UP Shiksha Mitra News: फतेहपुर में शिक्षामित्रों का होगा कैंडल मार्च ! भावभीनी श्रद्धांजलि के साथ दिखेगा समर्पण भाव

Fatehpur News In Hindi
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) में समायोजन रद्द होने के बाद दिवंगत हुए शिक्षामित्रों की याद में श्रद्धांजलि सभा और कैंडल मार्च करते हुए शिक्षामित्र (Shiksha Mitra) अपने साथियों को भावभीनी श्रद्धांजलि देंगे.
UP Shiksha Mitra News: रैली में वो तड़पती रही आंखों से अश्रु की धारा और जेहन में अपने बूढ़े मां-बाप की चिंता सता रही थी अब कैसे होगा उनका इलाज़. भूख की तृष्णा के आगे पुलिस की लाठियां कमज़ोर दिखाई पड़ रही थीं. पुरुष को अपने परिवार की चिंता सताए जा रही थी. समायोजन रद्द हो चुका था कई अविवाहित स्त्रियों की शादी टूट चुकी थी.

समाधान से श्मशान तक पहुंचे शिक्षा मित्र
उन्होंने कहा कि 18 अक्टूबर 2023 को भी सरकार ने एक कमेटी बनाई थी जिससे शिक्षामित्रों का सम्मान सहित समाधान निकल सके लेकिन समाधान अभी तक तो निकला नहीं लेकिन हमारे साथी श्मशान तक जरूर पहुंच गए हैं.
25 जुलाई को होगी श्रद्धांजलि सभा कैंडल मार्च
सूबे में 25 जुलाई 2017 को शिक्षामित्रों का समायोजन रद्द होने के पश्चात कई शिक्षामित्र अवसाद में दुनिया को अलविदा कह चुके हैं. फतेहपुर में इस दिन दिवंगत शिक्षामित्रों के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है.
जिला महामंत्री रवींद्र पटेल कहते हैं कि सभा दोपहर 2 बजे नहर कॉलोनी में प्रारंभ होगी और शाम 5 बजे यहीं से कैंडल मार्च पटेल नगर सरदार पटेल तक जाएगा. रवींद्र कहते हैं कि अपने साथी शिक्षामित्रों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा हमारा संघर्ष सफलता तक अनवरत जारी रहेगा.