Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

Lucknow News In Hindi: दूल्हे को नहीं भा रहे थे पण्डित के मंत्र ! फिर बौखलाए दूल्हे ने पुरोहित को जमकर पीटा, फिर हुआ ये

Lucknow News In Hindi: दूल्हे को नहीं भा रहे थे पण्डित के मंत्र ! फिर बौखलाए दूल्हे ने पुरोहित को जमकर पीटा, फिर हुआ ये
फेरों में देरी से बौखलाया दूल्हा, image credit original source

Lucknow Crime In Hindi

यूपी के लखनऊ (Lucknow) से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां शादी के दौरान फेरे में देरी होने की वजह से दूल्हा इतना गुस्सा (Groom Angry) हो गया कि उसने आंव न देखा ताव और गुस्से में उसने पण्डित की पिटाई कर दी उसके पीटे (Beats Up Pandit) जाने से शादी करवा रहा पण्डित बुरी तरह से घायल हो गया.

शादी के दौरान पण्डित को पीटा

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां शादी के दौरान फेरे होने में देरी होने की वजह से दूल्हा इतना भड़क गया कि उसने शादी करा रहे पंडित की पिटाई कर दी जिसमें वह पंडित बुरी तरह से घायल हो गया वही इस घटना के बाद शादी समारोह में अचानक अफरा तफरी फैल गई. पीड़ित पंडित ने मामला दर्ज करवा दिया है.

groom_upset_beats_up_pandit
दूल्हे ने पण्डित को पीटा, image credit original source

शादी करा रहे पंडित को दूल्हे ने जमकर पीटा

अनोखा मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के निगोहा का है. दरअसल मेरठ में रहने वाले सोनू सिंह जाटव पुलिस कांस्टेबल है वह निगोहा गांव की रहने वाली एक युवती के साथ उसका विवाह था. इस शादी को करवाने के लिए पंडित विवेक शुक्ला भी मौजूद थे शादी की रात सभी रस्में निभाई जा रही थी. हिंदू मान्यता के अनुसार जब फेरे लिए जाते हैं तो उसे दौरान हर फेरे में कुछ मंत्र होते हैं जिन्हें बारी-बारी से पंडित द्वारा दूल्हे और दुल्हन को इसका हिंदी में उच्चारण कर समझाया जाता है इसी दौरान पंडित विवेक शुक्ला मन्त्रो का उच्चारण समझा रहे थे यही बात कांस्टेबल बने दूल्हे को रास नहीं आई और उसने पंडित को बुरा भला बोलना शुरू कर दिया जिस पर पंडित जी भी उखड़ गए लेकिन देखते ही देखते बात गाली गलौज तक पहुंच गई और दूल्हे ने उनकी जमकर पिटाई कर दी.

पंडित की पिटाई कर फर्जी जेल भेजने की दी धमकी

लगातार दूल्हे द्वारा पंडित को अपशब्द कहे जा रहे थे जिससे पंडित से भी रहा नहीं गया उन्होंने भी उसका जवाब दिया पंडित की बात से गुस्साए सोनू ने उन्हें इतना मारा की वे घायल हो गए. शादी समारोह के दौरान पंडित विवेक शुक्ला का भाई सचिन शुक्ला भी मौजूद था जब उसने देखा कि उसके भाई की पिटाई हो रही है तो उसने भी जाकर बीच बचाव करना चाहा लेकिन वर्दी की ताकत और घमंड के चलते कांस्टेबल सोनू ने उसकी भी पिटाई कर दी यही नहीं उन दोनों भाइयों को छेड़छाड़ में फंसा कर जेल भेजने की धमकी तक दे डाली.

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

वहीं मारपीट में घायल हुए पंडित विवेक शुक्ला ने पास के थाने में जाकर आरोपी कांस्टेबल सोनू के खिलाफ शिकायत कर दी पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी सोनू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं पुलिस की ओर से पीड़ित को आश्वासन देते हुए कहा गया है कि आरोपी सोनू के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी तो दूसरी तरफ शादी में दूल्हे द्वारा पंडित की पिटाई करने का यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है हालांकि इस मामले में कितनी सच्चाई है यह तो जांच का विषय है वहां मौजूद लोगों के मुताबिक इस घटना के बाद आरोपी सोनू बिना फेरे लिए ही अपनी दुल्हन को विदा कर अपने साथ ले गया.

Read More: Fatehpur News: पड़ोसी निकला लूटकांड का सरगना ! पुलिस से बचने के लिए करता था वॉकी-टॉकी का इस्तेमाल, जानिए होटल संचालक की इनसाइड स्टोरी

Latest News

Fatehpur News: फतेहपुर में प्रेमी को बचाने के लिए महिला ने रचा षड्यंत्र ! बेटे के अपहरण का झूठा मुकदमा, कई राज्यों में भटकी पुलिस Fatehpur News: फतेहपुर में प्रेमी को बचाने के लिए महिला ने रचा षड्यंत्र ! बेटे के अपहरण का झूठा मुकदमा, कई राज्यों में भटकी पुलिस
फतेहपुर जिले में एक महिला ने दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद अपने प्रेमी को बचाने के लिए नाबालिग...
आज का राशिफल 24 दिसंबर 2025: इन राशियों के लिए बेहतर होगा समय. कुछ को रहना होगा सावधान, जानें आज का दैनिक भाग्यफल
Fatehpur News: किसान सम्मान दिवस पर 24 वर्षीय सत्यम बाजपेई बने आकर्षण का केंद्र, डीएम ने किया सम्मानित
Fatehpur News: बच्चों के भविष्य की नींव क्यों हैं आंगनबाड़ी केंद्र, फतेहपुर पहुंचीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने क्या कहा?
आज का राशिफल 22 दिसंबर 2025: शिव नाम से शुरू करें काम, जानें सभी 12 राशियों का हाल
Fatehpur News: फतेहपुर में प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का दौरा ! सुरक्षा के पुख़्ता इंतजाम, इन कार्यक्रमों में लेंगी भाग
Fatehpur News: फतेहपुर में लाखों का घोटाला ! सरकंडी प्रधान सहित दो गिरफ्तार, अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश

Follow Us