Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

ADVERTISEMENT

SBI Credit Card Rules Changed: एसबीआई क्रेडिट कार्ड के बदल गए हैं नियम, आज से आपको ये सुविधा नहीं मिलेगी

SBI Credit Card News

15 जुलाई 2025 से एसबीआई क्रेडिट कार्ड के नियमों में बड़ा बदलाव लागू हो गया है. अब मिनिमम पेमेंट ड्यू (MAD) की गणना में ब्याज, शुल्क, EMI और जीएसटी की पूरी राशि जोड़ी जाएगी. साथ ही, कई कार्ड्स पर मिलने वाला एयर एक्सीडेंट बीमा भी बंद कर दिया गया है. जानिए पूरी जानकारी.

SBI Credit Card Rules Changed: एसबीआई क्रेडिट कार्ड के बदल गए हैं नियम, आज से आपको ये सुविधा नहीं मिलेगी
आज से बदल गए SBI क्रेडिट कार्ड के नियम (प्रतीकात्मक फोटो): Image Credit Original Source
ADVERTISEMENT

SBI Credit Card Rules Changed: क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने वालों के लिए एसबीआई कार्ड्स ने बड़ा बदलाव किया है. 15 जुलाई 2025 से मिनिमम पेमेंट ड्यू (MAD) के नियम पूरी तरह बदल दिए गए हैं. अब कार्डधारकों को फाइनेंस चार्ज, शुल्क, जीएसटी और EMI की पूरी राशि हर महीने चुकानी होगी. इससे MAD पहले की तुलना में ज्यादा हो सकता है और सिर्फ न्यूनतम भुगतान से बचाव मुश्किल होगा.

अब मिनिमम पेमेंट में शामिल होंगे ब्याज, फीस और जीएसटी

अब तक क्रेडिट कार्ड बिल का केवल एक हिस्सा MAD के रूप में देना होता था, जिससे अकाउंट डिफॉल्ट में नहीं जाता था. लेकिन अब 15 जुलाई से SBI क्रेडिट कार्ड का मिनिमम पेमेंट ड्यू (MAD) इस तरह निकाला जाएगा:

  • 100% GST
  • 100% EMI
  • 100% शुल्क/फीस
  • 100% ब्याज/फाइनेंस चार्ज
  • ओवरलिमिट राशि (अगर हो)
  • और बाकी बची हुई राशि का 2% हिस्सा

इसका मतलब है कि अब केवल कुछ हजार रुपये देकर बचा नहीं जा सकता. आपको हर महीने ज्यादा भुगतान करना होगा, वरना आपका बकाया बढ़ता जाएगा और कर्ज का बोझ बढ़ेगा.

उदाहरण से समझिए कितना बढ़ेगा पेमेंट

अगर आपने अपने कार्ड से ₹1,34,999 की खरीदारी की है और ₹11,972 का फाइनेंस चार्ज लगा है, तो पहले आपको केवल ₹17,313 MAD के तौर पर चुकाना पड़ता था. लेकिन अब नए नियमों के तहत आपको ₹20,013 देना होगा. यानी हर महीने ₹2,700 ज्यादा खर्च करना होगा. ये बदलाव खासतौर पर उन ग्राहकों को प्रभावित करेगा जो ‘रिवॉल्विंग क्रेडिट’ यानी बकाया बिल को किस्तों में चुकाने की सुविधा का इस्तेमाल करते हैं.

Read More: Gold Rate Today 23 June: सोमवार को सोना हुआ सस्ता, जानें आज के 18K, 22K और 24K गोल्ड के भाव

पेमेंट एडजस्टमेंट का क्रम भी बदला

अब आपकी हर पेमेंट इस तय क्रम में एडजस्ट होगी:

Read More: Aaj Ka Sone Ka Bhav 1 July 2025: यूपी के इन शहरों में क्या है सोने का भाव? जानिए Gold Rate Today

1. GST

Read More: Gold Rate Today 3 July: देश के प्रमुख शहरों में आज का सोने का भाव क्या है? जानिए कितनी बढ़ी और घटी कीमत

2. EMI

3. शुल्क/फीस

4. ब्याज

5. बैलेंस ट्रांसफर

6. रिटेल खर्च

7. कैश एडवांस

इसका मतलब यह हुआ कि जब तक आप पिछले चार्ज या ब्याज का भुगतान नहीं करेंगे, तब तक आपकी नई पेमेंट शॉपिंग या रिटेल खर्च में नहीं लगेगी. इससे आपको अगले महीने और अधिक ब्याज देना पड़ सकता है.

अब नहीं मिलेगा फ्री एयर एक्सीडेंट कवर

SBI कार्ड्स ने अपने कुछ प्रीमियम कार्ड्स पर मिलने वाला एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवर भी बंद कर दिया है.

  • 15 जुलाई 2025 से बंद होने वाले कवर:
  • SBI Card PRIME – ₹50 लाख का बीमा
  • SBI Card Miles PRIME – ₹1 करोड़ का बीमा
  • 11 अगस्त 2025 से जिन कार्ड्स पर सुविधा बंद होगी:
  • UCO Bank SBI Card ELITE
  • Central Bank of India SBI Card ELITE
  • PSB SBI Card ELITE
  • KVB SBI Card ELITE
  • KVB SBI Signature Card
  • Allahabad Bank SBI Card ELITE
  • और अन्य साझेदार बैंकों के PRIME और Platinum कार्ड्स

अब इन कार्ड्स के साथ कोई हवाई दुर्घटना बीमा नहीं मिलेगा. जो लोग ट्रैवल इंश्योरेंस पर निर्भर थे, उन्हें अब अलग से पॉलिसी लेनी पड़ सकती है.

SBI कार्ड्स के कुछ और हालिया बदलाव

एसबीआई कार्ड्स बीते कुछ महीनों में अपने कई क्रेडिट कार्ड्स को बंद या अपडेट कर चुका है. प्रमुख बदलावों में शामिल हैं:

  • 28 मार्च 2025: Yatra SBI Credit Card का इश्यू बंद
  • 1 अप्रैल 2025: Club Vistara SBI Cards पर फ्री टिकट सुविधा बंद (हालांकि रिन्यूअल फीस माफ)
  • 11 मार्च 2025: Etihad Guest SBI Credit Card और Premier वर्जन को पूरी तरह बंद कर दिया गया
  • इन बदलावों के चलते कई कार्डधारकों के लिए फायदे सीमित हो गए हैं.
यूजर्स को अब क्या करना चाहिए?

अगर आप SBI का कोई क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको तुरंत अपने कार्ड के फायदे और शुल्क दोबारा देखने चाहिए. जिन कार्ड्स पर पहले हवाई बीमा और अन्य सुविधाएं मिलती थीं, अब वो बंद हो रही हैं.

आप चाहे तो कार्ड को अपग्रेड करने या बंद करने पर विचार कर सकते हैं. साथ ही सलाह दी जाती है कि सिर्फ मिनिमम अमाउंट का भुगतान करने की आदत से बचें और पूरा या ज्यादा से ज्यादा बिल चुका कर लॉन्ग टर्म में कर्ज और ब्याज से बचें.

ADVERTISEMENT

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

Sawan 2025 Rudrabhishek: सावन में कब करें रुद्राभिषेक? पंडित जी से जानिए शुभ तिथियां और मुहूर्त Sawan 2025 Rudrabhishek: सावन में कब करें रुद्राभिषेक? पंडित जी से जानिए शुभ तिथियां और मुहूर्त
सावन 2025 में रुद्राभिषेक का विशेष महत्व है. ज्योतिषाचार्य पंडित गोविंद शास्त्री के अनुसार सावन के प्रत्येक दिन शिव पूजा...
Kanpur News: कानपुर CMO विवाद में शासन का बड़ा फैसला ! डॉ. उदयनाथ हटाए गए, निलंबित डॉ. हरिदत्त नेमी की बहाली की तैयारी
Fatehpur News: फतेहपुर में आंगनबाड़ी से लेकर स्कूल में जड़े ताले ! विद्यालय सीज, चार कर्मियों को हटाने के आदेश
Fatehpur Bindki News: फतेहपुर में सब्र का बांध टूटा भेड़-बकरियों सहित तहसील पहुंचा भाकियू ! जानिए क्या है पूरा मामला
Gold Silver Rate Today 16 July: आज सोने की कीमत क्या है? चांदी में कितनी गिरावट, जानिए पटना से लेकर लखनऊ तक का भाव
Aaj Ka Rashifal: सिंह और वृश्चिक को मिल सकती है खुशखबरी, कुंभ और मीन को बरतनी होगी सावधानी
Fatehpur Asani Bridge: फतेहपुर में असनी पुल बंद होने के बाद टूटी चौफेरवा पुलिया ! लोगों के सामने खड़ा हुआ संकट, जानिए पूरा मामला 

Follow Us