कभी फतेहपुर की डीएम रहीं IAS Apurva Dubey के बारे में क्या आप ये बात जानते हैं?

IAS Apurva Dubey Biography In Hindi

साल 2021 से डेढ़ साल यूपी के फतेहपुर (Fatehpur) में बतौर जिलाधिकारी रहीं आईएएस अपूर्वा दुबे (IAS Apurva Dubey Biography) के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां हम आपके लिए लेकर आएं हैं. ऐसी आईएएस जोड़ी जो किसी भी हीरो हीरोइन को मात दे दे.

कभी फतेहपुर की डीएम रहीं IAS Apurva Dubey के बारे में क्या आप ये बात जानते हैं?
इंटरनेट मीडिया में मौजूद आईएएस अपूर्वा दुबे की शादी के वीडियो से स्क्रीनशॉट

IAS Apurva Dubey: आईएएस अपूर्वा दुबे और उनके पति Vishskh G Iyer ऐसी ख़ूबसूरत ब्यूरोक्रेट्स की जोड़ी है जिसको आप देखते ही रह जाएंगे. अपूर्वा वर्तमान में अलीगढ़ विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष हैं वहीं अलीगढ़ जिलाधिकारी के पद से उनके पति विशाख का लखनऊ स्थानांतरण हो गया और वो डीएम बनाए गए हैं.

अपूर्वा के कार्यक्षेत्र की बात करें तो अलीगढ़ से पहले वो उन्नाव (Unnao) फतेहपुर जिले में डीएम रहीं. जिलाधिकारी के रूप में उन्होंने अभी तक दो जनपद में काम किया. इसके पहले वह लम्बे समय तक फर्रुखाबाद ज़िले में बतौर सीडीओ के पद पर तैनात रह चुकी हैं.

फर्रुखाबाद से इनका तबादला विशेष सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय के पद पर हुआ था.इसके बाद वहां से यह फतेहपुर डीएम के पद पर ट्रांसफर हुईं थीं. अपूर्वा 2013 बैच की आईएएस अफ़सर हैं जिनकी गिनती प्रदेश के ईमानदार अफसरों में होती है साथ ही अपनी निष्पक्ष कार्यशैली के चलते यह जनता के बीच भी काफ़ी चर्चित रहतीं हैं.

यूपीएससी की तैयारी के साथ साथ अपूर्वा दुबे ने एलएलबी की पढ़ाई भी की थी. बताया जा रहा है कि जब अपूर्वा दिल्ली विश्वविद्यालय से एलएलबी की पढ़ाई कर रहीं थीं तभी लास्ट ईयर में उनका चयन यूपीएससी (UPSC) में हो गया था. उनकी स्कूली शिक्षा की बात करें तो अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर स्थित विवेकानंद केंद्रीय विद्यालय से हुई है. इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के वेंकटेश्वर कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है.

Read More: Fatehpur News: फतेहपुर में 71 लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा ! शव रखने के बाद पुलिस पर हुआ था हमला

आईएएस अपूर्वा दुबे की शादी..

अपूर्वा दुबे ने आईएएस अधिकारी विशाख जी अय्यर (IAS Vishak Ji Iyer) से शादी की है.वह केरल के रहने वाले हैं औऱ जाति से ब्राह्मण हैं.दोनों ने केरल में पूरे धार्मिक रीति रिवाजों के साथ शादी की थी.शादी की ढेर सारी फ़ोटो सोशल मीडिया पर मौजूद हैं.

Read More: Rojgar Mela In UP 2025: फतेहपुर के युवाओं को विदेश में नौकरी ! 2 लाख 30 हजार सैलरी, जानिए कैसे होगा आवेदन

जिस वक्त शादी हुई थी उस दौरान अपूर्वा दुबे मुख्यमंत्री कार्यालय में विशेष सचिव के पद पर तैनात थीं जबकि पति आईएएस विशाख चित्रकूट के डीएम थे.

Read More: Fatehpur News: फतेहपुर में ग्रामवासियों ने दिखाई प्रकृति के प्रति जागरूकता ! सतर्कता से बची घायल राष्ट्रीय पक्षी की जान

आईएएस विशाख जी अय्यर (IAS Vishak G Iyer)

अपूर्वा दुबे के पति आईएएस विशाख जी अय्यर (Vishakh G Iyer) भी प्रदेश के चर्चित अफ़सरों में से एक हैं.तेज़ तर्रार छवि के चलते सोशल मीडिया पर लोग इन्हें नायक भी कहते हैं. वर्तमान में वो लखनऊ के डीएम हैं. कानपुर नगर डीएम के पद पर तैनाती के दौरान विशाख जी की खूब चर्चा हुई उन्हें सीएम योगी के सबसे भरोसेमंद अफ़सरों में से एक माना जाता है. 

उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनावों के वक्त भी विशाख जी कानपुर नगर डीएम थे लेकिन उसी दौरान विपक्षी दलों की शिकायत पर चुनाव आयोग ने उनका तबादला मुख्यमंत्री कार्यालय में विशेष सचिव के पद पर कर दिया था.लेकिन कुछ समय बाद ही उन्हें फिर से कानपुर भेज दिया गया.

कानपुर में तैनाती के दौरान ही अपूर्वा का ट्रांसफर उन्नाव हो गया. बताया जा रहा है कि उन्नाव में तैनाती के दौरान कुछ निजी कारणों से अपूर्वा लंबी छुट्टी में चली गईं. आपको बतादें कि उसके बाद दोनों का अलीगढ़ ट्रांसफर हो गया. विशाख डीएम हो गए और अपूर्वा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष. माना जा रहा है कि विशाख जी के लखनऊ पहुंचने के बाद जल्द ही अपूर्वा लखनऊ पहुंच सकती हैं. 

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

Fatehpur News: फतेहपुर में युवती ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान ! इस वजह से थी परेशान, तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा Fatehpur News: फतेहपुर में युवती ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान ! इस वजह से थी परेशान, तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) में ट्रेन के आगे कूदकर युवती के जान देने के मामले में पुलिस...
आज का राशिफल (7 फरवरी 2025): Aaj Ka Rashifal जानें क्या कहता है आपका दैनिक भविष्यफल
Fatehpur News: फतेहपुर में कानूनगो को रिश्वत लेना पड़ा भारी, डीएम ने किया सस्पेंड
IND vs ENG 1st ODI: भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया, शुभमन गिल और अक्षर पटेल की दमदार पारी 
Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर भीषण सड़क हादसा ! तीन कारे आपस में टकराईं, 6 लोग घायल, 3 रैफर 
Aaj Ka Rashifal In Hindi: आज के राशिफल में कुछ राशियों को सतर्क रहने की जरूरत है ! जानिए सभी राशियों का दैनिक राशिफल 
Who Is IPS Arun Dev Gautam: फतेहपुर के प्राइमरी स्कूल से CG के DGP तक का सफ़र ! जानिए कौन हैं आईपीएस अरुण देव सिंह गौतम

Follow Us