Lucknow News In Hindi: दूल्हे को नहीं भा रहे थे पण्डित के मंत्र ! फिर बौखलाए दूल्हे ने पुरोहित को जमकर पीटा, फिर हुआ ये

Lucknow Crime In Hindi
यूपी के लखनऊ (Lucknow) से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां शादी के दौरान फेरे में देरी होने की वजह से दूल्हा इतना गुस्सा (Groom Angry) हो गया कि उसने आंव न देखा ताव और गुस्से में उसने पण्डित की पिटाई कर दी उसके पीटे (Beats Up Pandit) जाने से शादी करवा रहा पण्डित बुरी तरह से घायल हो गया.
शादी के दौरान पण्डित को पीटा
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां शादी के दौरान फेरे होने में देरी होने की वजह से दूल्हा इतना भड़क गया कि उसने शादी करा रहे पंडित की पिटाई कर दी जिसमें वह पंडित बुरी तरह से घायल हो गया वही इस घटना के बाद शादी समारोह में अचानक अफरा तफरी फैल गई. पीड़ित पंडित ने मामला दर्ज करवा दिया है.

शादी करा रहे पंडित को दूल्हे ने जमकर पीटा

पंडित की पिटाई कर फर्जी जेल भेजने की दी धमकी
लगातार दूल्हे द्वारा पंडित को अपशब्द कहे जा रहे थे जिससे पंडित से भी रहा नहीं गया उन्होंने भी उसका जवाब दिया पंडित की बात से गुस्साए सोनू ने उन्हें इतना मारा की वे घायल हो गए. शादी समारोह के दौरान पंडित विवेक शुक्ला का भाई सचिन शुक्ला भी मौजूद था जब उसने देखा कि उसके भाई की पिटाई हो रही है तो उसने भी जाकर बीच बचाव करना चाहा लेकिन वर्दी की ताकत और घमंड के चलते कांस्टेबल सोनू ने उसकी भी पिटाई कर दी यही नहीं उन दोनों भाइयों को छेड़छाड़ में फंसा कर जेल भेजने की धमकी तक दे डाली.