फतेहपुर की एशियन गोल्ड मेडलिस्ट नीतू सिंह को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आर्शीवाद, प्रदेश का नाम किया रोशन

Fatehpur News In Hindi
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) जिले की मिराई गांव की नीतू सिंह ने एशियन योगासन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश और देश का मान बढ़ाया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में नीतू से मुलाकात कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. वहीं जहानाबाद विधायक राजेंद्र सिंह पटेल ने नीतू के नाम से सड़क निर्माण कराने का ऐलान किया.
Fatehpur News Today: सीएम योगी आदित्यनाथ ने एशियन योगासन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली फतेहपुर जिले की नीतू सिंह का सम्मान किया है. सोमवार को मुख्यमंत्री योगी ने नीतू से लखनऊ में मुलाकात कर उनकी सराहना की और उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया. वहीं विधायक राजेंद्र पटेल ने गांव में नीतू के नाम से सड़क बनवाने का ऐलान किया है.
लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात
सोमवार को फतेहपुर जिले की देवमई ब्लॉक के मिराई गांव की बेटी नीतू सिंह, जितेंद्र सिंह और जहानाबाद विधानसभा के विधायक राजेंद्र सिंह पटेल के साथ लखनऊ पहुंचीं. यहां उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. सीएम योगी ने नीतू को एशियन योगासन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल करने पर बधाई दी और कहा कि बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं. उन्होंने नीतू को भविष्य में और अधिक सफलताएं प्राप्त करने का आशीर्वाद दिया.
विधायक ने किया सड़क निर्माण का ऐलान
नीतू की इस शानदार उपलब्धि से प्रभावित होकर जहानाबाद के विधायक राजेंद्र सिंह पटेल ने मिराई गांव में उनके नाम से 350 मीटर लंबी सड़क बनवाने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि नीतू जैसी बेटियां पूरे समाज के लिए प्रेरणा हैं. बेटियों की सफलता इस बात का प्रमाण है कि मेहनत और लगन से कोई भी क्षेत्र जीता जा सकता है. विधायक ने भरोसा दिलाया कि सरकार और जनप्रतिनिधि हमेशा इस तरह की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
मिराई गांव में खुशी की लहर, परिजनों में गर्व
बेटियों के लिए बनी मिसाल
एशियन योगासन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली नीतू सिंह अब जिले और प्रदेश की बेटियों के लिए मिसाल बन चुकी हैं. उनकी इस सफलता ने यह साबित कर दिया है कि बेटियां किसी भी क्षेत्र में लड़कों से कम नहीं हैं. नीतू की कामयाबी से जिले के अन्य युवा भी खेलों में रुचि ले रहे हैं और उन्हें एक नई प्रेरणा मिल रही है.