Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

Fatehpur News: फतेहपुर में क्यों हो रही है हिंदू महापंचायत ! हजारों की संख्या में पहुंचने का अनुमान

Fatehpur News: फतेहपुर में क्यों हो रही है हिंदू महापंचायत ! हजारों की संख्या में पहुंचने का अनुमान
फतेहपुर मदीना मस्जिद बाएं विहिप नेता वीरेंद्र पांडेय दाएं: File Photo

Fatehpur News In Hindi

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) में आगामी 21 जुलाई को हिंदू महापंचायत (Hindu Mahapanchayat) का आयोजन मलवां (Malwan) में किया जा रहा है. अनुमान है कि अपनी दस सूत्री मांगों को लेकर हिंदू संगठन के करीब दस हजार लोग पहुंच रहे हैं. जिसमें मलवां में बनी मस्जिद का मुद्दा सबसे ऊपर है. इस महापंचायत को लेकर प्रशासन के हांथ पैर फूलते नज़र आ रहे हैं.

Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में होने वाली हिंदू महापंचायत (Hindu Mahapanchayat) को लेकर वीएचपी सहित तमाम हिंदू संगठन अपनी दस सूत्री मांगों को लेकर हुंकार भरने वाले हैं वहीं जिला प्रशासन भी संवेदनशील होता दिखाई दे रहा है.

बताया जा रहा है कि इन मांगों में सबसे बड़ा मुद्दा मलवां (Malwan) में बनी मस्जिद की ज़मीन है. साथ ही जिले में घटित कुछ ऐसी घटनाएं हैं जिनसे हिंदू संगठन लगातार नाराज़ हो रहा है. जानकारी के मुताबिक वीएचपी ने डीएम को ज्ञापन देकर दस दिन में कार्रवाई की बात कही थी लेकिन संगठन इसे प्रशासनिक अमले की हीलाहवाली मानते हुए आगामी 21 जुलाई को महापंचायत करने जा रहा है.

मलवां की मदीना मस्जिद को लेकर क्या है नाराज़गी

फतेहपुर (Fatehpur) के मलवां (Malwan) में कोटिया रोड पर बनी मदीना मस्जिद की ज़मीन को लेकर हिंदू संगठन पिछले 19 सालों से लड़ाई लड़ रहे हैं. विहिप के प्रांतीय उपाध्यक्ष वीरेंद्र पांडेय कहते हैं कि हमारी लड़ाई साल 2005 से चल रही है. जिला प्रशासन को लगातार ज्ञापन दिया गया और जांच के नाम पर उनकी हीलाहवाली चलती रही.

उन्होंने कहा कि मलवां में बनी मदीना मस्जिद तालाबी और ऊसर भूमि पर बनी है जो की नियम विरुद्ध है. वीरेंद्र पांडेय बताते हैं कि उनके पास वहां का पूरा नक्शा है. विहिप नेता कहते हैं कि हमारे लिए "राष्ट्र पहले है धर्म बाद में है" अगर कोई मंदिर या मस्जिद गलत इरादे अथवा गलत जगह पर बनाई गई है तो उसको हटाना प्रशासन की जिम्मेदारी है.

Read More: UPSRTC: यूपी में 8वीं पास युवाओं के लिए बंपर भर्ती ! इतने हज़ार होगी सैलरी, जानिए आवेदन की अंतिम डेट

उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड में मस्जिद रजिस्टर्ड होने से ज़मीन रजिस्टर्ड नहीं हो जाती है. वीरेंद्र पांडेय ने कहा कि 21 जुलाई को सभी हिंदू संगठन मलवां पंचायत भवन में महापंचायत करेंगे और मस्जिद के अलावा अपनी दस सूत्री मांगों को लेकर वार्ता करेंगे इसके बाद जिला प्रशासन कार्रवाई नहीं करता है तो बड़ा आंदोलन होगा.

Read More: Uttar Pradesh News: यूपी में अब महिलाओं के नाम रजिस्ट्री कराने पर स्टांप पर मिलेगी इतनी छूट, जानिए कैबिनेट का फैसला

hindu_mahapanchayat_malwan_fatehpur
फतेहपुर में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता चर्चा करते हुए

1976 में मदीना मस्जिद के नाम पर हुआ था पट्टा

मलवां (Malwan) गांव में बनी मदीना मस्जिद की ज़मीन को लेकर हो रहे विवाद पर मस्जिद कमेटी (Tawalliat) के सदस्य छेदी अली पुत्र अशरफ़ अली कहते हैं कि साल 1976 में ग्राम प्रधान ने मस्जिद के नाम पर तीन बिस्वा जमीन पट्टे के रूप में दी थी.

Read More: UP Rain News: यूपी में भारी बारिश का अलर्ट ! लखनऊ, कानपुर, फतेहपुर समेत कई जिलों में अगले 48 घंटे की ये है चेतावनी

fatehpur_malwan_madina_masjid_1976_patta
मदीना मस्जिद की ज़मीन का पट्टा 1976

कई सालों बाद मदीना मस्जिद को सुन्नी वक्फ बोर्ड में भी रजिस्टर्ड कराया गया था. उन्होंने कहा कि हम सभी लोग आपसी भाई चारा पसंद करते हैं इसी के चलते कब्रिस्तान के पास बने शिव मंदिर के चबूतरे के लिए जब ज़मीन कम पड़ रही थी तब कब्रिस्तान की ज़मीन भी मिलाकर बाबा का चबूतरा बनाया गया था.

fatehpur_malwan_madina_masjid_waqf_board_yugantar_pravah
सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड रजिस्टर्ड मदीना मस्जिद

छेदी अली कहते हैं कि हमारी कमेटी प्रशासन के साथ है कई बार इसकी जांच हो चुकी है फिर भी मस्जिद का कोई हिस्सा गलत तरीके से बना है तो उसको हटाने में प्रशासन का सहयोग करेंगे. 

हिंदू महापंचायत को लेकर प्रशासन अलर्ट 

फतेहपुर (Fatehpur) के मलवां में 21 जुलाई को होने वाली हिंदू महापंचायत में करीब दस हजार लोगों की पहुंचने की संभावना है. सौरा गांव में बने मदरसे के कर्मचारियों द्वारा छात्र की कुकर्म के बाद हत्या और फिर संचालक पर कार्रवाई न होना, आर्य समाज के मंदिर को हरे रंग से पेंट करना सहित दस सूत्री मांगों को लेकर महापंचायत की जाएगी. बताया जा रहा है कि जिला प्रशासन इसके लिए अलर्ट पर आ गया है. SDM बिंदकी अर्चना अग्निहोत्री ने युगान्तर प्रवाह से बातचीत करते हुए कहा कि...

मलवां में बनी मदीना मस्जिद वक्फ बोर्ड में रजिस्टर्ड है. उसकी जांच की जा चुकी है. मस्जिद के आस-पास का कुछ हिस्सा सरकारी ज़मीन पर है जिसके लिए धारा 67 के तहत कार्रवाई की जा रही है. महापंचायत शांति पूर्ण तरीके से होने पर कोई आपत्ति नहीं है अगर लॉ-एंड-आर्डर की कोई समस्या होगी तो कार्रवाई के लिए प्रशासन तैयार है.

वहीं फतेहपुर बजरंग दल के सह संयोजक धर्मेंद्र सिंह जनसेवक कहते हैं कि महापंचायत में मुख्य अतिथि के रूप में प्रांत मंत्री विहिप राजू पोरवाल और मुख्य वक्ता प्रांत उपाध्यक्ष विहिप वीरेंद्र पांडेय के नेतृत्व में सभी हिंदू संगठन दस सूत्री मांगों को लेकर एक बड़ी परिचर्चा करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रशासन लगातार जांच के नाम पर हीलाहवाली कर रहा है जो कि अब बर्दास्त नहीं किया जाएगा.

Latest News

Fatehpur News: फतेहपुर के द ओक पब्लिक स्कूल में हुआ भगवान राम का राज्याभिषेक, जयकारों से गूंजा स्कूल परिसर Fatehpur News: फतेहपुर के द ओक पब्लिक स्कूल में हुआ भगवान राम का राज्याभिषेक, जयकारों से गूंजा स्कूल परिसर
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के द ओक पब्लिक स्कूल में दीपावली उत्सव के अवसर पर भगवान श्रीराम के राज्याभिषेक...
Fatehpur News: फतेहपुर की पटाखा मंडी में भीषण आग! 65 दुकानें और 40 बाइकें खाक, करोड़ों की आतिशबाजी राख में तब्दील
Fatehpur News: फतेहपुर में रिकॉर्ड 75 करोड़ की खरीददारी ! अकेले 5 करोड़ का बिक गया झाड़ू, सोना-चांदी पर नहीं दिखा महंगाई का असर
आज का राशिफल 18 अक्टूबर 2025: धन, प्रेम और भाग्य का संगम ! जानिए किस राशि पर बरसेगी कृपा
Dhanteras Me Kya Kharide: धनतेरस में क्या खरीदना होता है शुभ? जानिए शुभ मुहूर्त, धन्वंतरि, कुबेर और मां लक्ष्मी की पूजा से मिलने वाले लाभ
Rahul Gandhi In Fatehpur: फतेहपुर में क्या राहुल गांधी के खिलाफ जबरन बनवाया गया वीडियो? बहन और मां फूट-फूट रोईं
UPPCL News: भ्रष्टाचार का अड्डा बना फतेहपुर का बिजली विभाग, 10000 की रिश्वत के साथ एंटी करप्शन के हत्थे चढ़े SDO और प्राइवेट कर्मी

Follow Us