Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

फतेहपुर का 50 नंबर पुल हुआ बंद: कांपते आरओबी की 1.22 करोड़ से होगी मरम्मत, जानिए क्या है रूट डाइवर्जन?

फतेहपुर का 50 नंबर पुल हुआ बंद: कांपते आरओबी की 1.22 करोड़ से होगी मरम्मत, जानिए क्या है रूट डाइवर्जन?
फतेहपुर के 50 नंबर रेलवे पुल खस्ता हाल स्थिति में: Image Yugantar Pravah

Fatehpur News In Hindi

फतेहपुर रेलवे स्टेशन से 500 मीटर दूर स्थित 50 नंबर आरओबी वर्षों से जर्जर हालत में था और हर वक्त दुर्घटना का खतरा बना रहता था. अब पीडब्ल्यूडी को 1.22 करोड़ रुपये की धनराशि मिल चुकी है और छह महीने में पुल की मरम्मत पूरी की जाएगी. भारी वाहनों को डायवर्जन से निकाला जाएगा.

Fatehpur News: दिल्ली-हावड़ा रेलवे लाइन के 50 नंबर गेट पर बना आरओबी लंबे समय से जर्जर हालत में था. जगह-जगह गड्ढे, उखड़ा डामर और बाहर निकली सरिया हादसों को न्यौता दे रही थी. अब राहत की खबर है कि पुल की मरम्मत जल्द शुरू होगी. पीडब्ल्यूडी ने खाका तैयार कर लिया है और भारी वाहनों को डायवर्ट कर दिया गया है.

वर्षों से जर्जर हालत में था 50 नंबर पुल

फतेहपुर का 50 नंबर पुल बांदा-टांडा मार्ग से जुड़ा है और लंबे समय से जर्जर स्थिति में है. पुल से गुजरते वक्त वाहन चालकों को कंपन महसूस होता था और जगह-जगह डामर उखड़कर गड्ढे बन गए थे. हालात ऐसे हो गए थे कि सरिया तक बाहर निकल आई थी. यही नहीं, कोठियों की वैरिंग में भी तकनीकी खराबियां सामने आईं, जिससे मरम्मत की आवश्यकता और भी जरूरी हो गई.

पीडब्ल्यूडी ने बनाया मरम्मत का खाका

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिशासी अभियंता ए.के. शील ने बताया कि पुल की मरम्मत में करीब छह माह का समय लग सकता है. विभाग ने इसके लिए विस्तृत योजना तैयार कर ली है और काम शुरू करने से पहले आवश्यक सामग्री जुटाई जा रही है. सामग्री एकत्र करने में लगभग सात दिन लगेंगे. इस दौरान हल्के वाहनों की आवाजाही जारी रहेगी, लेकिन काम शुरू होते ही सभी तरह के वाहनों की आवाजाही रोक दी जाएगी.

भारी वाहनों पर लगी रोक, डायवर्जन से होगा आवागमन

डीएम से रूट डायवर्जन की अनुमति लेने के बाद यातायात विभाग ने भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है. यातायात प्रभारी लालजी सविता ने मीडिया को बताया कि अब भारी वाहन कोराई बाईपास से होकर गुजरेंगे, जबकि हल्के वाहनों को हरिहरगंज पुल से डायवर्ट किया गया है. इससे मरम्मत कार्य में किसी तरह की बाधा न आए और पुल की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. जानकारों की मानें तो इस दौरान हरिहरगंज पुल और सदीपुर क्रॉसिंग में भारी यातायात बढ़ सकता है.

Read More: Fatehpur News: फतेहपुर में रहस्यमयी धमाका ! खेत में अचानक फट गई धरती, 8 फीट गहरा गड्ढा बना दहशत

छह महीने में पूरी होगी मरम्मत, बढ़ेगी सुरक्षा

पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के मुताबिक पुल की मरम्मत में लगभग छह महीने का समय लगेगा. मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद न केवल पुल की मजबूती बढ़ेगी बल्कि यातायात भी सुगम और सुरक्षित होगा. स्थानीय लोगों और वाहन चालकों ने लंबे समय से इस पुल के दुरुस्तीकरण की मांग की थी, अब उनकी चिंता दूर होने जा रही है.

Read More: Fatehpur News: फतेहपुर में घर के बाहर सो रही 80 वर्षीय दलित महिला की ईंट से कूचकर हत्या, ग्रामीणों में चर्चा

जान-माल के खतरे से मिलेगी राहत

पुल पर आए दिन गड्ढों और कंपन से लोगों में दुर्घटनाओं का भय बना रहता था. अब जब मरम्मत का काम शुरू होने जा रहा है, तो क्षेत्रीय लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किसी भी वाहन को मरम्मत के दौरान पुल से गुजरने की अनुमति नहीं होगी.

Read More: UP Shiksha Mitra News: यूपी के 1.40 लाख शिक्षा मित्रों का बढ़ेगा मानदेय, इलाहाबाद हाईकोर्ट सरकार पर हुआ नाराज

Latest News

आज का राशिफल 11 नवंबर 2025: सिंह और कन्या राशि वालों की चमकेगी किस्मत, वृषभ को मिलेगा धन लाभ, लेकिन मीन रहें सावधान आज का राशिफल 11 नवंबर 2025: सिंह और कन्या राशि वालों की चमकेगी किस्मत, वृषभ को मिलेगा धन लाभ, लेकिन मीन रहें सावधान
11 नवंबर 2025 का दिन कई राशियों के लिए भाग्यशाली साबित होने वाला है. सिंह और कन्या राशि वालों को...
Delhi Red Fort Blast: तेज धमाके से दहल उठी दिल्ली ! अब तक 10 लोगों की मौत 30 से अधिक घायल, पूरे देश में हाई अलर्ट
Fatehpur News: जब बेटे की मौत सुनते ही जननी ने दिया बेटी को जन्म ! किस्मत का वो मोड़ जिसने रुला कर हंसाया
आज का राशिफल 10 नवंबर 2025: सिंह को करनी पड़ सकती है कड़ी मेहनत, तुला रहे सावधान, कुछ राशियों के लिए दिन रहेगा मिश्रित
फतेहपुर में खुशियों के बीच दर्द का तूफान: बहन की शादी का सामान लेने निकले दो युवक, ट्रैक्टर पलटने से मौत, घर में छाया मातम
आज का राशिफल 9 नवंबर 2025: सिंह और मकर को बड़ा लाभ, कन्या-सिंह की चमकेगी किस्मत, तुला-मीन रहें सावधान
UP News: क्या टल सकते हैं उत्तर प्रदेश के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव? वज़ह कुछ ये बताई जा रही है, प्रशासनिक स्तर पर तेज हुई अटकलें

Follow Us