Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

ADVERTISEMENT

अब ई-रजिस्ट्री से होगा संपत्ति का लेन-देन: पैतृक संपत्ति के बंटवारे में अब इतने रुपए की होगी रजिस्ट्री

अब ई-रजिस्ट्री से होगा संपत्ति का लेन-देन: पैतृक संपत्ति के बंटवारे में अब इतने रुपए की होगी रजिस्ट्री
अब पैतृक संपत्ति का बंटवारा होगा 5 हजार में कैबिनेट का फैसला (फाइल फोटो): Image Credit Original Source

Lucknow News In Hindi

लखनऊ में मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में रजिस्ट्री और पैतृक संपत्ति से जुड़े अहम फैसले लिए गए. अब संपत्ति की खरीद-बिक्री ई-रजिस्ट्री के जरिए होगी और पैतृक संपत्ति का बंटवारा मात्र 5 हजार रुपये में रजिस्ट्री से संभव होगा. इस फैसले से प्रदेश में हर साल होने वाली 40 लाख रजिस्ट्रियों को आसान और पारदर्शी बनाया जाएगा.

ADVERTISEMENT

Cabinet Meeting In UP: योगी सरकार ने मंगलवार को कैबिनेट बैठक में ऐसा फैसला लिया है जिससे संपत्ति खरीद-बिक्री और पैतृक संपत्ति का बंटवारा अब बेहद आसान हो जाएगा. कैबिनेट मीटिंग के दौरान जिन 15 प्रस्तावों पर मुहर लगी है उनमें रजिस्ट्री और पैतृक संपत्ति स्टांप को भी शामिल किया गया है. सरकार ने ई-रजिस्ट्री की व्यवस्था लागू कर दी है और पैतृक संपत्ति का बंटवारा महज 5 हजार रुपये शुल्क पर किया जा सकेगा. इस कदम से लोगों को कोर्ट-कचहरी के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और संपत्ति से जुड़े विवादों में भी भारी कमी आएगी.

मोबाइल से होगी रजिस्ट्री, फाइलों का झंझट खत्म

सरकार ने अब रजिस्ट्री प्रक्रिया को पूरी तरह डिजिटल बनाने का फैसला किया है. पहले जहां लोगों को हाथ में फाइल लेकर रजिस्ट्रेशन ऑफिस के चक्कर लगाने पड़ते थे, वहीं अब सिर्फ मोबाइल और सॉफ्ट कॉपी में दस्तावेज अपलोड करना होगा. संपत्ति की खरीद-बिक्री के लिए ई-रजिस्ट्री लागू की गई है. ऑनलाइन आवेदन करने पर स्टांप फीस भी डिजिटल मोड से जमा होगी और रजिस्ट्री की डीड ई-मेल के जरिए आवंटी तक पहुंच जाएगी. इससे समय और पैसे दोनों की बचत होगी.

पैतृक संपत्ति का बंटवारा मात्र 5 हजार रुपये में

कैबिनेट बैठक में सबसे बड़ा फैसला पैतृक संपत्ति को लेकर लिया गया. अब कोई भी परिवार केवल 5 हजार रुपये शुल्क जमा करके रजिस्ट्री के जरिए बंटवारा करा सकेगा. इस फैसले के बाद पारिवारिक विवादों में काफी कमी आएगी क्योंकि रजिस्ट्री के दस्तावेज को कानूनी मान्यता मिलेगी. पहले जहां लोग भारी-भरकम फीस चुकाने या वर्षों तक अदालतों के चक्कर लगाने को मजबूर थे, वहीं अब यह प्रक्रिया सरल और सस्ती हो जाएगी.

यूपी बना देश का दूसरा राज्य

ई-रजिस्ट्री सुविधा लागू करने वाला उत्तर प्रदेश देश का दूसरा राज्य बन गया है. इससे पहले यह सुविधा सिर्फ महाराष्ट्र में थी. कैबिनेट के इस फैसले ने यूपी को तकनीकी और प्रशासनिक सुधार की दिशा में एक बड़ा कदम दिला दिया है. सरकार का कहना है कि ई-रजिस्ट्री से पारदर्शिता बढ़ेगी और फर्जीवाड़े पर भी लगाम लगेगी.

Read More: IAS Aunjaneya Kumar Singh Biography: पत्रकारिता से आईएएस तक का सफर, जानिए क्यों चर्चा में हैं आंजनेय कुमार सिंह

सरकारी विभागों से हुई शुरुआत

सीएम योगी के निर्देश पर स्टांप और पंजीकरण विभाग ने इस प्रक्रिया की शुरुआत सरकारी विभागों से की है. सरकारी विभागों में बड़ी संख्या में जमीनों की रजिस्ट्री होती है, इसलिए इन्हें पहले ई-रजिस्ट्री प्रणाली से जोड़ा गया है. धीरे-धीरे इसे आम जनता के लिए पूरी तरह से लागू किया जाएगा. अनुमान है कि हर साल होने वाली 40 लाख रजिस्ट्रियों में अब ई-रजिस्ट्री का उपयोग होगा.

Read More: फतेहपुर मंदिर-मकबरा विवाद: 10 सितंबर को होगी अगली सुनवाई, सुरक्षा घेरे में रहा कोर्ट कचेहरी परिसर 

जनता को मिलेगा सीधा फायदा

सरकार का मानना है कि इस फैसले से न केवल पारिवारिक विवाद कम होंगे बल्कि लोगों को कानूनी सुरक्षा भी मिलेगी. अब किसी भी तरह की रजिस्ट्री या बंटवारे की प्रक्रिया लंबी नहीं होगी. साथ ही, यह कदम भ्रष्टाचार पर भी रोक लगाएगा क्योंकि पूरी प्रक्रिया डिजिटल और ट्रैकिंग सिस्टम से जुड़ी होगी.

Read More: यूपी में गज़ब खेल! चपरासी चला रहा जिला अस्पताल, मंत्री से बोला मैं CMS का पीए हूं, हुआ सस्पेड 

ADVERTISEMENT

Latest News

आज का राशिफल 3 सितम्बर 2025: इन राशियों के जीवन में हो सकता है बड़ा बदलाव ! जानें कैसा रहेगा आपका दिन आज का राशिफल 3 सितम्बर 2025: इन राशियों के जीवन में हो सकता है बड़ा बदलाव ! जानें कैसा रहेगा आपका दिन
3 सितम्बर 2025 का दिन कई राशियों के लिए शुभ संकेत लेकर आया है. जहां कुछ लोग नौकरी और बिजनेस...
अब ई-रजिस्ट्री से होगा संपत्ति का लेन-देन: पैतृक संपत्ति के बंटवारे में अब इतने रुपए की होगी रजिस्ट्री
लखनऊ कैबिनेट बैठक: आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की उम्मीदों से लेकर ई-बसों के सपनों तक, 15 बड़े फैसले
Fatehpur News: फतेहपुर में गणेश विसर्जन यात्रा के दौरान हादसा ! हाईटेंशन लाइन की चपेट में आए 11 लोग, भर्ती
फतेहपुर की एशियन गोल्ड मेडलिस्ट नीतू सिंह को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आर्शीवाद, प्रदेश का नाम किया रोशन
PCS Transfer In UP: यूपी में चली तबादला एक्सप्रेस,13 पीसीएस अधिकारियों के तबादले, देखें पूरी सूची
Fatehpur News: आदमदपुर मठ में संत भोला बाबा पर हमला ! गंगा में कूदकर बचाई जान, हालत गंभीर

Follow Us