Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

ADVERTISEMENT

UP Rain News: यूपी में भारी बारिश का अलर्ट ! लखनऊ, कानपुर, फतेहपुर समेत कई जिलों में अगले 48 घंटे की ये है चेतावनी

UP News In Hindi

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में मानसून की रफ्तार ने अचानक जोर पकड़ लिया है. अगले दो दिन राज्य के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश के आसार हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, फतेहपुर, वाराणसी से लेकर पूर्वांचल और बुंदेलखंड तक के कई जिलों में मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी की है.

UP Rain News: यूपी में भारी बारिश का अलर्ट ! लखनऊ, कानपुर, फतेहपुर समेत कई जिलों में अगले 48 घंटे की ये है चेतावनी
यूपी में भारी बारिश को लेकर अलर्ट (प्रतीकात्मक फोटो): Image Credit Original Source
ADVERTISEMENT

UP Rain News: भारतीय मौसम विभाग ने यूपी में भारी बारिश को लेकर बड़ा अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में मानसून की सक्रियता तेजी से बढ़ रही है, जिससे अगले 48 घंटे कई जिलों के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो सकते हैं. मौसम विभाग का कहना है कि 3 और 4 अगस्त को कुछ क्षेत्रों में बहुत भारी वर्षा हो सकती है, जिसके साथ वज्रपात और आंधी की भी संभावना है.

चक्रवाती परिसंचरण और मानसूनी द्रोणी बना कारण

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मौसम विज्ञान विभाग के वैज्ञानिक डॉ. ए.के. सिंह के अनुसार, फिलहाल समुद्र तल पर सक्रिय मानसूनी द्रोणी फिरोजपुर, अंबाला, नजीबाबाद, शाहजहांपुर, बाराबंकी, गोरखपुर, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया होते हुए पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी तक विस्तृत है.

इसके कारण पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर निम्न क्षोभमंडल में चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है. इसके अलावा पूर्वी बिहार और पश्चिम बंगाल के ऊपर मध्य क्षोभमंडल तक चक्रवात सक्रिय है, जिससे प्रदेश में भारी वर्षा की संभावना बढ़ गई है.

लखनऊ, कानपुर और कासगंज में हुई भारी बारिश

बीते 24 घंटे में यूपी के कुछ जिलों में तेज़ बारिश दर्ज की गई. कन्नौज, कानपुर और कासगंज के कई हिस्सों में झमाझम बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ. कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में यह हालात और बिगड़ सकते हैं. खासतौर पर शहरी क्षेत्रों में जलभराव और ग्रामीण इलाकों में फसलों को नुकसान होने की आशंका है.

Read More: UP Weather Alert: यूपी के फतेहपुर समेत 11 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट, 58 जिलों में वज्रपात की चेतावनी

3 और 4 अगस्त को बहुत भारी बारिश की संभावना

डॉ. सिंह ने बताया कि आगामी 3 और 4 अगस्त को प्रदेश के कुछ जिलों में बहुत भारी बारिश होने के संकेत मिल रहे हैं. इसके पीछे मुख्य कारण चक्रवाती परिसंचरण की दिशा में बदलाव और प्रदेश के ऊपर अनुकूल सिनाप्टिक परिस्थितियों का निर्माण है.

Read More: Fatehpur News Today: फतेहपुर जेल में गांजा सप्लाई करते रंगेहाथ पकड़ा गया कांस्टेबल ! सीसीटीवी में कैद, हुआ सस्पेंड

राजधानी लखनऊ में भी मध्यम से भारी बारिश के आसार हैं. साथ ही तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आ सकती है, जिससे मौसम सुहावना तो होगा लेकिन लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है.

Read More: Fatehpur News: फतेहपुर की बारातशाला में भ्रष्टाचार की नींव ! बंदरबाट करने में लगे अधिकारी ठेकेदार, भड़के ग्रामीण

इन जिलों में 48 घंटे भारी बारिश की चेतावनी

लखनऊ स्थित मौसम केंद्र के अनुसार, 2 अगस्त से लेकर 6 अगस्त तक उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात के साथ तेज़ बारिश हो सकती है. विशेष रूप से बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, बलिया, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज और सिद्धार्थनगर में भारी बारिश के पूरे आसार हैं. इन जिलों में प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया है.

चमक-गरज के साथ बारिश वाले जिले भी रहें सतर्क

इसके अलावा लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, नोएडा, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा,

फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर में भी गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है. इन जिलों में बिजली गिरने का खतरा भी बना हुआ है, जिससे सतर्क रहने की ज़रूरत है.

ADVERTISEMENT

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

Fatehpur News: फतेहपुर में झूले की रस्सी बन गई मौत का फंदा, 9 साल के इकलौते बेटे की दर्दनाक मौत से गमगीन हुआ परिवार Fatehpur News: फतेहपुर में झूले की रस्सी बन गई मौत का फंदा, 9 साल के इकलौते बेटे की दर्दनाक मौत से गमगीन हुआ परिवार
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) जिले के शाहबाजपुर गांव में एक मासूम की झूले से खेलते समय दर्दनाक...
Lucknow News: नरेडको यूपी इकाई का भव्य शुभारंभ, डॉ० अजय पाण्डेय 'सत्यम' को सौंपी गई उपाध्यक्ष की अहम जिम्मेदारी
3 अगस्त 2025 का राशिफल: किसे मिलेगा सफलता का वरदान, किसे रखना होगा स्वास्थ्य का ध्यान?
Uttar Pradesh: यूपी में ग्राम प्रधानों पर अब फर्जी शिकायत पर दर्ज होगा मुकदमा ! शासन ने जारी किया आदेश, जानिए पूरा मामला
UP Rain News: यूपी में भारी बारिश का अलर्ट ! लखनऊ, कानपुर, फतेहपुर समेत कई जिलों में अगले 48 घंटे की ये है चेतावनी
Prajwal Revanna: पूर्व प्रधानमंत्री के पोते प्रज्वल रेवन्ना को उम्रकैद ! रेप केस में दोषी करार, पीड़िता की साड़ी बनी सबसे अहम सबूत
Fatehpur Flood News: फतेहपुर में यमुना की बाढ़ से मचा हाहाकार, 50 से ज्यादा गांव जलमग्न ! बड़ी संख्या में ग्रामीणों का पलायन

Follow Us