Fatehpur News Today: फतेहपुर में छात्रा की मौत के बाद गरमाई सियासत ! पीड़ित परिवार से मिलेंगे केशव प्रसाद मौर्य
Fatehpur News In Hindi
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) में छात्रा की मौत के बाद सूबे की सियासत भी गरमा गई है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने एक्स पर पोस्ट लिखते हुए पीड़ित को न्याय देने की बात कही है.
Fatehpur News Today: यूपी के फतेहपुर में नाबालिक छात्रा की मौत के बाद राजनीतिक दलों ने प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है. प्रदेश के डिप्टी सीएम से लेकर समाजवादी और राज्य महिला आयोग ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आरोपियों को सजा देने की बात कह रहे हैं.
पुलिस के मुताबिक अभी तक एक आरोपी को हिरासत में भी लिया गया है. लेकिन सोशल मीडिया में लोग छात्रा को अभी तक न्याय न मिलने से लगातार नाराजगी व्यक्त करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पीड़ित परिवार से मिलेंगे
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा है कि फ़तेहपुर की प्रतिभाशाली बेटी..को आत्महत्या के लिए विवश करने के जो भी दोषी होंगे सरकार द्वारा निष्पक्ष जाँच करके दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
फ़तेहपुर की प्रतिभाशाली बेटी प्रिया मौर्य को आत्महत्या के लिए विवश करने के जो भी दोषी होंगे सरकार द्वारा निष्पक्ष जाँच करके दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित परिवार सहित सभी लोग धैर्य बनाये रखें और बेटी को न्याय दिलाने के लिए पुलिस को कार्रवाई करने दें।
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) September 29, 2024
इस घटना से…
पीड़ित परिवार सहित सभी लोग धैर्य बनाये रखें और बेटी को न्याय दिलाने के लिए पुलिस को कार्रवाई करने दें. इस घटना से मैं अत्यंत दुःखी हूँ..पीड़ित परिवार के प्रति मैं असीम संवेदना व्यक्त कर भगवान से प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोकाकुल परिजनों व समर्थकों को संबल प्रदान करें..मैं जल्द ही पीड़ित परिवार से मिलूंगा.
सपा ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना
फतेहपुर (Fatehpur) की घटना को लेकर समाजवादी पार्टी मीडिया सेल ने एक्स पर पोस्ट करते हुए भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि..अति पिछड़े वर्ग की छात्रा के साथ हुई ये घटना दिल दहलाने वाली है.
अति पिछड़े वर्ग की छात्रा के साथ हुई ये घटना दिल दहलाने वाली है
— SamajwadiPartyMediaCell (@MediaCellSP) September 29, 2024
चूंकि आरोपियों का संबंध भाजपा से है इसीलिए सीएम योगी आरोपियों को बचा रहे हैं ?
सीएम योगी कब तक जातिवाद और बलात्कारियों एवं बहन बेटियों के अपराधियों को संरक्षण देंगे ?
क्या यूपी में दलित पिछड़ा होना गुनाह है ? क्या… pic.twitter.com/GLUX3kDyEj
चूंकि आरोपियों का संबंध भाजपा से है इसीलिए सीएम योगी आरोपियों को बचा रहे हैं..सीएम योगी कब तक जातिवाद और बलात्कारियों एवं बहन बेटियों के अपराधियों को संरक्षण देंगे ? क्या यूपी में दलित पिछड़ा होना गुनाह है ? क्या दलित पिछड़ा की हत्या होगी और आत्महत्या को मजबूर किया जायेगा ?
राज्य महिला आयोग ने व्यक्त की तीखी प्रतिक्रिया
राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ. प्रियंका मौर्य ने भी एक्स पर पोस्ट करते हुई घटना की तीखी निंदा की है. उन्होंने लिखा है कि..जनपद फतेहपुर के सरस्वती बाल विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज खागा की छात्रा..के छेड़खानी से प्रताड़ित होकर आत्महत्या किए जाने के प्रकरण की स्वतः संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश महिला आयोग इस घटना को गंभीरता से लेगी एवं दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करेगी.
जनपद फतेहपुर के सरस्वती बाल विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज खागा की छात्रा प्रिया मौर्य के छेड़खानी से प्रताड़ित होकर आत्महत्या किए जाने के प्रकरण की स्वतः संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश महिला आयोग इस घटना को गंभीरता से लेगी एवं दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करेगी।… pic.twitter.com/2A2n6Mag4d
— Dr. Priyanka Maurya (@dpriyankamaurya) September 29, 2024
सोशल मीडिया में लागतार इस घटना को लेकर आम लोग भी तल्ख टिप्पणी करते नज़र आ रहे हैं..साथ ही प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहे हैं..जिला कांग्रेस पार्टी का प्रतिनिधि मंडल भी छात्रा के गांव उनके परिवार से मिलने गया था.