Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

अब ई-रजिस्ट्री से होगा संपत्ति का लेन-देन: पैतृक संपत्ति के बंटवारे में अब इतने रुपए की होगी रजिस्ट्री

अब ई-रजिस्ट्री से होगा संपत्ति का लेन-देन: पैतृक संपत्ति के बंटवारे में अब इतने रुपए की होगी रजिस्ट्री
अब पैतृक संपत्ति का बंटवारा होगा 5 हजार में कैबिनेट का फैसला (फाइल फोटो): Image Credit Original Source

Lucknow News In Hindi

लखनऊ में मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में रजिस्ट्री और पैतृक संपत्ति से जुड़े अहम फैसले लिए गए. अब संपत्ति की खरीद-बिक्री ई-रजिस्ट्री के जरिए होगी और पैतृक संपत्ति का बंटवारा मात्र 5 हजार रुपये में रजिस्ट्री से संभव होगा. इस फैसले से प्रदेश में हर साल होने वाली 40 लाख रजिस्ट्रियों को आसान और पारदर्शी बनाया जाएगा.

Cabinet Meeting In UP: योगी सरकार ने मंगलवार को कैबिनेट बैठक में ऐसा फैसला लिया है जिससे संपत्ति खरीद-बिक्री और पैतृक संपत्ति का बंटवारा अब बेहद आसान हो जाएगा. कैबिनेट मीटिंग के दौरान जिन 15 प्रस्तावों पर मुहर लगी है उनमें रजिस्ट्री और पैतृक संपत्ति स्टांप को भी शामिल किया गया है. सरकार ने ई-रजिस्ट्री की व्यवस्था लागू कर दी है और पैतृक संपत्ति का बंटवारा महज 5 हजार रुपये शुल्क पर किया जा सकेगा. इस कदम से लोगों को कोर्ट-कचहरी के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और संपत्ति से जुड़े विवादों में भी भारी कमी आएगी.

मोबाइल से होगी रजिस्ट्री, फाइलों का झंझट खत्म

सरकार ने अब रजिस्ट्री प्रक्रिया को पूरी तरह डिजिटल बनाने का फैसला किया है. पहले जहां लोगों को हाथ में फाइल लेकर रजिस्ट्रेशन ऑफिस के चक्कर लगाने पड़ते थे, वहीं अब सिर्फ मोबाइल और सॉफ्ट कॉपी में दस्तावेज अपलोड करना होगा. संपत्ति की खरीद-बिक्री के लिए ई-रजिस्ट्री लागू की गई है. ऑनलाइन आवेदन करने पर स्टांप फीस भी डिजिटल मोड से जमा होगी और रजिस्ट्री की डीड ई-मेल के जरिए आवंटी तक पहुंच जाएगी. इससे समय और पैसे दोनों की बचत होगी.

पैतृक संपत्ति का बंटवारा मात्र 5 हजार रुपये में

कैबिनेट बैठक में सबसे बड़ा फैसला पैतृक संपत्ति को लेकर लिया गया. अब कोई भी परिवार केवल 5 हजार रुपये शुल्क जमा करके रजिस्ट्री के जरिए बंटवारा करा सकेगा. इस फैसले के बाद पारिवारिक विवादों में काफी कमी आएगी क्योंकि रजिस्ट्री के दस्तावेज को कानूनी मान्यता मिलेगी. पहले जहां लोग भारी-भरकम फीस चुकाने या वर्षों तक अदालतों के चक्कर लगाने को मजबूर थे, वहीं अब यह प्रक्रिया सरल और सस्ती हो जाएगी.

यूपी बना देश का दूसरा राज्य

ई-रजिस्ट्री सुविधा लागू करने वाला उत्तर प्रदेश देश का दूसरा राज्य बन गया है. इससे पहले यह सुविधा सिर्फ महाराष्ट्र में थी. कैबिनेट के इस फैसले ने यूपी को तकनीकी और प्रशासनिक सुधार की दिशा में एक बड़ा कदम दिला दिया है. सरकार का कहना है कि ई-रजिस्ट्री से पारदर्शिता बढ़ेगी और फर्जीवाड़े पर भी लगाम लगेगी.

Read More: Fatehpur News: फतेहपुर में अचानक भरभरा कर गिरा मकान ! एक की मौत चार घायल, ऐसे हुई घटाना

सरकारी विभागों से हुई शुरुआत

सीएम योगी के निर्देश पर स्टांप और पंजीकरण विभाग ने इस प्रक्रिया की शुरुआत सरकारी विभागों से की है. सरकारी विभागों में बड़ी संख्या में जमीनों की रजिस्ट्री होती है, इसलिए इन्हें पहले ई-रजिस्ट्री प्रणाली से जोड़ा गया है. धीरे-धीरे इसे आम जनता के लिए पूरी तरह से लागू किया जाएगा. अनुमान है कि हर साल होने वाली 40 लाख रजिस्ट्रियों में अब ई-रजिस्ट्री का उपयोग होगा.

Read More: Fatehpur News: फतेहपुर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर सहित चार लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा ! ऑपरेशन के बाद हुई थी महिला की मौत

जनता को मिलेगा सीधा फायदा

सरकार का मानना है कि इस फैसले से न केवल पारिवारिक विवाद कम होंगे बल्कि लोगों को कानूनी सुरक्षा भी मिलेगी. अब किसी भी तरह की रजिस्ट्री या बंटवारे की प्रक्रिया लंबी नहीं होगी. साथ ही, यह कदम भ्रष्टाचार पर भी रोक लगाएगा क्योंकि पूरी प्रक्रिया डिजिटल और ट्रैकिंग सिस्टम से जुड़ी होगी.

Read More: Fatehpur News: फतेहपुर मेडिकल कालेज प्राचार्य डॉ. आरके मौर्य ने संभाला पदभार ! जल्द शुरू होगा 300 बेड का अस्पताल

Latest News

Fatehpur News: हेलीकॉप्टर से ससुराल पहुंची मजिस्ट्रेट दुल्हन ! गांव में उमड़ी मेले जैसी भीड़ Fatehpur News: हेलीकॉप्टर से ससुराल पहुंची मजिस्ट्रेट दुल्हन ! गांव में उमड़ी मेले जैसी भीड़
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के बनरसी गांव में उस समय हलचल मच गई जब मजिस्ट्रेट दुल्हन तारा शुक्ला अपने...
Fatehpur News: रिटायर्ड SI के खाते से ऐसे उड़ गए 5 लाख ! वाराणसी से पकड़े गए साइबर ठग
Fatehpur News: सरकारी लाभ पाने के लिए 308 शादीशुदा जोड़ों ने कर दिया आवेदन ! ऐसे खुली पोल तो मचा हड़कंप
साध्वी निरंजन ज्योति को लेकर क्यों गरमाई सियासत ! क्या सजेगा प्रदेश का ताज, नड्डा से मुलाकात ने बढ़ाई चर्चा
आज का राशिफल 05 दिसंबर 2025: किस्मत किस होगी मेहरबान और किसे रहना होगा सावधान, पढ़ें सभी 12 राशियों का राशिफल
कौन हैं 19 साल के महेश रेखे जिन्होंने 200 साल बाद पूरा किया दुर्लभ अखंड दण्डकर्म पारायणम् ! मोदी-योगी ने की तारीफ
Uttar Pradesh: कौन पाएगा पेंशन किसे नहीं मिलेगी ! योगी सरकार ने बनाया कड़ा कानून, शीतकालीन सत्र में पेश होगा बिल

Follow Us