Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

Fatehpur News: फतेहपुर में चर्चित नकली नोट गिरोह के दो शातिर गिरफ्तार ! लगातार चल रही है छापेमारी, जानिए मामला

Fatehpur News: फतेहपुर में चर्चित नकली नोट गिरोह के दो शातिर गिरफ्तार ! लगातार चल रही है छापेमारी, जानिए मामला
फतेहपुर के खागा कोतवाली क्षेत्र में पकड़े गए नकली नोटों के शातिर: Image Credit Original Source

Fatehpur News In Hindi

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) जिले में नकली नोटों का गोरखधंधा एक बार फिर पुलिस के निशाने पर है. खागा कोतवाली (Khaga Kotwali) क्षेत्र के अमांव गांव से पुलिस ने दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से सात हजार रुपये के नकली नोट, तीन हजार की असली नकदी और तीन मोबाइल बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार आरोपी बिहार और महराजगंज से नकली नोटों की आपूर्ति करते थे.

Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर जिले के अमांव गांव में नकली नोटों के कारोबार का जाल लगातार गहराता जा रहा है. शनिवार को पुलिस ने इस गिरोह के दो और सदस्यों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से नकली और असली नोटों के अलावा मोबाइल भी बरामद हुए हैं. यह कार्रवाई खागा कोतवाली पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई, जिसमें पहले से ही इस गिरोह के छह सदस्य जेल भेजे जा चुके हैं.

अमांव से दो तस्करों की गिरफ्तारी, नकली नोटों बरामद

पुलिस ने खागा कोतवाली क्षेत्र के अमांव गांव के पास से दो संदिग्धों को धर दबोचा. तलाशी के दौरान दोनों के पास से 7,000 रुपये के नकली नोट, 3,000 रुपये असली नकदी और तीन मोबाइल फोन बरामद हुए.

पूछताछ में आरोपियों की पहचान सुनील चौरसिया (निवासी- लक्ष्मीपुर एकडंगा, थाना सिंदुरिया, जनपद महराजगंज) और शेख गुल्फिकार (निवासी- जनेरवा गांव, थाना बजरिया, जिला मोतिहारी, बिहार) के रूप में हुई.

पहले भी अमांव से पकड़े जा चुके हैं गिरोह के छह सदस्य

करीब 15 दिन पहले पुलिस ने अमांव गांव से नकली नोटों की बड़ी खेप के साथ आवेश, नौशाद और दानिश नामक युवकों को गिरफ्तार किया था. इनके पास से पांच-पांच सौ रुपये के कुल 6,000 नकली नोट बरामद हुए थे. बाद में परवेज सिद्दीकी, उसके साढ़ू उस्मान और गुफरान को भी गिरफ्तार किया गया था, लेकिन पुलिस की कमजोर पैरवी के चलते ये तीनों जमानत पर बाहर आ गए.

Read More: UP Fatehpur News: फतेहपुर की मुगल रोड अब पंडित गयादीन दुबे मार्ग, 1857 की क्रांति के अनसुने योद्धा को मिली ऐतिहासिक मान्यता

मास्टरमाइंड परवेज ने खोले थे सप्लायरों के नाम

पुलिस पूछताछ में गिरोह के सरगना परवेज सिद्दीकी ने बताया था कि नकली नोटों की आपूर्ति उसे सुनील चौरसिया और शेख गुल्फिकार द्वारा की जाती है. इन दोनों के खिलाफ तब से ही तलाश जारी थी. मुखबिर की सूचना पर इन्हें अमांव गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया गया.

Read More: Uttar Pradesh: यूपी में ग्राम प्रधानों पर अब फर्जी शिकायत पर दर्ज होगा मुकदमा ! शासन ने जारी किया आदेश, जानिए पूरा मामला

गिरोह का नेटवर्क महराजगंज से लेकर बिहार तक फैला

गिरफ्तार आरोपियों ने कबूल किया कि वे महराजगंज और बिहार से नकली नोट लाकर फतेहपुर, प्रयागराज और कानपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में खपाते हैं.

Read More: Fatehpur Murder News: फतेहपुर में युवक ने पड़ोसी महिला की बेरहमी से की हत्या, शराब पिलाकर नाजुक अंग निकाले और चेहरा कुचला

बताया जा रहा है कि आरोपी खासकर ग्रामीण बाजारों में छोटे दुकानदारों और असंगठित क्षेत्रों को निशाना बनाते हैं, जहां नोटों की पहचान करने वाली मशीनें नहीं होतीं. पुलिस अब इनके मोबाइल और नेटवर्क की जांच में जुट गई है.

पुलिस का दावा जल्द ही पूरे गिरोह का होगा सफाया

सीओ खागा ब्रज मोहन राय ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ कर गिरोह से जुड़े अन्य नामों की भी जानकारी जुटाई जा रही है. उन्होंने कहा कि इस नेटवर्क को जड़ से खत्म करने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. जल्द ही गिरोह के बाकी सदस्यों पर भी शिकंजा कसा जाएगा.

Latest News

Fatehpur News: फतेहपुर में रिकॉर्ड 75 करोड़ की खरीददारी ! अकेले 5 करोड़ का बिक गया झाड़ू, सोना-चांदी पर नहीं दिखा महंगाई का असर Fatehpur News: फतेहपुर में रिकॉर्ड 75 करोड़ की खरीददारी ! अकेले 5 करोड़ का बिक गया झाड़ू, सोना-चांदी पर नहीं दिखा महंगाई का असर
धनतेरस पर फतेहपुर जिले के बाजारों में जबरदस्त रौनक देखने को मिली. पूरे जिले में करीब 75 करोड़ रुपए की...
आज का राशिफल 18 अक्टूबर 2025: धन, प्रेम और भाग्य का संगम ! जानिए किस राशि पर बरसेगी कृपा
Dhanteras Me Kya Kharide: धनतेरस में क्या खरीदना होता है शुभ? जानिए शुभ मुहूर्त, धन्वंतरि, कुबेर और मां लक्ष्मी की पूजा से मिलने वाले लाभ
Rahul Gandhi In Fatehpur: फतेहपुर में क्या राहुल गांधी के खिलाफ जबरन बनवाया गया वीडियो? बहन और मां फूट-फूट रोईं
UPPCL News: भ्रष्टाचार का अड्डा बना फतेहपुर का बिजली विभाग, 10000 की रिश्वत के साथ एंटी करप्शन के हत्थे चढ़े SDO और प्राइवेट कर्मी
फतेहपुर में आज होगा ऐतिहासिक भरत मिलाप: सौ साल पुरानी परंपरा, प्रेम और त्याग की अद्भुत झलक देखने उमड़ेगा जनसैलाब
16 अक्टूबर का राशिफल: सिंह, मीन और मिथुन वालों पर मेहरबान रहेंगे ग्रह, बाकी रहें सावधान

Follow Us