UP Rain News: यूपी में भारी बारिश का अलर्ट ! लखनऊ, कानपुर, फतेहपुर समेत कई जिलों में अगले 48 घंटे की ये है चेतावनी
UP News In Hindi
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में मानसून की रफ्तार ने अचानक जोर पकड़ लिया है. अगले दो दिन राज्य के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश के आसार हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, फतेहपुर, वाराणसी से लेकर पूर्वांचल और बुंदेलखंड तक के कई जिलों में मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी की है.

UP Rain News: भारतीय मौसम विभाग ने यूपी में भारी बारिश को लेकर बड़ा अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में मानसून की सक्रियता तेजी से बढ़ रही है, जिससे अगले 48 घंटे कई जिलों के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो सकते हैं. मौसम विभाग का कहना है कि 3 और 4 अगस्त को कुछ क्षेत्रों में बहुत भारी वर्षा हो सकती है, जिसके साथ वज्रपात और आंधी की भी संभावना है.
चक्रवाती परिसंचरण और मानसूनी द्रोणी बना कारण
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मौसम विज्ञान विभाग के वैज्ञानिक डॉ. ए.के. सिंह के अनुसार, फिलहाल समुद्र तल पर सक्रिय मानसूनी द्रोणी फिरोजपुर, अंबाला, नजीबाबाद, शाहजहांपुर, बाराबंकी, गोरखपुर, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया होते हुए पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी तक विस्तृत है.
इसके कारण पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर निम्न क्षोभमंडल में चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है. इसके अलावा पूर्वी बिहार और पश्चिम बंगाल के ऊपर मध्य क्षोभमंडल तक चक्रवात सक्रिय है, जिससे प्रदेश में भारी वर्षा की संभावना बढ़ गई है.
लखनऊ, कानपुर और कासगंज में हुई भारी बारिश
3 और 4 अगस्त को बहुत भारी बारिश की संभावना
डॉ. सिंह ने बताया कि आगामी 3 और 4 अगस्त को प्रदेश के कुछ जिलों में बहुत भारी बारिश होने के संकेत मिल रहे हैं. इसके पीछे मुख्य कारण चक्रवाती परिसंचरण की दिशा में बदलाव और प्रदेश के ऊपर अनुकूल सिनाप्टिक परिस्थितियों का निर्माण है.
राजधानी लखनऊ में भी मध्यम से भारी बारिश के आसार हैं. साथ ही तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आ सकती है, जिससे मौसम सुहावना तो होगा लेकिन लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है.
इन जिलों में 48 घंटे भारी बारिश की चेतावनी
लखनऊ स्थित मौसम केंद्र के अनुसार, 2 अगस्त से लेकर 6 अगस्त तक उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात के साथ तेज़ बारिश हो सकती है. विशेष रूप से बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, बलिया, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज और सिद्धार्थनगर में भारी बारिश के पूरे आसार हैं. इन जिलों में प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया है.
चमक-गरज के साथ बारिश वाले जिले भी रहें सतर्क
इसके अलावा लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, नोएडा, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा,
फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर में भी गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है. इन जिलों में बिजली गिरने का खतरा भी बना हुआ है, जिससे सतर्क रहने की ज़रूरत है.