Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

ADVERTISEMENT

Fatehpur News: फतेहपुर में भाजपा नेता पर दर्ज हुई FIR तो DGP से शिकायत ! बोले, फर्जी मुकदमे से हो रहा मानसिक उत्पीड़न

Fatehpur News In Hindi

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर में भाजपा नेता प्रीतू शुक्ला पर मलवां थाना (Malwan Thana) क्षेत्र के एक शराब कारोबारी की शिकायत पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. प्रीतू ने इसे साजिश बताया है और कहा कि राजनीतिक रंजिश के तहत फर्जी मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं. डीजीपी से इंसाफ की गुहार लगाई है.

Fatehpur News: फतेहपुर में भाजपा नेता पर दर्ज हुई FIR तो DGP से शिकायत ! बोले, फर्जी मुकदमे से हो रहा मानसिक उत्पीड़न
फतेहपुर में बीजेपी नेता पर मुकदमा (प्रीतू शुक्ला): Image Yugantar Pravah
ADVERTISEMENT

Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर जिले में भाजपा नेता प्रीतू शुक्ला उर्फ नवीन शुक्ला पर एक शराब कारोबारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज होने के बाद सियासी बवाल खड़ा हो गया है. भाजपा नेता ने खुद को साजिश का शिकार बताते हुए पुलिस महानिदेशक (DGP) से शिकायती की है. उन्होंने आरोप लगाया है कि क्षेत्रीय विरोधी पुलिस से मिलीभगत कर झूठे केस दर्ज करवा रहे हैं जिससे उनका मानसिक उत्पीड़न हो रहा है.

राजनीतिक रंजिश का आरोप, डीजीपी से शिकायत

BJP नेता प्रीतू शुक्ला (Preetu Shukla Malwan) ने डीजीपी को दिए अपने शिकायती पत्र में लिखा है कि वे भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला मंत्री युवा मोर्चा रहे हैं और वर्तमान में पार्टी के सक्रिय सदस्य हैं. उनका कहना है कि क्षेत्र में उनकी बढ़ती लोकप्रियता और जनसमर्थन के चलते कुछ स्थानीय राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी उनसे रंजिश रखते हैं.

इसी कारण झूठे और फर्जी मुकदमों की साजिशें की जा रही हैं. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि वे किसी भी आपराधिक गतिविधि में संलिप्त नहीं हैं, और एक ब्राह्मण परिवार से होने के कारण भी बार-बार निशाना बनाया जा रहा है. प्रीतू ने डीजीपी से निष्पक्ष जांच की मांग की है.

शराब कारोबारी सूरज सिंह की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा

पूरा मामला उस वक्त गर्मा गया जब ग्राम बेहटा निवासी सूरज सिंह ने मलवां थाना (Malwan Thana) में एक एफआईआर दर्ज करवाई. सूरज ने एफआईआर में कहा कि एक जुलाई की रात करीब नौ बजे भाजपा नेता प्रीतू शुक्ला उसकी शराब की दुकान पर पहुंचे और उधार शराब मांगी.

Read More: UP Fatehpur News: फतेहपुर की 18 ग्राम पंचायतें खत्म, 249 सदस्य और 36 बीडीसी वार्डों का होगा अंत

जब सेल्समैन ने मना किया तो प्रीतू ने कथित रूप से गाली-गलौज की, धमकी दी और यहां तक कहा कि कैश लूट लेंगे और जान से मार देंगे. एफआईआर में सूरज ने दावा किया कि प्रीतू शुक्ला मलवां थाने के हिस्ट्रीशीटर हैं और उनके खिलाफ पहले भी गुंडा एक्ट व जिला बदर की कार्रवाई हो चुकी है. बताया जा रहा है कि इस आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली.

Read More: PM Kisan Nidhi: फतेहपुर में 8773 किसानों की पीएम किसान सम्मान निधि बंद, 53.80 लाख की वसूली का नोटिस

प्रीतू शुक्ला का पलटवार, भेजी शिकायत नहीं हुई कार्रवाई

एफआईआर के बाद प्रीतू शुक्ला ने न केवल थानाध्यक्ष मलवां को शिकायत दी बल्कि जवाबी आरोप भी लगाए. उनका कहना है कि एक जुलाई को दोपहर 1:30 बजे वे अपने बच्चों को स्कूल से लेने जा रहे थे, तभी सूरज सिंह हूटर लगी गाड़ी से तेजी से निकले.

Read More: UP News: फतेहपुर में रिश्वत लेते पकड़े गए CTO अभिषेक मिश्रा ! वायरल वीडियो के बाद निलंबन, ड्राइवर भी सस्पेंड

इस दौरान प्रीतू और उनके बच्चे बाल-बाल बचे. उन्होंने सूरज के पिता पूरन सिंह से इसकी शिकायत की, जिसपर पिता-पुत्र बिफर पड़े और बोले कि "तुम दुकान तक कैसे पहुंच गए, इतनी औकात हो गई?" प्रीतू का आरोप है कि उसके बाद सूरज और उनके पिता उनके घर आ धमके, गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी.

मलवां पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप, प्रीतू पहुंचे लखनऊ

प्रीतू शुक्ला ने ये भी आरोप लगाया कि मलवां थाने में दिए गए उनके शिकायती पर कोई सुनवाई नहीं हुई. न तो कोई एफआईआर दर्ज की गई और न ही कोई पूछताछ. उन्होंने आरोप लगाया कि क्षेत्रीय पुलिस विपक्षियों के इशारे पर काम कर रही है.

इसी वजह से उन्होंने डीजीपी लखनऊ को शिकायती पत्र भेजकर पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. भाजपा नेता ने खुद को और अपने परिवार को बार-बार टारगेट किए जाने से परेशान होकर न्याय की गुहार लगाई है.

राजनीति गरमाई, समर्थकों में रोष, निष्पक्ष जांच की मांग तेज

भाजपा नेता पर मुकदमा दर्ज होने और जवाबी शिकायत पर कोई कार्रवाई न होने से क्षेत्रीय राजनीति गर्मा गई है. प्रीतू शुक्ला के समर्थकों का कहना है कि उन्हें राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया जा रहा है. कई लोगों ने मलवां पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाए हैं.

समर्थकों की मांग है कि मामले की निष्पक्ष जांच हो और जो भी दोषी हो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाए. वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने यह भी दावा किया कि प्रीतू को बदनाम कर पार्टी छवि को नुकसान पहुंचाने की साजिश रची जा रही है.

ADVERTISEMENT

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

Fatehpur News: फतेहपुर में भाजपा नेता पर दर्ज हुई FIR तो DGP से शिकायत ! बोले, फर्जी मुकदमे से हो रहा मानसिक उत्पीड़न Fatehpur News: फतेहपुर में भाजपा नेता पर दर्ज हुई FIR तो DGP से शिकायत ! बोले, फर्जी मुकदमे से हो रहा मानसिक उत्पीड़न
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर में भाजपा नेता प्रीतू शुक्ला पर मलवां थाना (Malwan Thana) क्षेत्र के एक शराब...
Kanpur DM CMO Vivad: कानपुर में सीएमओ की कुर्सी पर दो दावेदार ! मौके पर पहुंची भारी पुलिस फोर्स, जानिए पूरा मामला
Gold Silver Price Today: आज सोने की कीमतों में हुआ उछाल ! चांदी फिसली, जानिए ताज़ा भाव
Uttar Pradesh: यूपी में अब कैबिनेट मंत्री की नहीं सुनते अधिकारी ! योगी को पत्र लिख नंदी ने खोली पोल, सरकारी फाइलें हुईं गुमशुदा
आज का राशिफल 9 जुलाई 2025: मिथुन को मिलेगा धन लाभ, सिंह को संभालने होंगे रिश्ते
UPPCL Strike Today: बिजली कर्मियों की देशव्यापी हड़ताल ! निजीकरण के विरोध में उठेंगी 27 लाख आवाजें
Who Is Bhagwant Rai Khichi: कौन थे राजा भगवंतराय खींची जिन्हें आदिशक्ति का वरदान था ! अंतिम राजा विशेंद्र पाल सिंह जूदेव का निधन

Follow Us