UP Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में छोटे भाई ने बड़े भाई की कर दी हत्या, जमकर चली लाठियां
Fatehpur News In Hindi
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) में दो भाईयों के बीच ऐसी लाठियां बरसी की बड़े भाई की जान चली गई. घटना ललौली थाना (Lalauli Thana) क्षेत्र के मैनाही डेरा मजरे कोर्रा कनक की है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है साथ ही दो लोगों को हिरासत में लिया है.
UP Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में जमीनी विवाद के चलते छोटे भाई ने बड़े भाई को मौत के घाट उतार दिया. दो पक्षों में ऐसी लाठियां बरसाईं गईं कि रामप्रसाद दुबारा उठ नहीं सका. सर से बहे लहू ने पूरे बदन को लाल कर दिया.
घटना रविवार सुबह ललौली थाना (Lalauli Thana) क्षेत्र के मैनाही डेरा मजरे कोर्रा कनक की है. परिजन आनन-फानन में बहुआ पीएचसी लेकर गए जहां से गंभीर हालत में जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया. सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने रामप्रसाद को इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया है वहीं दो लोगों को हिरासत में ले लिया गया है.
जमीनी विवाद में चली गई भाई की जान
फतेहपुर (Fatehpur) के ललौली थाना (Lalauli Thana) क्षेत्र के मैनाही डेरा मजरे कोर्रा कनक में भाईयों के आपस के झगड़े ने एक की जान ले ली. बताया जा रहा है कि रामप्रसाद (45) और उसके छोटे भाई रजवंत के बीच काफी समय से जमीन को लेकर आपस में विवाद चल रहा था.
विवाद की वजह से अविवाहित रामप्रसाद अपने पिता शिवबरन और मां देवरती के साथ अलग घर में रहता था जबकि रजवंत दूसरे घर में अपने परिवार के साथ रहता था. जानकारी के मुताबिक दोनों के घरों के बीच रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था. रविवार सुबह इसी को लेकर आपस में गाली गलौज होने लगी.
बताया जा रहा है कि विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों भाई और उनके परिवार आपस में भिड़ गए और लाठियां चटकने लगीं. रजवंत ने गुस्से में आकर रामप्रसाद के सर पर लाठी से कई वार कर दिए जिससे उसके सर से खून बहने लगा और वह जमीन पर गिर गया.
अचेत अवस्था में परिजन उसे लेकर बहुआ पीएचसी पहुंचे जहां से उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर पहुंचने पर डॉक्टरों ने रामप्रसाद को मृत घोषित कर दिया.
आपस के विवाद में मौत का खेल, परिवार में मचा कोहराम
रामप्रसाद की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. जमीनी विवाद के चलते भाई की हत्या से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है साथ ही दो लोगों को हिरासत में ले लिया गया है. मीडिया को जानकारी देते हुए थाना प्रभारी बच्चेलाल ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज करते हुए आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.