Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

ADVERTISEMENT

Fatehpur News: फतेहपुर के जिला पंचायत अध्यक्ष से लाखों की ठगी ! लखनऊ में जमीन देने का झांसा, अब सत्ता की साख पर सवाल

Fatehpur News In Hindi

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) में भाजपा नेता और जिला पंचायत अध्यक्ष से लखनऊ में प्लॉट देने के नाम पर 50 लाख की ठगी हो गई. जालसाजों ने कूट रचित दस्तावेज दिखाकर विश्वास में लिया और लाखों रुपये हड़प लिए. पुलिस ने 5 आरोपियों पर केस दर्ज कर जांच शुरू की है. जानिए क्या था पूरा मामला

Fatehpur News: फतेहपुर के जिला पंचायत अध्यक्ष से लाखों की ठगी ! लखनऊ में जमीन देने का झांसा, अब सत्ता की साख पर सवाल
फतेहपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष से लाखों की ठगी (बाएं अभय प्रताप सिंह फाइल फोटो): Image Credit Original Source
ADVERTISEMENT

Fatehpur News: उत्तर प्रदेश की राजनीति में पैठ रखने वाले बड़े नाम भी ठगी के शिकार हो सकते हैं, इसका ताजा उदाहरण फतेहपुर में देखने को मिला. भाजपा के कद्दावर नेता और जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह उर्फ पप्पू सिंह को लखनऊ में प्लॉट दिलाने के नाम पर 50 लाख रुपये की चपत लगा दी गई.

दिलचस्प बात यह है कि ये ठगी किसी आम ठग ने नहीं, बल्कि खुद को रसूखदार बताने वाले लोगों ने की, जिन्होंने इतने पक्के दस्तावेज दिखाए कि नेता जी भी चकमा खा गए. मामला सत्ता पक्ष से जुड़ा होने के चलते पुलिस ने फौरन हरकत में आकर जांच शुरू कर दी है. 

ठगी की पटकथा: बड़े प्लॉट का बड़ा सपना

फतेहपुर (Fatehpur) के जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह (Abhay Pratap Singh) से लाखों की ठगी चर्चा का विषय बनी हुई है. बताया जा रहा है कि नेता जी से इस 'सौदे' की शुरुआत महेश सिंह नामक व्यक्ति ने करवाई. महेश ने नेता जी की मुलाकात लखनऊ के अब्दुल साउद उर्फ साउद खान, सुनील कुमार (साधु विश्वकर्मा), तेज नारायण मिश्रा (टी. एन. मिश्रा) और योगेश्वर मिश्रा से कराई.

इन महाशयों ने दावा किया कि लखनऊ के गोमती नगर विस्तार में 2600 और 2684.5 वर्ग मीटर के दो प्लॉट उपलब्ध हैं, जो एक शिक्षण संस्थान के नाम पर दर्ज हैं. साउद खान ने खुद को पावर ऑफ अटॉर्नी धारक बताया और प्लॉट की खूबियां ऐसे गिनाईं कि नेता जी के दिल में सपनों का 'व्यावसायिक होटल' बनाने की चाहत जाग उठी. 

Read More: UP School Merger News: फतेहपुर में गुलाबी गैंग का हल्ला बोल, 5000 स्कूल बंद करने के फैसले के खिलाफ बांधी काली पट्टी

बातचीत से विश्वास, विश्वास से लेन-देन, और लेन-देन से धोखा

4 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर की 'डील' फाइनल हो गई, लेकिन समस्या यह थी कि यह जमीन शिक्षण संस्थान के नाम अलॉट थी और उस पर विकास प्राधिकरण का टैक्स बकाया था. नेता जी को जब इस पर संदेह हुआ, तो साउद खान ने कानूनी आदेश और टैक्स जमा करने से जुड़े दस्तावेज दिखाए. नेता जी को लगा कि सब कुछ सही है और जल्द ही वहां उनका होटल खड़ा होगा. 

Read More: UP Fatehpur News: फतेहपुर का असनी पुल क्यों हो गया बंद? 48 साल बाद थमी सांसें, माता संकटा से जोड़ने का है गवाह 

14 अक्टूबर को इस भूखंड का एग्रीमेंट तैयार हुआ, जिसमें अब्दुल खान और योगेश्वर मिश्रा गवाह बने. इसके बाद 13 अक्टूबर को भाजपा नेता ने बैंक ऑफ बड़ौदा से 11 लाख और 20 लाख रुपये आरटीजीएस के जरिए साउद खान के एक्सिस बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किए. फिर 11 जनवरी को लखनऊ स्थित अपने आवास पर दो गवाहों के सामने 19 लाख रुपये कैश में दिए. 

Read More: Fatehpur News: फतेहपुर में वयोश्री योजना के तहत दिव्यांगों और बुजुर्गों को बांटे गए उपकरण ! पौधे देकर पर्यावरण का दिया संदेश

बैनामा तो हुआ नहीं, सपनों का महल जरूर ढह गया

समस्या तब शुरू हुई जब नेता जी ने बार-बार साउद से रजिस्ट्री करवाने की बात कही, और हर बार उन्हें सिर्फ "थोड़ा और इंतजार कर लीजिए" वाला जवाब मिलता रहा. आखिरकार जब महीनों बीत गए और प्लॉट के नाम पर सिर्फ हवा हाथ लगी, तो नेता जी को समझ आया कि उनके साथ ठगी हो चुकी है. आपको बतादें कि ये मामला साल 2023 से शुरू हुआ था. जिसमें अंत में मुकदमा दर्ज कराया गया है. 

पुलिस ऐक्शन में, लेकिन क्या मिलेगा न्याय?

शहर कोतवाल तारकेश्वर राय ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर 5 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस जांच में जुटी है, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि क्या नेता जी के 50 लाख वापस आएंगे या यह मामला भी ठंडे बस्ते में चला जाएगा?

ADVERTISEMENT

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

Fatehpur Asani Bridge: फतेहपुर में असनी पुल बंद होने के बाद टूटी चौफेरवा पुलिया ! लोगों के सामने खड़ा हुआ संकट, जानिए पूरा मामला  Fatehpur Asani Bridge: फतेहपुर में असनी पुल बंद होने के बाद टूटी चौफेरवा पुलिया ! लोगों के सामने खड़ा हुआ संकट, जानिए पूरा मामला 
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) में असनी गंगा पुल पहले ही बंद है और अब चौफेरवा पुलिया भी...
Uttar Pradesh: सोशल मीडिया में अश्लील वीडियो पोस्ट करने वाली दो बहनों समेत चार गिरफ्तार ! इस वजह से कर रहे थे ये काम
SBI Credit Card Rules Changed: एसबीआई क्रेडिट कार्ड के बदल गए हैं नियम, आज से आपको ये सुविधा नहीं मिलेगी
Gold Silver Price Today: 15 जुलाई 2025 को सोने के दाम में उछाल ! चांदी हुई सस्ती, जानें अपने शहर का ताज़ा रेट
UP Fatehpur News: फतेहपुर में भूमि विवाद में फंसे इंटेलिजेंस प्रभारी ! वकीलों का हल्ला बोल, मुकदमा और सस्पेंशन पर अड़े अधिवक्ता
Fatehpur News: फतेहपुर में पूर्ति कार्यालय के भ्रष्टाचार पर गरजे हिंदू महासभा कार्यकर्ता ! धरने पर बैठे, दी क्रमिक अनशन की चेतावनी
Moradabad News: मुरादाबाद में किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी का शानदार शोरूम लॉन्च, फेस्टिव सीजन पर मिल रहे आकर्षक ऑफर्स

Follow Us