Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

Fatehpur News: मेडिकल कॉलेज की लापरवाही से ठप आयुष्मान योजना ! जिला अस्पताल में मरीजों की कराह सुनने वाला कोई नहीं

Fatehpur News: मेडिकल कॉलेज की लापरवाही से ठप आयुष्मान योजना ! जिला अस्पताल में मरीजों की कराह सुनने वाला कोई नहीं
फतेहपुर के जिला अस्पताल के आयुष्मान वार्ड में भर्ती बुजुर्ग राजपति: Image Yugantar Pravah

उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी आयुष्मान योजना को फतेहपुर मेडिकल कॉलेज पतीला लगा रहा है. जिला अस्पताल में बीते एक महीने से आयुष्मान कार्ड धारकों के ऑपरेशन बंद हैं. जरूरी इंप्लांट और सर्जिकल सामान न होने से गरीब मरीज हफ्तों से बिस्तर पर पड़े हैं, लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं. सिस्टम पूरी तरह लचर और जिम्मेदार मौन हैं.

Fatehpur News: यूपी सरकार जहां आयुष्मान योजना को गरीबों के लिए वरदान बताकर करोड़ों का प्रचार कर रही है, वहीं फतेहपुर जिला अस्पताल में यही योजना दम तोड़ रही है. मेडिकल कॉलेज की लापरवाही और प्रशासनिक ऊहापोह के चलते पिछले एक महीने से आयुष्मान कार्ड वाले आर्थो मरीजों के ऑपरेशन बंद पड़े हैं. जिन गरीबों को मुफ्त इलाज की उम्मीद थी, उन्हें अब दर्द से कराहते हुए अस्पताल से लौटना पड़ रहा है. सिस्टम की यह लापरवाही अब गरीबों के जीवन से खिलवाड़ बन चुकी है.

आयुष्मान वार्ड में भर्ती मरीज, ऑपरेशन के लिए नहीं है सामान

खागा क्षेत्र की रहने वाली 70 वर्षीय चमेली देवी पिछले दस दिनों तक जिला अस्पताल के आयुष्मान वार्ड में भर्ती रहीं. उन्हें कमर के गुल्ले का ऑपरेशन करवाना था, लेकिन ऑपरेशन के लिए जरूरी इंप्लांट सामग्री न होने से सर्जरी नहीं हो सकी. आखिरकार मजबूर होकर उन्हें बिना इलाज कराए घर लौटना पड़ा.

ऐसी ही स्थिति गाजीपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर निवासी 50 वर्षीय सुक्खू के साथ भी है. उनके हाथ का ऑपरेशन होना था, लेकिन दस दिन बीत जाने के बावजूद जरूरी सामान न होने से सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है. बताया जा रहा है सुक्खू के ऑपरेशन के लिए एक विधायक को भी जोर-आजमाई करनी पड़ी लेकिन लचर व्यवस्था के आगे कोई सुनने वाला नहीं है.

उम्मीद में कराह रहे मरीज कोई सुध लेने वाला नहीं

सदर कोतवाली क्षेत्र के काशीराम कॉलोनी की रहने वाली 60 वर्षीय राजपति भी पिछले कई दिनों से आयुष्मान वार्ड में भर्ती हैं. उनके हाथ की हड्डी टूटने के बाद ऑपरेशन जरूरी था, लेकिन सामान न होने की वजह से उनका भी ऑपरेशन टल गया.

Read More: यूपी के इस जिले में कांवड़ यात्रा को लेकर शुरू हुआ रूट डायवर्जन ! इस तारीख तक हो सकती है परेशानी

बताया जा रहा है कि पिछले एक माह से अधिक समय से आर्थो विभाग के ऑपरेशन बंद हैं. कई मरीजों ने इलाज की उम्मीद छोड़कर अस्पताल से छुट्टी ले ली. आयुष्मान वार्ड, जो कभी गरीबों की उम्मीद था वही आज इस बिगड़े तंत्र की वजह से बीमार पड़ा हुआ है.

Read More: Uttar Pradesh: सोशल मीडिया में अश्लील वीडियो पोस्ट करने वाली दो बहनों समेत चार गिरफ्तार ! इस वजह से कर रहे थे ये काम

मेडिकल कॉलेज प्राचार्य के आदेश से रुकी पर्चेजिंग

सूत्रों के मुताबिक, पहले आयुष्मान योजना के तहत ऑपरेशन में लगने वाले सामान की पर्चेजिंग का भुगतान जिला अस्पताल के सीएमएस द्वारा की जाती थी. लेकिन मेडिकल कॉलेज के नए प्राचार्य डॉ. आर.के. मौर्य के पदभार संभालने के बाद मौखिक रूप से इस प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई है.

Read More: School Merger In UP: फतेहपुर में स्कूल मर्जर के खिलाफ फूटा गुस्सा ! ग्रामीणों ने शिक्षकों को बंधक बनाकर किया प्रदर्शन, मचा हड़कंप

अब भुगतान के सभी चेक प्राचार्य की मंजूरी से ही जारी होंगे. यही कारण है कि पर्चेजिंग कंपनियों को पिछले 20 ऑपरेशनों का भुगतान नहीं मिला, और उन्होंने आगे सामान देने से इनकार कर दिया है. इस वजह से पूरा ऑपरेशन सिस्टम ठप हो गया है.

सीएमएस बोले- अब सबकुछ प्राचार्य के हाथ में

इस मामले पर जब जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. राजेश कुमार से बातचीत की गई तो उन्होंने साफ कहा कि अब सारे निर्णय मेडिकल कॉलेज प्रशासन के हाथ में हैं. उन्होंने कहा, “अब सबकुछ मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य के अधीन है, इसलिए मैं इस पर कुछ नहीं कह सकता.” अस्पताल प्रशासन के इस रुख से यह साफ है कि सिस्टम के भीतर समन्वय की भारी कमी है और इसका खामियाजा गरीब मरीज भुगत रहे हैं.

प्राचार्य डॉ. आरके मौर्य का जवाब और सरकारी सिस्टम पर सवाल

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरके मौर्य ने कहा कि नई पर्चेजिंग लिस्ट आयुष्मान केंद्र को भेज दी गई है और बिलिंग उसी के आधार पर की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि किसी डॉक्टर को ऑपरेशन करने से रोका नहीं गया है, लेकिन सभी ऑपरेशन नियमों के अनुसार ही होंगे.

दूसरी ओर, गरीब मरीजों की हालत लगातार बिगड़ रही है और कोई जिम्मेदार उनकी सुध नहीं ले रहा. सवाल यह है कि जब प्रदेश सरकार गरीबों को आयुष्मान कार्ड से मुफ्त इलाज का भरोसा देती है, तो फिर जिला अस्पताल में हफ्तों से भर्ती मरीजों की तरफ कोई देखने वाला क्यों नहीं? क्या स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक इस बदहाल सिस्टम की ओर झांकेंगे?

Latest News

Fatehpur News: मेडिकल कॉलेज की लापरवाही से ठप आयुष्मान योजना ! जिला अस्पताल में मरीजों की कराह सुनने वाला कोई नहीं Fatehpur News: मेडिकल कॉलेज की लापरवाही से ठप आयुष्मान योजना ! जिला अस्पताल में मरीजों की कराह सुनने वाला कोई नहीं
उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी आयुष्मान योजना को फतेहपुर मेडिकल कॉलेज पतीला लगा रहा है. जिला अस्पताल में बीते एक...
फतेहपुर में MOIC और ANM विवाद की खुली कलई: एक साल पुराने मामले में जारी हुई नोटिस, पति ने लगाया हिटलरशाही का आरोप
Fatehpur Accident News: फतेहपुर में हाइवे से उछलकर तालाब में घुसी स्कॉर्पियो ! चार लोगों की मौत, 5 घायल
Fatehpur News: फतेहपुर जिले के इस ब्लॉक में बन रहे हैं आयुष्मान कार्ड ! गांव-गांव पहुंच रही है टीम, इस तारीख तक मौका
आज का राशिफल 07 अक्टूबर 2025: तुला वालों को मिलेगी बड़ी खुशखबरी, मकर राशि संभालें खर्चे, जानें बाकी राशियों का हाल
फतेहपुर की PHC भिटौरा में घमासान: MOIC डॉ. राघवेंद्र सिंह पर ANM और ARO प्रियंका यादव ने लगाए गंभीर आरोप
Fatehpur News: दीपावली पर इस रूट में 24 घंटे चलेंगी रोडवेज बसें ! जानिए विभाग की क्या है तैयारी

Follow Us