Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

UP Fatehpur News: फतेहपुर का असनी पुल क्यों हो गया बंद? 48 साल बाद थमी सांसें, माता संकटा से जोड़ने का है गवाह 

UP Fatehpur News: फतेहपुर का असनी पुल क्यों हो गया बंद? 48 साल बाद थमी सांसें, माता संकटा से जोड़ने का है गवाह 
फतेहपुर का ऐतिहासिक असनी गंगा पुल हुआ बंद: Image Credit Original Source

Fatehpur News In Hindi

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) फतेहपुर (Fatehpur) जिले का ऐतिहासिक असनी गंगा पुल 48 साल बाद अब खुद अपनी ही उम्र के बोझ तले दबने लगा है. सीआरआरआई की रिपोर्ट में गंभीर खामियां सामने आते ही एनएचएआई ने भारी वाहनों की आवाजाही छह माह के लिए बंद कर दी है. यातायात अब डलमऊ और बक्सर पुलों से मोड़ा गया है.

Fatehpur Asani Bridge Closed: यूपी के फतेहपुर माता संकटा के दरबार से जोड़ने वाला ऐतिहासिक असनी गेगासो गंगा पुल को बंद कर दिया गया है. अब न तो रोडवेज की रफ्तार रहेगी, न ट्रकों की दहाड़. 48 साल पुराने इस पुल की सेहत को लेकर जो आशंका थी, वह अब सच साबित हो गई है. सीआरआरआई की रिपोर्ट में पुल को असुरक्षित घोषित किया गया है. जिसके बाद एनएचएआई ने तत्काल प्रभाव से भारी वाहनों का आना-जाना रोक दिया है.

1977 में बना था पुल, अब बन गया खतरे की घंटी

असनी का यह पुल उस दौर में बना था जब फतेहपुर में गिने-चुने ही पक्के रास्ते हुआ करते थे. 1977 में बने इस गंगा पुल ने दोआबा को लखनऊ, उन्नाव और रायबरेली से जोड़ने में अहम भूमिका निभाई. पर बीते चार दशकों में कभी इसकी मजबूती को लेकर कोई बड़ा कार्य नहीं हुआ.

जून 2025 में जब सीआरआरआई की टीम ने पुल का मुआयना किया तो अंदेशा गहराया. रिपोर्ट आने में देरी हुई, लेकिन गुजरात के पुल हादसे ने प्रशासन को झकझोर दिया. जांच रिपोर्ट तलब की गई और जो सामने आया वह चौंकाने वाला था.

अब सिर्फ दोपहिया ही होंगे पार, बाकी के लिए लंबा रास्ता

पुल की हालत को देखते हुए एनएचएआई रायबरेली ने असनी पुल पर चार पहिया और भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह बंद कर दिया है. अब सिर्फ दोपहिया वाहन ही पुल से पार हो सकेंगे.

Read More: Who Is IAS Rinku Singh Rahi: वकीलों के सामने उठक बैठक लगाने वाले SDM रिंकू सिंह राही के संघर्ष को सुन आप भी चौंक जाएंगे

डिप्टी मैनेजर टेक्निकल अर्जुन ने बताया कि रिपोर्ट में जो कमियां सामने आई हैं, उन्हें सुधारने के लिए काम शीघ्र शुरू किया जाएगा. जब तक मरम्मत पूरी नहीं हो जाती, पुल को भारी दबाव से दूर रखना जरूरी है.

Read More: UP Fatehpur News: फतेहपुर की मुगल रोड अब पंडित गयादीन दुबे मार्ग, 1857 की क्रांति के अनसुने योद्धा को मिली ऐतिहासिक मान्यता

लखनऊ जाने वालों को 17 किमी लंबा रास्ता तय करना होगा

असनी पुल बंद होने के बाद सबसे ज्यादा असर फतेहपुर-लखनऊ मार्ग पर पड़ा है. अब रोडवेज की बसों समेत अन्य चार पहिया वाहनों को सातमील से डलमऊ, लालगंज होते हुए लखनऊ (Lucknow) की ओर जाना होगा. इससे कुल दूरी करीब 17 किलोमीटर बढ़ जाएगी.

Read More: UP Teacher News: यूपी के सभी जिलों के शिक्षक जाएंगे कानपुर ! प्राचार्य अहमदाबाद, जानिए सरकार का निर्णय

इसी तरह बक्सर पुल के रास्ते से भी रायबरेली, उन्नाव और लखनऊ की तरफ यातायात डायवर्ट किया गया है. यह बदलाव दैनिक यात्रियों की जेब और समय दोनों पर असर डालेगा.

महंगाई की मार, किराया बढ़ने की भी संभावना

ज्यादा दूरी का मतलब है ज्यादा ईंधन खर्च और समय. इससे रोडवेज का संचालन महंगा पड़ेगा. विभाग ने अभी तक किराया बढ़ाने की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि रोडवेज बसों का किराया बढ़ सकता है. आम यात्रियों के लिए यह दोहरी मार होगी. एक ओर लंबा सफर, दूसरी ओर महंगा किराया.

सात माह तक टेंडर-तकनीकी प्रक्रिया में फंसा रहेगा पुल

भले ही एनएचएआई ने कहा है कि पुल से छह माह तक भारी वाहन नहीं गुजरेंगे, लेकिन मरम्मत कार्य शुरू होने से पहले टेंडर प्रक्रिया और तकनीकी औपचारिकताएं पूरी होने में ही लगभग 40 दिन का समय लग जाएगा. ऐसे में यह अवधि सात माह से भी ज्यादा हो सकती है. पुल बंद होने से गांव-कस्बों को जोड़ने वाले छोटे व्यापारियों, सब्जी विक्रेताओं, स्कूली बच्चों और मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.

Latest News

Fatehpur News: फतेहपुर में विक्रम पलटने से राधा और श्रीराम सहित 11 घायल ! जानिए कैसे हुई दुर्घटना Fatehpur News: फतेहपुर में विक्रम पलटने से राधा और श्रीराम सहित 11 घायल ! जानिए कैसे हुई दुर्घटना
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में मंगलवार को बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के खजुहा पेट्रोल पंप के पास एक विक्रम ऑटो...
खून से सनी विरासत: फतेहपुर में सिपाही बेटे ने पिता को ईंट से कुचल डाला ! भाई की हालत गंभीर, जानिए कैसे हुई वारदात
फतेहपुर में सचिवों के तबादले से मचा हड़कंप: 15 अक्टूबर तक कार्यभार सौंपने के निर्देश, 13 ब्लॉकों में बड़ा फेरबदल
UP Teacher News: टीईटी और पुरानी पेंशन को लेकर शिक्षकों की बड़ी तैयारी ! इस तारीख को दिल्ली का होगा घेराव
13 अक्टूबर 2025 का राशिफल: मकर वालों पर बरसेगी किस्मत ! सिंह राशि को मिलेगा अचानक धन लाभ, जानिए दैनिक भाग्यफल
Uttar Pradesh: फतेहपुर में पत्नी को गोली मारकर खुद की आत्महत्या ! तीन बेटियों की जिंदगी में अंधेरा, मचा हड़कंप
Fatehpur News: फतेहपुर में बिना लाइसेंस पटाखा बेचने वालों पर शिकंजा, 13 गिरफ्तार ! कई जगहों पर छापेमारी से मचा हड़कंप

Follow Us