Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

ADVERTISEMENT

UP Raksha Bandhan Free Bus: यूपी में रक्षाबंधन पर योगी का तोहफा ! महिलाओं के साथ अब सहयोगी भी कर सकेंगे फ्री यात्रा

UP Raksha Bandhan Free Bus: यूपी में रक्षाबंधन पर योगी का तोहफा ! महिलाओं के साथ अब सहयोगी भी कर सकेंगे फ्री यात्रा
रक्षाबंधन पर महिलाओं के साथ सहयोगी भी कर सकते हैं फ्री यात्रा (प्रतीकात्मक फोटो): Image Credit Via AU &GNT Edited yp

UP News In Hindi

रक्षाबंधन के खास मौके पर यूपी सरकार ने महिलाओं को बड़ी सौगात दी है. अब महिलाएं 8 से 10 अगस्त तक रोडवेज की किसी भी एसी या नॉन-एसी बस में एक सहयोगी के साथ मुफ्त यात्रा कर सकेंगी. 986 बसें चलाई जाएंगी और 50 बसें रिजर्व में रहेंगी. सुरक्षा और सुविधा के लिए कंट्रोल रूम, हेल्प डेस्क और पेट्रोलिंग वाहन भी तैनात किए गए हैं.

ADVERTISEMENT

UP Raksha Bandhan Free Bus: रक्षाबंधन पर बहनों को उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से एक शानदार तोहफा मिला है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की पहल पर राज्य भर में रोडवेज की सभी बसों में महिलाएं तीन दिन तक मुफ्त यात्रा कर सकेंगी. खास बात यह है कि उनके साथ एक सहयोगी (सहयात्री) को भी टिकट नहीं देना होगा. यह सुविधा 8 अगस्त शुक्रवार सुबह 6 बजे से 10 अगस्त रविवार रात 12 बजे तक लागू रहेगी.

रक्षाबंधन पर महिलाओं को तीन दिन तक मुफ्त यात्रा की सुविधा

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने रक्षाबंधन के अवसर पर महिलाओं के लिए विशेष सुविधा की घोषणा की है. इस योजना के तहत महिलाएं और उनके साथ एक सहयोगी मुफ्त में यात्रा कर सकेंगे. यह सुविधा 8 अगस्त सुबह 6 बजे से 10 अगस्त रात 12 बजे तक सभी श्रेणियों की रोडवेज बसों (AC और Non-AC) में लागू रहेगी. इसका उद्देश्य बहनों को सुरक्षित, सुलभ और सम्मानजनक यात्रा सुविधा देना है.

986 बसों का संचालन, 50 बसें रिजर्व में रहेंगी

यात्रियों की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए परिवहन निगम 986 बसों का संचालन करेगा. इसके अलावा 50 अतिरिक्त बसों को रिजर्व में रखा गया है ताकि जरूरत पड़ने पर तत्काल सेवा में लगाया जा सके. कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं और चालकों व परिचालकों को निर्देश दिया गया है कि वे वर्दी में रहें, यात्रियों से विनम्र व्यवहार करें और विशेष रूप से बुजुर्ग यात्रियों को चढ़ने-उतरने में सहायता करें.

सभी स्टेशनों पर हेल्प डेस्क और कंट्रोल रूम की व्यवस्था

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने बताया कि सभी प्रमुख बस स्टेशनों पर हेल्प डेस्क स्थापित कर दी गई हैं. एक केंद्रीय कंट्रोल रूम भी बनाया गया है, जिसका नंबर 8726005808 है. यात्री इस नंबर पर सुबह 6 बजे से रात 12 बजे तक संपर्क कर सकते हैं. सभी स्टेशनों पर अधिकारियों की शिफ्टवार ड्यूटी सुनिश्चित की गई है ताकि यात्रियों को किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े.

Read More: Fatehpur News: फतेहपुर मेडिकल कॉलेज को मिला नया प्राचार्य ! डॉ. आरपी सिंह की जगह संभालेंगे कमान

पेट्रोलिंग वाहन और पिकअप पॉइंट्स से मिलेगी अतिरिक्त सुविधा

सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए दो प्रवर्तन वाहन भी तैनात किए गए हैं. इनमें से एक अवध बस स्टेशन पर और दूसरा लखनऊ-रायबरेली व लखनऊ-कानपुर मार्ग पर लगातार पेट्रोलिंग करेगा. साथ ही शहर के प्रमुख स्थानों पर महिलाओं की सुविधा के लिए पिकअप पॉइंट्स बनाए गए हैं, जहां पर रोडवेज के कर्मचारी तैनात रहेंगे और यात्रियों को बस तक पहुंचने में सहायता करेंगे.

Read More: Lucknow News: नरेडको यूपी इकाई का भव्य शुभारंभ, डॉ० अजय पाण्डेय 'सत्यम' को सौंपी गई उपाध्यक्ष की अहम जिम्मेदारी

13 बिंदुओं पर हो रही बसों की जांच, सफाई व्यवस्था भी सख्त

निगम की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं कि बसों की सफाई और तकनीकी जांच हर हाल में पूरी की जाए. वर्कशॉप में 13 बिंदुओं पर जांच की जा रही है और 200 किमी से अधिक चलने वाली बसों की अलग से सफाई कराई जा रही है. यह कदम यात्रियों को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण देने के उद्देश्य से उठाया गया है.

Read More: Fatehpur UP News: फतेहपुर में तेज रफ्तार पिकप गुमटी में घुसी ! हादसे में दो की मौत कई गंभीर रूप से घायल, मची अफरातफरी

ट्रेनों में भीड़, रोडवेज बनी राहत का जरिया

रक्षाबंधन पर ट्रेनों की टिकटें पहले से ही फुल हैं. दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, पूर्वांचल और बिहार की ओर जाने वाली अधिकतर ट्रेनें वेटिंग लिस्ट से बाहर हो चुकी हैं. ऐसे में रोडवेज की मुफ्त सेवा यात्रियों के लिए बड़ी राहत बनकर आई है. लोग अब बसों से यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, जिससे रोडवेज स्टेशनों पर भीड़ बढ़ने की संभावना है.

ADVERTISEMENT

Latest News

UP Raksha Bandhan Free Bus: यूपी में रक्षाबंधन पर योगी का तोहफा ! महिलाओं के साथ अब सहयोगी भी कर सकेंगे फ्री यात्रा UP Raksha Bandhan Free Bus: यूपी में रक्षाबंधन पर योगी का तोहफा ! महिलाओं के साथ अब सहयोगी भी कर सकेंगे फ्री यात्रा
रक्षाबंधन के खास मौके पर यूपी सरकार ने महिलाओं को बड़ी सौगात दी है. अब महिलाएं 8 से 10 अगस्त...
Fatehpur News: फतेहपुर मेडिकल कॉलेज को मिला नया प्राचार्य ! डॉ. आरपी सिंह की जगह संभालेंगे कमान
Uttar Pradesh: हे भगवान ! गरीबों की कोई सुनने वाला नहीं है..अधिकारी ने कहा काम नहीं रुकेगा..डीएम से शिकायत
आज का राशिफल: इन राशियों को मिलेंगे शुभ संकेत, प्रेम और करियर में सफलता के योग
Fatehpur News Today: नर्सिंग होम सील! फूल सिंह लोधी सहित 27 पर मुकदमा, ब्राह्मण समाज में अब भी गुस्सा
UP News In Hindi: माना कसूर हमारा है ये सारा कछार तुम्हारा है ! "राजन" की लिखी ये कविता मानव और प्रकृति की संवेदना को कैसे दर्शाती है?
Fatehpur News: ब्राह्मणों को बताया आतंकवादी, फतेहपुर में उबाल ! भड़के वारसी बोले-योगी से करूंगा शिकायत, धरने पर बैठूंगा

Follow Us