Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

ADVERTISEMENT

Fatehpur News: फतेहपुर में चर्चित नकली नोट गिरोह के दो शातिर गिरफ्तार ! लगातार चल रही है छापेमारी, जानिए मामला

Fatehpur News: फतेहपुर में चर्चित नकली नोट गिरोह के दो शातिर गिरफ्तार ! लगातार चल रही है छापेमारी, जानिए मामला
फतेहपुर के खागा कोतवाली क्षेत्र में पकड़े गए नकली नोटों के शातिर: Image Credit Original Source

Fatehpur News In Hindi

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) जिले में नकली नोटों का गोरखधंधा एक बार फिर पुलिस के निशाने पर है. खागा कोतवाली (Khaga Kotwali) क्षेत्र के अमांव गांव से पुलिस ने दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से सात हजार रुपये के नकली नोट, तीन हजार की असली नकदी और तीन मोबाइल बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार आरोपी बिहार और महराजगंज से नकली नोटों की आपूर्ति करते थे.

ADVERTISEMENT

Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर जिले के अमांव गांव में नकली नोटों के कारोबार का जाल लगातार गहराता जा रहा है. शनिवार को पुलिस ने इस गिरोह के दो और सदस्यों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से नकली और असली नोटों के अलावा मोबाइल भी बरामद हुए हैं. यह कार्रवाई खागा कोतवाली पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई, जिसमें पहले से ही इस गिरोह के छह सदस्य जेल भेजे जा चुके हैं.

अमांव से दो तस्करों की गिरफ्तारी, नकली नोटों बरामद

पुलिस ने खागा कोतवाली क्षेत्र के अमांव गांव के पास से दो संदिग्धों को धर दबोचा. तलाशी के दौरान दोनों के पास से 7,000 रुपये के नकली नोट, 3,000 रुपये असली नकदी और तीन मोबाइल फोन बरामद हुए.

पूछताछ में आरोपियों की पहचान सुनील चौरसिया (निवासी- लक्ष्मीपुर एकडंगा, थाना सिंदुरिया, जनपद महराजगंज) और शेख गुल्फिकार (निवासी- जनेरवा गांव, थाना बजरिया, जिला मोतिहारी, बिहार) के रूप में हुई.

पहले भी अमांव से पकड़े जा चुके हैं गिरोह के छह सदस्य

करीब 15 दिन पहले पुलिस ने अमांव गांव से नकली नोटों की बड़ी खेप के साथ आवेश, नौशाद और दानिश नामक युवकों को गिरफ्तार किया था. इनके पास से पांच-पांच सौ रुपये के कुल 6,000 नकली नोट बरामद हुए थे. बाद में परवेज सिद्दीकी, उसके साढ़ू उस्मान और गुफरान को भी गिरफ्तार किया गया था, लेकिन पुलिस की कमजोर पैरवी के चलते ये तीनों जमानत पर बाहर आ गए.

Read More: डिप्टी CM बृजेश पाठक का बड़ा एक्शन: 7 डॉक्टर बर्खास्त, कई अधिकारियों पर विभागीय कार्रवाई

मास्टरमाइंड परवेज ने खोले थे सप्लायरों के नाम

पुलिस पूछताछ में गिरोह के सरगना परवेज सिद्दीकी ने बताया था कि नकली नोटों की आपूर्ति उसे सुनील चौरसिया और शेख गुल्फिकार द्वारा की जाती है. इन दोनों के खिलाफ तब से ही तलाश जारी थी. मुखबिर की सूचना पर इन्हें अमांव गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया गया.

Read More: अब ई-रजिस्ट्री से होगा संपत्ति का लेन-देन: पैतृक संपत्ति के बंटवारे में अब इतने रुपए की होगी रजिस्ट्री

गिरोह का नेटवर्क महराजगंज से लेकर बिहार तक फैला

गिरफ्तार आरोपियों ने कबूल किया कि वे महराजगंज और बिहार से नकली नोट लाकर फतेहपुर, प्रयागराज और कानपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में खपाते हैं.

Read More: Fatehpur News: फतेहपुर में धरती फटने का रहस्य गहराया ! गड्ढा 20 फीट से ज्यादा बढ़ा, रात में दोबारा हुई तेज आवाज, लोगों का कुंभकर्णी दावा

बताया जा रहा है कि आरोपी खासकर ग्रामीण बाजारों में छोटे दुकानदारों और असंगठित क्षेत्रों को निशाना बनाते हैं, जहां नोटों की पहचान करने वाली मशीनें नहीं होतीं. पुलिस अब इनके मोबाइल और नेटवर्क की जांच में जुट गई है.

पुलिस का दावा जल्द ही पूरे गिरोह का होगा सफाया

सीओ खागा ब्रज मोहन राय ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ कर गिरोह से जुड़े अन्य नामों की भी जानकारी जुटाई जा रही है. उन्होंने कहा कि इस नेटवर्क को जड़ से खत्म करने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. जल्द ही गिरोह के बाकी सदस्यों पर भी शिकंजा कसा जाएगा.

ADVERTISEMENT

Latest News

फतेहपुर में मनरेगा घोटाले का पर्दाफाश: गरीबों की मजदूरी हड़प गए अफसर-कर्मचारी, 10 लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा  फतेहपुर में मनरेगा घोटाले का पर्दाफाश: गरीबों की मजदूरी हड़प गए अफसर-कर्मचारी, 10 लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा 
यूपी के फतेहपुर जिले में मनरेगा घोटाले का बड़ा खुलासा हुआ है. प्रधानमंत्री आवास योजना के गरीब लाभार्थियों की मजदूरी...
आज का राशिफल 3 सितम्बर 2025: इन राशियों के जीवन में हो सकता है बड़ा बदलाव ! जानें कैसा रहेगा आपका दिन
अब ई-रजिस्ट्री से होगा संपत्ति का लेन-देन: पैतृक संपत्ति के बंटवारे में अब इतने रुपए की होगी रजिस्ट्री
लखनऊ कैबिनेट बैठक: आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की उम्मीदों से लेकर ई-बसों के सपनों तक, 15 बड़े फैसले
Fatehpur News: फतेहपुर में गणेश विसर्जन यात्रा के दौरान हादसा ! हाईटेंशन लाइन की चपेट में आए 11 लोग, भर्ती
फतेहपुर की एशियन गोल्ड मेडलिस्ट नीतू सिंह को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आर्शीवाद, प्रदेश का नाम किया रोशन
PCS Transfer In UP: यूपी में चली तबादला एक्सप्रेस,13 पीसीएस अधिकारियों के तबादले, देखें पूरी सूची

Follow Us