
तेज रफ्तार में गाड़ी चलाने वालों की अब खैर नहीं! इस जिले में लगेंगे स्पीड मीटर, कटेगा चालान और रद्द होगा लाइसेंस
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में तेज रफ्तार से वाहन चलाने वालों पर अब शिकंजा कसने की तैयारी है. जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में फैसला हुआ कि नेशनल और स्टेट हाईवे पर स्पीड मॉनिटरिंग सिस्टम लगाया जाएगा, जिससे तेज रफ्तार गाड़ियों का ऑनलाइन चालान और ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई होगी.
Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर जिले में अब नेशनल हाईवे कानपुर-प्रयागराज व स्टेट हाईवे बांदा-टांडा मार्ग पर तेज रफ्तार वाहन चालकों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. सोमवार को गांधी सभागार में हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि हाईवे पर स्पीड मीटर और इलेक्ट्रॉनिक मॉनिटरिंग सिस्टम लगाए जाएंगे, ताकि चालान और कार्रवाई ऑनलाइन की जा सके.
हाईवे पर लगेंगे स्पीड मीटर, ऑनलाइन कटेगा चालान

हाइरिस्क और ब्लैक स्पॉट क्षेत्रों की पहचान होगी
बैठक में जिलाधिकारी रविंद्र सिंह (IAS Ravindra Singh) ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एनएचएआई और पीडब्ल्यूडी विभाग को जिले में हाइरिस्क कॉरिडोर, हाई डेंसिटी रूट और ब्लैक स्पॉट की पहचान करने का निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि दुर्घटनाओं वाले इलाकों में इलेक्ट्रॉनिक इंफोर्समेंट संकेतक और चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं ताकि वाहन चालकों को पहले से सावधानी का संदेश मिले.
पोर्टल पर दर्ज होंगी सड़क दुर्घटनाएं
डीएम ने बढ़ते सड़क हादसों पर चिंता जताई और कहा कि सभी विभाग पोर्टल का अधिकतम उपयोग करें. पोर्टल पर दुर्घटना बाहुल्य स्थलों को दर्ज करने के साथ-साथ उन पर किए गए सुधार कार्यों की जानकारी भी अपलोड की जाए. उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा एक सामूहिक जिम्मेदारी है और हर विभाग को मिलकर इसे मजबूत करना होगा.

स्कूल वाहनों की फिटनेस पर सख्त निर्देश
डीएम ने स्कूलों में चलने वाले वाहनों की फिटनेस को लेकर भी कड़ा रुख अपनाया. उन्होंने पुलिस विभाग और एआरटीओ को निर्देश दिया कि बिना फिटनेस सर्टिफिकेट के किसी भी स्कूली वाहन का संचालन न होने पाए. उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार को निर्देशित किया कि स्कूलों में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम नियमित रूप से चलाए जाएं, ताकि छात्र और चालक दोनों सावधान रहें.
लापरवाह चालकों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
बैठक में यह भी तय हुआ कि जिन चालकों की लापरवाही से सड़क हादसों में लोगों की जान गई है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. एआरटीओ को निर्देश दिए गए कि ऐसे चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त किए जाएं और उन्हें दोबारा लाइसेंस जारी न किया जाए. डीएम ने स्पष्ट कहा कि सड़क पर लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी और हर जिम्मेदार विभाग से सख्त पालन की अपेक्षा की जाएगी.
