Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

ADVERTISEMENT

Fatehpur News: फतेहपुर में भाजपा नेता पर दर्ज हुई FIR तो DGP से शिकायत ! बोले, फर्जी मुकदमे से हो रहा मानसिक उत्पीड़न

Fatehpur News: फतेहपुर में भाजपा नेता पर दर्ज हुई FIR तो DGP से शिकायत ! बोले, फर्जी मुकदमे से हो रहा मानसिक उत्पीड़न
फतेहपुर में बीजेपी नेता पर मुकदमा (प्रीतू शुक्ला): Image Yugantar Pravah

Fatehpur News In Hindi

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर में भाजपा नेता प्रीतू शुक्ला पर मलवां थाना (Malwan Thana) क्षेत्र के एक शराब कारोबारी की शिकायत पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. प्रीतू ने इसे साजिश बताया है और कहा कि राजनीतिक रंजिश के तहत फर्जी मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं. डीजीपी से इंसाफ की गुहार लगाई है.

ADVERTISEMENT

Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर जिले में भाजपा नेता प्रीतू शुक्ला उर्फ नवीन शुक्ला पर एक शराब कारोबारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज होने के बाद सियासी बवाल खड़ा हो गया है. भाजपा नेता ने खुद को साजिश का शिकार बताते हुए पुलिस महानिदेशक (DGP) से शिकायती की है. उन्होंने आरोप लगाया है कि क्षेत्रीय विरोधी पुलिस से मिलीभगत कर झूठे केस दर्ज करवा रहे हैं जिससे उनका मानसिक उत्पीड़न हो रहा है.

राजनीतिक रंजिश का आरोप, डीजीपी से शिकायत

BJP नेता प्रीतू शुक्ला (Preetu Shukla Malwan) ने डीजीपी को दिए अपने शिकायती पत्र में लिखा है कि वे भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला मंत्री युवा मोर्चा रहे हैं और वर्तमान में पार्टी के सक्रिय सदस्य हैं. उनका कहना है कि क्षेत्र में उनकी बढ़ती लोकप्रियता और जनसमर्थन के चलते कुछ स्थानीय राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी उनसे रंजिश रखते हैं.

इसी कारण झूठे और फर्जी मुकदमों की साजिशें की जा रही हैं. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि वे किसी भी आपराधिक गतिविधि में संलिप्त नहीं हैं, और एक ब्राह्मण परिवार से होने के कारण भी बार-बार निशाना बनाया जा रहा है. प्रीतू ने डीजीपी से निष्पक्ष जांच की मांग की है.

शराब कारोबारी सूरज सिंह की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा

पूरा मामला उस वक्त गर्मा गया जब ग्राम बेहटा निवासी सूरज सिंह ने मलवां थाना (Malwan Thana) में एक एफआईआर दर्ज करवाई. सूरज ने एफआईआर में कहा कि एक जुलाई की रात करीब नौ बजे भाजपा नेता प्रीतू शुक्ला उसकी शराब की दुकान पर पहुंचे और उधार शराब मांगी.

Read More: डिप्टी CM बृजेश पाठक का बड़ा एक्शन: 7 डॉक्टर बर्खास्त, कई अधिकारियों पर विभागीय कार्रवाई

जब सेल्समैन ने मना किया तो प्रीतू ने कथित रूप से गाली-गलौज की, धमकी दी और यहां तक कहा कि कैश लूट लेंगे और जान से मार देंगे. एफआईआर में सूरज ने दावा किया कि प्रीतू शुक्ला मलवां थाने के हिस्ट्रीशीटर हैं और उनके खिलाफ पहले भी गुंडा एक्ट व जिला बदर की कार्रवाई हो चुकी है. बताया जा रहा है कि इस आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली.

Read More: Fatehpur News: फतेहपुर में मकबरा मंदिर विवाद ! मजार तोड़ने और पूजा-अर्चना के बीच दोनों पक्ष आमने-सामने, प्रशासन की बड़ी चूक उजागर

प्रीतू शुक्ला का पलटवार, भेजी शिकायत नहीं हुई कार्रवाई

एफआईआर के बाद प्रीतू शुक्ला ने न केवल थानाध्यक्ष मलवां को शिकायत दी बल्कि जवाबी आरोप भी लगाए. उनका कहना है कि एक जुलाई को दोपहर 1:30 बजे वे अपने बच्चों को स्कूल से लेने जा रहे थे, तभी सूरज सिंह हूटर लगी गाड़ी से तेजी से निकले.

Read More: Fatehpur News Today: नर्सिंग होम सील! फूल सिंह लोधी सहित 27 पर मुकदमा, ब्राह्मण समाज में अब भी गुस्सा

इस दौरान प्रीतू और उनके बच्चे बाल-बाल बचे. उन्होंने सूरज के पिता पूरन सिंह से इसकी शिकायत की, जिसपर पिता-पुत्र बिफर पड़े और बोले कि "तुम दुकान तक कैसे पहुंच गए, इतनी औकात हो गई?" प्रीतू का आरोप है कि उसके बाद सूरज और उनके पिता उनके घर आ धमके, गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी.

मलवां पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप, प्रीतू पहुंचे लखनऊ

प्रीतू शुक्ला ने ये भी आरोप लगाया कि मलवां थाने में दिए गए उनके शिकायती पर कोई सुनवाई नहीं हुई. न तो कोई एफआईआर दर्ज की गई और न ही कोई पूछताछ. उन्होंने आरोप लगाया कि क्षेत्रीय पुलिस विपक्षियों के इशारे पर काम कर रही है.

इसी वजह से उन्होंने डीजीपी लखनऊ को शिकायती पत्र भेजकर पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. भाजपा नेता ने खुद को और अपने परिवार को बार-बार टारगेट किए जाने से परेशान होकर न्याय की गुहार लगाई है.

राजनीति गरमाई, समर्थकों में रोष, निष्पक्ष जांच की मांग तेज

भाजपा नेता पर मुकदमा दर्ज होने और जवाबी शिकायत पर कोई कार्रवाई न होने से क्षेत्रीय राजनीति गर्मा गई है. प्रीतू शुक्ला के समर्थकों का कहना है कि उन्हें राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया जा रहा है. कई लोगों ने मलवां पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाए हैं.

समर्थकों की मांग है कि मामले की निष्पक्ष जांच हो और जो भी दोषी हो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाए. वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने यह भी दावा किया कि प्रीतू को बदनाम कर पार्टी छवि को नुकसान पहुंचाने की साजिश रची जा रही है.

ADVERTISEMENT

Latest News

फतेहपुर में डेंगू विस्फोट: जरारा-ईशेपुर में बीमारी बेकाबू, लापरवाह स्वास्थ्य विभाग पर उठे सवाल फतेहपुर में डेंगू विस्फोट: जरारा-ईशेपुर में बीमारी बेकाबू, लापरवाह स्वास्थ्य विभाग पर उठे सवाल
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर जिले के देवमई ब्लॉक के जरारा और ईशेपुर गांवों में डेंगू तेजी से फैल...
फतेहपुर से लखनऊ-रायबरेली मार्ग पर पूरा दिन रहा रूट डायवर्जन, यात्रियों और चालकों को भारी परेशानी
हरतालिका तीज व्रत कथा PDF: हरतालिका तीज की पौराणिक व्रत कथा जिसे शिव ने पार्वती को सुनाया था
UP Shiksha Mitra News: यूपी के 1.40 लाख शिक्षा मित्रों का बढ़ेगा मानदेय, इलाहाबाद हाईकोर्ट सरकार पर हुआ नाराज
Aaj Ka Rashifal 24 August 2025: मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन का जाने दैनिक राशिफल
Fatehpur News: फतेहपुर में धरती फटने का रहस्य गहराया ! गड्ढा 20 फीट से ज्यादा बढ़ा, रात में दोबारा हुई तेज आवाज, लोगों का कुंभकर्णी दावा
अब संपत्ति के दाखिल-खारिज में नहीं लगेगा ज्यादा पैसा, पांच गुना घटा शुल्क

Follow Us