Fatehpur Murder News: फतेहपुर में युवक ने पड़ोसी महिला की बेरहमी से की हत्या, शराब पिलाकर नाजुक अंग निकाले और चेहरा कुचला
Fatehpur News In Hindi
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) जिले में एक युवक ने रूह कंपा देने वाली वारदात को अंजाम दिया. आरोपी ने पहले महिला को शराब पिलाकर बेसुध किया, फिर उसके नाजुक अंग निकाल दिए और चेहरा पत्थर से कुचल डाला. हत्या के पीछे पुरानी रंजिश और प्रेम संबंधों की आशंका है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Fatehpur Murder News: यूपी के फतेहपुर जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली हत्या ने पूरे गांव को हिला दिया है. पड़ोसी युवक ने पहले महिला को बहाने से साथ ले जाकर शराब पिलाई और फिर झाड़ियों में ले जाकर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी. आरोपी ने हत्या के पीछे अपने पिता की मौत का शक बताया है. पुलिस अब हर पहलू से जांच कर रही है. जानकारी के मुताबिक महिला विवाहित है और उसके 6 बच्चे हैं.
सब्जी खरीदने के बहाने ले गया महिला को, पहले से रची थी साजिश
घटना सोमवार शाम की बताई जा रही है जब किशनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला सर्वेश निषाद नाम का युवक अपनी पड़ोसी महिला को सब्जी खरीदने के बहाने साथ ले गया. रास्ते में दोनों ने बाजार से शराब खरीदी. इसके बाद सर्वेश ने महिला को अपने घर ले जाकर शराब पिलाई. पुलिस के अनुसार, आरोपी ने पहले से ही महिला को मौत के घाट उतारने की योजना बना रखी थी. वह महिला को धीरे-धीरे ज्यादा शराब पिलाकर बेसुध करता रहा ताकि कोई विरोध न हो सके.
बेसुध होते ही ले गया झाड़ियों में, निकाले नाजुक अंग और कुचला चेहरा
जानकारी के मुताबिक महिला के बेसुध होते ही सर्वेश ने उसे घर से कुछ दूर स्थित झाड़ियों में ले जाकर क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं. उसने महिला के नाजुक और आंतरिक अंग निकाल दिए जिससे महिला तड़पने लगी. उसके बाद उसने महिला के चेहरे को पत्थर से बुरी तरह कुचल दिया ताकि उसकी पहचान न हो सके. शव की हालत इतनी भयावह थी कि पुलिस और स्थानीय लोग भी देखकर सन्न रह गए. घटनास्थल से खून और शराब की बोतलें बरामद की गईं हैं.
आरोपी ने कबूला जुर्म, पिता की मौत का शक बना हत्या की वजह
अवैध संबंधों की भी चर्चा, गांव में उठे कई सवाल
गांव के लोगों में इस हत्या को लेकर दूसरी तरह की चर्चा भी है. कई ग्रामीणों का कहना है कि सर्वेश और मृतक महिला के बीच अवैध संबंध थे और हाल के दिनों में उनके रिश्ते में दरार आ गई थी. ऐसे में यह शक भी जताया जा रहा है कि हत्या केवल पिता की मौत का बदला नहीं, बल्कि शक या भावनात्मक धोखे का परिणाम भी हो सकती है. पुलिस इस पहलू को भी गंभीरता से खंगाल रही है.
शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, आरोपी हिरासत में, जांच जारी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हत्या के तरीके, समय और अन्य महत्वपूर्ण तथ्य सामने आ सकेंगे. आरोपी को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की जा रही है. साथ ही दुष्कर्म की आशंका को देखते हुए भी जांच की जा रही है.