और जनता के सरोकार से जुड़े धवल अपने कामों के लिए हमेशा जाने जाते हैं.

थरियांव में गिरी गाज हरिहरगंज हुआ लाइन हाजिर
फतेहपुर (Fatehpur) के एसपी धवल जायसवाल (IPS Dhawal Jaiswal) ने थरियांव थाने (Thariaon Thana) में तैनात दारोगा राजेश यादव को सस्पेंड कर दिया. बताया जा रहा है कि सब इंस्पेक्टर ने थाने में किसी से अभद्रता की थी जिसकी शिकायत धवल जायसवाल से की गई थी.
धवल जायसवाल के रडार में कई, महकमें में मचा हड़कंप
थरियांव और हरिहरगंज में हुई कार्रवाई के चलते महकमें में हड़कंप मचा हुआ है. माना जा रहा है कि अभी यह बानगी है. एसपी लगातार अपने मातहतो पर वक्र दृष्टि जमाए हुए हैं. सूत्रों की माने तो कई पुलिस कर्मी उनके रडार पर हैं जिनपर कभी भी कार्रवाई की जा सकती है.
Related Posts
Latest News
15 Sep 2025 01:36:29
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में हथगाम थाना क्षेत्र के एक मेडिकल स्टोर से दिनदहाड़े 10 हजार रुपये चोरी हो...