UP PCS Transfer Today: यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल ! एक साथ 66 PCS अफसरों के तबादले, देखिए किसे कहां मिली कमान
UP PCS Transfer Today
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार ने प्रशासनिक विभाग में बड़ा बदलाव करते हुए रविवार देर रात 66 पीसीएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं. इनमें से कई अफसरों को एसडीएम के पद पर दोबारा तैनाती मिली है, जबकि कुछ को नगर निगमों में सहायक नगर आयुक्त और विशेष कार्याधिकारी के रूप में नई जिम्मेदारी दी गई है.

UP PCS Transfer List Today: यूपी में रविवार देर रात प्रशासनिक अमले में बड़ा बदलाव किया गया है. सरकार ने एक आदेश जारी कर 66 पीसीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. इन अधिकारियों में से अधिकांश वर्तमान में विभिन्न जिलों में एसडीएम के पद पर कार्यरत थे. तबादले के बाद उन्हें नगर निगम, विकास प्राधिकरण और राज्य आपदा प्रबंधन जैसे विभागों में नई तैनाती दी गई है.
एसडीएम से नगर निगम तक, किसे कहां भेजा गया
सरकार के इस आदेश में कई अफसरों को एसडीएम के पद से हटाकर नगर निगमों में भेजा गया है. आगरा की एसडीएम श्रद्धा पांडेय को सहायक नगर आयुक्त आगरा बनाया गया है. श्रावस्ती के प्रदुमन कुमार अब कानपुर देहात के एसडीएम होंगे.
शाहजहांपुर के जयप्रकाश यादव को सहारनपुर नगर निगम में सहायक नगर आयुक्त के रूप में जिम्मेदारी दी गई है. चंदौली के अजीत कुमार सिंह द्वितीय को बरेली विकास प्राधिकरण में विशेष कार्याधिकारी नियुक्त किया गया है.
जिनका जिला नहीं बदला, बदला गया उनका दायित्व
कुछ अफसरों को उनके मौजूदा जिले में ही रखा गया है लेकिन उनके कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है. गोरखपुर की निशा श्रीवास्तव को वहीं एसडीएम के रूप में दोबारा जिम्मेदारी दी गई है.
फतेहपुर की प्रियंका और बलिया के धर्मेन्द्र कुमार को भी अपने ही जिलों में दूसरा प्रभार दिया गया है. लखीमपुर खीरी की आरती, गोरखपुर के ज्ञान प्रताप सिंह, मदन मोहन गुप्ता और मनीष कुमार को भी उन्हीं जिलों में नया दायित्व मिला है. यह फेरबदल अफसरों की कार्यकुशलता को ध्यान में रखते हुए किया गया है.
नगर निगम में जिन अफसरों को भेजा गया
नगर निगमों में सहायक नगर आयुक्त के तौर पर तैनात किए गए अफसरों की सूची लंबी है. वाराणसी के पवन कुमार गुप्ता, रायबरेली के ध्रुव नारायण यादव, लखनऊ के रामेश्वर प्रसाद, प्रयागराज के सौरभ यादव, मेरठ की तनुजा निगम, शाहजहांपुर के तरुण प्रताप सिंह, फिरोजाबाद के रवींद्र प्रताप सिंह और गोरखपुर के रवि कुमार सिंह अब नगर निगमों में नई जिम्मेदारी संभालेंगे. इसके अलावा मुरादाबाद, झांसी, गाजियाबाद, लखनऊ और सीतापुर नगर निगम में भी कई अफसरों की नई तैनाती की गई है.
विशेष कार्याधिकारी के रूप में इन अफसरों को मिली तैनाती
चार पीसीएस अफसरों को विशेष कार्याधिकारी के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई है. चंदौली के अजीत कुमार सिंह को बरेली विकास प्राधिकरण में, आगरा के मान्धाता प्रताप सिंह को उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण लखनऊ में, नोएडा के शशि कुमार को राहत आयुक्त कार्यालय लखनऊ में और बाराबंकी की प्राची त्रिपाठी को राजस्व परिषद लखनऊ में विशेष कार्याधिकारी बनाया गया है. यह पद उत्तर प्रदेश शासन के महत्वपूर्ण प्रशासनिक पदों में गिने जाते हैं.
फतेहपुर समेत किन अफसरों को कौन सा जिला मिला
फतेहपुर की एसडीएम रहीं प्रियंका को जिले में ही दूसरा प्रभार मिला है. बलिया के धर्मेन्द्र कुमार को भी वहीं पर नई जिम्मेदारी दी गई है. मऊ के सुशील कुमार अब मथुरा के एसडीएम होंगे. संभल के अखिलेश कुमार को मथुरा, अम्बेडकर नगर के शिव नरेश सिंह को मैनपुरी, आजमगढ़ के कमल कुमार सिंह को औरैया और शाहजहांपुर के पैगाम हैदर को हमीरपुर भेजा गया है.
गोंडा के सत्यपाल सिंह को लखनऊ के स्थानीय निकाय निदेशालय में सहायक निदेशक बनाया गया है. नोएडा के अभिषेक शाही यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण में एसडीएम बने हैं जबकि सीमा सिंह सीतापुर की एसडीएम होंगी.