Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

ADVERTISEMENT

Fatehpur UP News: फतेहपुर में पकड़ा गया अंतर्जनपदीय टप्पेबाज गैंग ! काली बुलेरो से ज्वैलरी शॉप को करते थे टार्गेट

Fatehpur News In Hindi

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) में पुलिस ने ऐसे शातिर अंतर्जनपदीय गैंग को पकड़ा है जो टप्पेबाजी करते हुए लोगों को चूना लगाता था. घटना जहानाबाद थाना क्षेत्र की है जबकि शातिरों का यह गैंग हरदोई (Hardoi) का रहने वाला है.

Fatehpur UP News: फतेहपुर में पकड़ा गया अंतर्जनपदीय टप्पेबाज गैंग ! काली बुलेरो से ज्वैलरी शॉप को करते थे टार्गेट
फतेहपुर पुलिस ने पकड़ा अंतर्जनपदीय टप्पेबाज गैंग : Image Credit Original Source
ADVERTISEMENT

फतेहपुर पुलिस ने टप्पेबाजी करने वाले शातिरों को पकड़ा 

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की फतेहपुर (Fatehpur) पुलिस की गिरफ्त में एक ऐसा अंतर्जनपदीय गैंग हत्थे चढ़ा है जो टप्पेबाजी करते हुए लोगों के जेवरात लूट लेता था. ताज़ा मामला जहानाबाद (Jahanabad) थाना क्षेत्र का है जहां पिछले 10 अप्रैल को ज्वैलरी शॉप को टप्पेबाजों ने शिकार बनाया था. पुलिस पांच शातिरों को गिरफ्तार किया है जिनमें दो महिलाएं हैं जबकि एक महिला अभी भी फरार है. पुलिस के मुताबिक सभी टप्पेबाज जनपद हरदोई (Hardoi) के रहने वाले हैं.

काली बुलेरों में सवार शातिर ज्वैलरी शॉप को करते थे टार्गेट 

फतेहपुर के जहानाबाद कस्बे में बीते 10 अप्रैल को मनोज कुमार की ज्वैलरी की दुकान से टप्पेबाजी करते हुए सोने के आभूषण चोरी हुए थे. सूचना पर पहुंची ने मामला दर्ज करते हुए शातिरों को पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी और सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों से आरोपियों को पकड़ने में जुट गई.

जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले सारे शातिर फिर से कस्बे में किसी ज्वैलरी शॉप को टार्गेट करने आए थे तभी मुखविर की सूचना पर पुलिस ने इस गैंग को पकड़ लिया. जबकि एक महिला आरोपी रिंकी शुक्ला पत्नी शिवपूजन शुक्ला निवासी नयापुरवा थाना बेनीगंज जनपद हरदोई पुलिस को चकमा देते हुए फरार हो गई.

एएसपी विजय शंकर मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि यह एक अंतर्जनपदीय शातिर गैंग है जो टप्पेबाजी करते हुए ज्वैलर्स को टार्गेट करता था. उन्होंने कहा कि ये सारे आरोपी दो गुटों में बंट कर घटना को अंजाम देते थे. एक गुट ज्वैलरी की दुकान में पहले पहुंच कर सोने चांदी के जेवरात देखने के बहाने निकलवाता था और दूसरा ग्रुप दुकान में आने के बाद दुकानदार का ध्यान भटकाता था उसी समय पहला ग्रुप नकली जेवरातों से अदला बदली कर देता था.

Read More: Fatehpur Rain News: फतेहपुर में 10 मिनट की तेज बारिश ने खोल दी नगर पालिका की पोल, जलभराव से तबाह हुए मोहल्ले

एएसपी ने कहा कि जहानाबाद कस्बे में ये शातिर काली बुलेरो से आए थे और घटना को अंजाम दिया था जिसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर गैंग को गिरफ्तार करते हुए सामान को बरामद किया है.

Read More: Fatehpur Murder News: फतेहपुर में बुजुर्ग की पीट-पीट कर नृशंस हत्था ! वजह CCTV से जुड़ी है, जानिए वारदात

हरदोई के इस गैंग के नाम कई जनपदों में हैं मुकदमें 

फतेहपुर में टप्पेबाजी करने वाला शातिर गैंग जनपद हरदोई का रहने वाला है. पुलिस ने जब इस गैंग का खुलासा किया तो जानकारी हुई की इसने एक साल पहले फतेहपुर के चांदपुर थाने में भी टप्पेबाजी की थी. इस अंतर्जनपदीय गैंग के सदस्यों पर हरदोई, लखनऊ, कानपुर, उन्नाव, बाराबंकी समेत कई जनपदों में आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं. गैंग के सदस्यों के नाम हैं... 

Read More: उत्तर प्रदेश में शिक्षा क्रांति: 39 जिलों में बन रहे अत्याधुनिक मुख्यमंत्री कंपोजिट विद्यालय, हर जिले को मिलेगा मॉडल स्कूल

  • ऋषि शुक्ला (24) पुत्र विष्णु शुक्ला निवासी नयापुरवा थाना बेनीगंज जनपद हरदोई
  • शिवम दुवे (21) पुत्र रामदत्त दुवे निवासी नयापुरवा थाना बेनीगंज जनपद हरदोई
  • शोभित दुवे (23) पुत्र राकेश दुवे निवासी भगवंत नगर थाना मल्लावां जनपद हरदोई
  • छुन्ना तिवारी (40) उर्फ उमा तिवारी पत्नी रतीन्द्र तिवारी नयापुरवा थाना बेनीगंज जनपद हरदोई
  • ऊषा दुवे (47) पत्नी राकेश दुवे निवासी भगवंत नगर थाना मल्लावां जनपद हरदोई
  • रिंकी शुक्ला पत्नी शिवपूजन शुक्ला निवासी नयापुरवा थाना बेनीगंज जनपद हरदोई (फरार)
फरार रिंकी शुक्ला का है बड़ा आपराधिक इतिहास 

फतेहपुर के जहानाबाद में हुई टप्पेबाजी के बाद जब पुलिस ने अपराधियों की कुंडली खंगाली तो पता चला कि इसके खिलाफ दर्जनों मुकदमें दर्ज हैं. फरार रिंकी शुक्ला के खिलाफ अलग-अलग जनपदों में सर्वाधिक एफआईआर दर्ज हैं 

  1. मु0अ0सं0 629/20 धारा 41,411 भादवि थाना बेनीगंज जनपद हरदोई
  2.  मु0अ0सं0 596/22 धारा- 323/504/506 भादवि थाना बेनीगंज जनपद हरदोई 
  3. मु0अ0सं0 115/21 धारा 323/504/506 भादवि थाना बेनीगंज जनपद हरदोई
  4. मु0अ0सं0 114/24 धारा-323/504/506 भादवि थाना बेनीगंज जनपद हरदोई
  5. मु0अ0सं0 110/21 धारा-380/411 भादवि थाना गोमती नगर विस्तार जनपद लखनऊ
  6. मु0अ0सं0 112/21 धारा-380/411 भादवि थाना गोमती नगर विस्तार जनपद लखनऊ
  7. मु0अ0सं0 446/17 धारा 379/411 भादवि थाना कमालगंज जनपद फतेहगढ़
  8. मु0अ0सं0 377/22 धारा- 380/411 भादवि थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी
  9. मु0अ0सं0 551/21 धारा-379/411 भादवि थाना मड़ियावा जनपद लखनऊ
ADVERTISEMENT

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

आज का राशिफल 6 जुलाई 2025: रविवार को इन 4 राशियों की चमकेगी किस्मत, मिलेगी बड़ी खुशखबरी आज का राशिफल 6 जुलाई 2025: रविवार को इन 4 राशियों की चमकेगी किस्मत, मिलेगी बड़ी खुशखबरी
रविवार, 6 जुलाई 2025 को ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति कई राशियों के लिए शुभ संकेत दे रही है. खासतौर पर सिंह,...
Fatehpur News: फतेहपुर में समाधान दिवस पर पेट्रोल लेकर पहुंचा युवक ! 35 साल से जमीन पर कब्जा, नहीं मिला इंसाफ
PNB Scam Nirav Modi: नीरव मोदी का भाई निहाल मोदी अमेरिका में गिरफ्तार, 13 हजार करोड़ के घोटाले में है आरोपी
Gold Silver Rate Today 5 July: आज सोने चांदी के भाव में कितनी हुई बढ़त ! जानिए गोल्ड और सिल्वर ताज़ा रेट
UP Jal Nigam News: 6 महीने से वेतन-पेंशन से वंचित जल निगम कर्मियों ने बांधी काली पट्टी, फतेहपुर समेत पूरे यूपी में मौन प्रदर्शन
UP School Merger News: फतेहपुर में गुलाबी गैंग का हल्ला बोल, 5000 स्कूल बंद करने के फैसले के खिलाफ बांधी काली पट्टी
Fatehpur News Today: फतेहपुर में नवागत DPO दीप्ति त्रिपाठी ने संभाला कार्यभार, सभी सीडीपीओ को सौंपीं जिम्मेदारियां

Follow Us