Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

ADVERTISEMENT

Fatehpur News: फतेहपुर में चर्चित नकली नोट गिरोह के दो शातिर गिरफ्तार ! लगातार चल रही है छापेमारी, जानिए मामला

Fatehpur News In Hindi

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) जिले में नकली नोटों का गोरखधंधा एक बार फिर पुलिस के निशाने पर है. खागा कोतवाली (Khaga Kotwali) क्षेत्र के अमांव गांव से पुलिस ने दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से सात हजार रुपये के नकली नोट, तीन हजार की असली नकदी और तीन मोबाइल बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार आरोपी बिहार और महराजगंज से नकली नोटों की आपूर्ति करते थे.

Fatehpur News: फतेहपुर में चर्चित नकली नोट गिरोह के दो शातिर गिरफ्तार ! लगातार चल रही है छापेमारी, जानिए मामला
फतेहपुर के खागा कोतवाली क्षेत्र में पकड़े गए नकली नोटों के शातिर: Image Credit Original Source
ADVERTISEMENT

Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर जिले के अमांव गांव में नकली नोटों के कारोबार का जाल लगातार गहराता जा रहा है. शनिवार को पुलिस ने इस गिरोह के दो और सदस्यों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से नकली और असली नोटों के अलावा मोबाइल भी बरामद हुए हैं. यह कार्रवाई खागा कोतवाली पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई, जिसमें पहले से ही इस गिरोह के छह सदस्य जेल भेजे जा चुके हैं.

अमांव से दो तस्करों की गिरफ्तारी, नकली नोटों बरामद

पुलिस ने खागा कोतवाली क्षेत्र के अमांव गांव के पास से दो संदिग्धों को धर दबोचा. तलाशी के दौरान दोनों के पास से 7,000 रुपये के नकली नोट, 3,000 रुपये असली नकदी और तीन मोबाइल फोन बरामद हुए.

पूछताछ में आरोपियों की पहचान सुनील चौरसिया (निवासी- लक्ष्मीपुर एकडंगा, थाना सिंदुरिया, जनपद महराजगंज) और शेख गुल्फिकार (निवासी- जनेरवा गांव, थाना बजरिया, जिला मोतिहारी, बिहार) के रूप में हुई.

पहले भी अमांव से पकड़े जा चुके हैं गिरोह के छह सदस्य

करीब 15 दिन पहले पुलिस ने अमांव गांव से नकली नोटों की बड़ी खेप के साथ आवेश, नौशाद और दानिश नामक युवकों को गिरफ्तार किया था. इनके पास से पांच-पांच सौ रुपये के कुल 6,000 नकली नोट बरामद हुए थे. बाद में परवेज सिद्दीकी, उसके साढ़ू उस्मान और गुफरान को भी गिरफ्तार किया गया था, लेकिन पुलिस की कमजोर पैरवी के चलते ये तीनों जमानत पर बाहर आ गए.

Read More: Fatehpur News: फतेहपुर में नकली नोटों के साथ तीन गिरफ्तार ! गोरखधंधे को अंजाम दे रहे थे आरोपी, धरे गए

मास्टरमाइंड परवेज ने खोले थे सप्लायरों के नाम

पुलिस पूछताछ में गिरोह के सरगना परवेज सिद्दीकी ने बताया था कि नकली नोटों की आपूर्ति उसे सुनील चौरसिया और शेख गुल्फिकार द्वारा की जाती है. इन दोनों के खिलाफ तब से ही तलाश जारी थी. मुखबिर की सूचना पर इन्हें अमांव गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया गया.

Read More: UP Fatehpur News: फतेहपुर में टोल घोटाला ! बिना पर्ची ओवरलोड ट्रकों से करोड़ों की कमाई, जांच में खुली पोल, दर्ज हुआ मुकदमा 

गिरोह का नेटवर्क महराजगंज से लेकर बिहार तक फैला

गिरफ्तार आरोपियों ने कबूल किया कि वे महराजगंज और बिहार से नकली नोट लाकर फतेहपुर, प्रयागराज और कानपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में खपाते हैं.

Read More: Who Is Duggu Gautam: तीन साल के डुग्गू का दिमाग कंप्यूटर से भी तेज ! लोग कह रहे हैं Google बॉय, पलक झपकते ही दे देता है जवाब

बताया जा रहा है कि आरोपी खासकर ग्रामीण बाजारों में छोटे दुकानदारों और असंगठित क्षेत्रों को निशाना बनाते हैं, जहां नोटों की पहचान करने वाली मशीनें नहीं होतीं. पुलिस अब इनके मोबाइल और नेटवर्क की जांच में जुट गई है.

पुलिस का दावा जल्द ही पूरे गिरोह का होगा सफाया

सीओ खागा ब्रज मोहन राय ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ कर गिरोह से जुड़े अन्य नामों की भी जानकारी जुटाई जा रही है. उन्होंने कहा कि इस नेटवर्क को जड़ से खत्म करने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. जल्द ही गिरोह के बाकी सदस्यों पर भी शिकंजा कसा जाएगा.

ADVERTISEMENT

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

Gold Silver Price Today 20 July 2025: चांदी ने बनाया नया रिकॉर्ड, सोना भी 3 दिन से चमक रहा, जानें आज के ताज़ा भाव Gold Silver Price Today 20 July 2025: चांदी ने बनाया नया रिकॉर्ड, सोना भी 3 दिन से चमक रहा, जानें आज के ताज़ा भाव
आज 20 जुलाई 2025 को भारतीय सर्राफा बाजार में चांदी की कीमतों ने नया रिकॉर्ड कायम किया है, जबकि सोने...
20 जुलाई 2025 का राशिफल: भगवान भास्कर किसकी चमकाएंगे किस्मत? किसे रहना होगा सतर्क?
Fatehpur News: फतेहपुर में चर्चित नकली नोट गिरोह के दो शातिर गिरफ्तार ! लगातार चल रही है छापेमारी, जानिए मामला
Cyber Crime In UP: फतेहपुर में साइबर हैकर्स का कहर ! व्हाट्सएप हैक कर भेज रहे फर्जी APK फाइलें, पीएम किसान और ऑफर के नाम पर हो रही ठगी
यूपी के इस जिले में कांवड़ यात्रा को लेकर शुरू हुआ रूट डायवर्जन ! इस तारीख तक हो सकती है परेशानी
आज का राशिफल 19 जुलाई 2025: धन, प्रेम और करियर के लिहाज से कैसा रहेगा शनिवार का दिन? पढ़ें 12 राशियों का हाल
Fatehpur News Today: फतेहपुर जेल में गांजा सप्लाई करते रंगेहाथ पकड़ा गया कांस्टेबल ! सीसीटीवी में कैद, हुआ सस्पेंड

Follow Us