Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

ADVERTISEMENT

Hamirpur News: किसान का बेटा बना वैज्ञानिक ! खेतों की पगडंडियों से निकलकर BARC तक पहुंचा हमीरपुर का ज्ञानेश त्रिपाठी

Hamirpur News: किसान का बेटा बना वैज्ञानिक ! खेतों की पगडंडियों से निकलकर BARC तक पहुंचा हमीरपुर का ज्ञानेश त्रिपाठी
हमीरपुर के किसान का बेटा भाभा में बना वैज्ञानिक (फाइल फोटो ज्ञानेश त्रिपाठी): Image Yugantar Pravah

Hamirpur News In Hindi

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हमीरपुर (Hamirpur) जिले के एक छोटे से गांव अरतरा में जन्मे किसान पुत्र ज्ञानेश त्रिपाठी ने अपनी कड़ी मेहनत, परिवार के त्याग और गांव की मिट्टी की ताक़त से वो कर दिखाया है जो लाखों छात्रों का सपना होता है. उनका चयन देश के सबसे प्रतिष्ठित वैज्ञानिक संस्थान भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC) में वैज्ञानिक पद पर हुआ है. इस सफलता से न सिर्फ उनके परिवार, बल्कि पूरे जिले में गर्व की लहर दौड़ गई है.

ADVERTISEMENT

Hamirpur News: जहां तक़दीरें अक्सर शहरों के आलीशान स्कूलों और कोचिंग सेंटरों से लिखी जाती हैं, वहीं यूपी के हमीरपुर जिले के छोटे से गांव अरतरा में एक किसान का बेटा खेतों की मिट्टी से निकलकर देश के सबसे बड़े वैज्ञानिक संस्थान BARC तक पहुंच गया.

यह कहानी सिर्फ एक सफलता नहीं, बल्कि लाखों ग्रामीण छात्रों के लिए उम्मीद की एक लौ है. ज्ञानेश त्रिपाठी (Gyanesh Tripathi) ने यह साबित कर दिया कि सीमित संसाधनों के बावजूद अगर इरादा मज़बूत हो, तो कोई भी सपना अधूरा नहीं रहता.

गांव के किसान परिवार से निकला राष्ट्रीय स्तर का वैज्ञानिक

मौदहा (Maudaha) तहसील के अरतरा गांव के रहने वाले संतोष त्रिपाठी एक साधारण किसान हैं. उनके छोटे बेटे ज्ञानेश त्रिपाठी उर्फ शानू की शुरुआती पढ़ाई जिले में ही हुई. माता सुनीता गृहिणी हैं, जिन्होंने हर परिस्थिति में अपने बच्चों को आगे बढ़ने का हौसला दिया.

बड़े भाई प्रवेश त्रिपाठी शिक्षक हैं और ज्ञानेश के पहले गुरु भी. इस परिवार ने आर्थिक तंगी के बावजूद कभी अपने बेटे की पढ़ाई में कमी नहीं आने दी. खेतों में पसीना बहाने वाले हाथों ने आज एक वैज्ञानिक को जन्म दिया है.

Read More: Fatehpur News: फतेहपुर मेडिकल कॉलेज को मिला नया प्राचार्य ! डॉ. आरपी सिंह की जगह संभालेंगे कमान

विद्या मंदिर से BARC तक का सफर, बना प्रेरणा की मिसाल

ज्ञानेश ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती विद्या मंदिर, मौदहा से की. शुरू से ही पढ़ाई में होशियार रहे ज्ञानेश ने IIT JAM जैसी कठिन राष्ट्रीय प्रतियोगिता पास की. इस परीक्षा को पास करना लाखों छात्रों का सपना होता है, लेकिन ज्ञानेश ने यह सपना गांव में रहकर ही साकार किया. उन्होंने वैज्ञानिक बनने का संकल्प लिया और दिन-रात मेहनत कर आज उस मुकाम पर पहुंचे हैं.

Read More: उत्तर प्रदेश से बिहार तक UPSRTC की सीधी बस सेवा: योगी सरकार ने इतना रखा किराया, सातों दिन चलेंगी BUS

23 जून को मिली खुशखबरी, गांव में मना जश्न

23 जून 2025 का दिन ज्ञानेश के जीवन में हमेशा यादगार रहेगा. इसी दिन उन्हें भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र से चयन पत्र प्राप्त हुआ. जैसे ही यह ख़बर गांव पहुंची, लोग घर पर बधाई देने पहुंचे. मिठाइयां बांटी गईं और गांव वालों की आंखों में गर्व और खुशी दोनों झलकने लगे. यह किसी एक परिवार की नहीं, पूरे हमीरपुर जिले की जीत थी.

Read More: उत्तर प्रदेश के इन 15 उत्कृष्ट शिक्षकों का होगा सम्मान, सीएम योगी देंगे पुरस्कार, जानिए किन जनपदों को मिला सौभाग्य

पिता का संघर्ष, मां की ममता और भाई का साथ मेरी सफलता

युगान्तर प्रवाह से बातचीत में ज्ञानेश ने अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने माता-पिता और भाई को दिया. उन्होंने कहा, "जब मैं हिम्मत हारता था, तब मां की ममता और पिता की मेहनत मुझे आगे बढ़ने की ताक़त देती थी. मेरे भाई ने हमेशा मुझे यह भरोसा दिलाया कि मैं कर सकता हूं. आज जो कुछ भी हूं, उनके त्याग और गुरुजनों के आशीर्वाद की वजह से हूं."

गांव के बच्चों के लिए बने रोल मॉडल

ज्ञानेश त्रिपाठी अब अपने गांव के युवाओं के लिए एक जीवित प्रेरणा बन चुके हैं. उन्होंने यह साबित कर दिया कि अगर इरादा सच्चा हो और मेहनत में दम हो, तो शहर की चमक नहीं, गांव की सादगी भी सपनों को हकीकत बना सकती है. उनकी कहानी देशभर के उन युवाओं को प्रेरणा देती है जो सीमित संसाधनों में भी बड़ा सपना देखना चाहते हैं.

ADVERTISEMENT

Latest News

30 August Ka Rashifal: मेष वृषभ मिथुन कर्क सिंह कन्या तुला वृश्चिक धनु मकर कुंभ मीन, आज किसकी चमकेगी किस्मत 30 August Ka Rashifal: मेष वृषभ मिथुन कर्क सिंह कन्या तुला वृश्चिक धनु मकर कुंभ मीन, आज किसकी चमकेगी किस्मत
30 अगस्त 2025 का दिन ग्रह-नक्षत्रों की चाल कई राशियों के जीवन को प्रभावित करेगा. मेष से लेकर मीन तक...
यूपी के सभी ई-रिक्शा चालकों के लिए नया नियम, महिलाओं की सुरक्षा पर बड़ा फैसला
यूपी में गज़ब खेल! चपरासी चला रहा जिला अस्पताल, मंत्री से बोला मैं CMS का पीए हूं, हुआ सस्पेड 
28 August Ka Rashifal: मीन, कुंभ, मकर, धनु, वृश्चिक, तुला, कन्या, सिंह, कर्क, मिथुन, वृषभ और मेष सभी का दैनिक राशिफल 
यूपी में शिक्षक सम्मान की बड़ी घोषणा: फतेहपुर समेत प्रदेश के 66 शिक्षकों को मिलेगा राज्य अध्यापक पुरस्कार
उत्तर प्रदेश के इन 15 उत्कृष्ट शिक्षकों का होगा सम्मान, सीएम योगी देंगे पुरस्कार, जानिए किन जनपदों को मिला सौभाग्य
Sindoor Lal Chadhayo Aarti PDF: शेंदूर लाल चढ़ायो अच्छा गजमुख को आरती लिरिक्स, गणेश जी इस आरती से दूर होते हैं कष्ट

Follow Us