Fatehpur News: फतेहपुर में मुंडन संस्कार कराकर लौट रहे डेढ़ दर्जन से ज्यादा यात्रियों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी, 18 घायल
Accident In Fatehpur: बांदा स्थित माता जोगनी मंदिर से मुंडन संस्कार करा कर फतेहपुर लौट रहे डेढ़ दर्जन से ज्यादा सवारियों से भरा लोडर सामने से आ रहे बाइक सवार को बचाने में अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमे 18 लोग घायल हो गए. मौके से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.

हाईलाइट्स
- बांदा स्थित माता मंदिर से मुंडन संस्काऱ कराकर लौट रहे परिवार से भरी लोडर पलटी
- डेढ़ दर्जन हुए घायल, आयी मॉमुली चोटें, गनीमत रही नही हो सकता बड़ा हादसा
- फ़तेहपुर के बिंदकी स्थित डीघ गांव का है परिवार
performing Mundan Sanskar overturned in Fatehpur : अक्सर देखा जाता है खास तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में जहां भारी संख्या में लोग लोडर में सवार हो जाते हैं जिसका खामियाजा उन्हे भुगतना पड़ता है, चालक भी ज्यादा मुनाफे के चक्कर में ज्यादा लोगों को बैठा लेते हैं , सरकार पहले भी इस तरह के मामलों को लेकर कई निर्देश जारी करती रही है, लेकिन जिस तरह से फतेहपुर में यह हादसा हुआ उससे कहीं ना कहीं इन लोडर चालकों के मन में जरा सा भी प्रशासन को लेकर भय नहीं है.
मुंडन संस्कार कराकर लौट रहे पिकअप पलटी
फतेहपुर बिंदकी के डीघ गांव का एक परिवार अपने बच्चों का मुंडन संस्कार करने के लिए बांदा स्थित जोगनी माता मंदिर गया हुआ था, बताया जा रहा है वापस लौटते वक्त गाजीपुर थाना क्षेत्र के पास देवलोन ढाबे के अंतर्गत पहुंचे, सामने से आ रही तेज बाइक को चालक बचाने के चक्कर में, तभी उसने अपना संतुलन को बैठा और लोडर अनियंत्रित होकर पलट गया लोडर पलटते ही खचाखच सवारी से भरा लोडर के नीचे लोग दब गए इस दौरान चीख पुकार मच गई.
नीचे दबे हुए लोगों को निकाला कराया अस्पताल में भर्ती
आनन फानन में मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए पिकअप के नीचे दबे हुए लोगों को निकाला और निजी अस्पताल में भर्ती कराया, बताया जा रहा है इस पिकअप में 18 यात्री सवार थे, हालांकि बहुत ज्यादा किसी को चोटे नहीं आई है, जिस तरह से यह हादसा हुआ एक बड़ी घटना होने में तब्दील कभी भी हो सकता था. अक्सर इसी तरह से ज्यादा मुनाफे के चक्कर में लोडर चालक ज्यादा सवारी बैठा लेते हैं कई बार ऐसे ही हादसो की सूचनाएं आती रहती है,इस मामले में अब प्रशासन को इन लोडर चालकों पर एक्शन लेने की आवश्यकता है,अन्यथा कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.
घायलों की सूची
ललकव जय कुमार,धन्नो , सुमन , पूजा ,सपना, माया, जुली, माया देवी, सरोज समेत 18 घायल हैं. जिनका इलाज किया जा रहा है.