Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

Fatehpur News: फतेहपुर के शराब माफिया राकेश सिंह पर बड़ी कार्रवाई ! जिला पंचायत पत्नी समेत करीबियों की करोड़ों की संपत्ति जप्त

Fatehpur News: फतेहपुर के शराब माफिया राकेश सिंह पर बड़ी कार्रवाई ! जिला पंचायत पत्नी समेत करीबियों की करोड़ों की संपत्ति जप्त
फतेहपुर के शराब माफिया गैंगस्टर राकेश सिंह की करोड़ों की संपत्ति हुई कुर्क: Image Credit Original Source

फतेहपुर में जिला प्रशासन ने शराब माफिया राकेश सिंह उर्फ मनमोहन सिंह के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए उसकी पत्नी जिला पंचायत सदस्य मंजू सिंह सहित पांच करीबियों की कुल 3.82 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त कर लिया है.

Fatehpur News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में माफिया विरोधी अभियान के तहत जिला प्रशासन ने एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. शराब माफिया घोषित राकेश सिंह उर्फ मनमोहन सिंह और उसके नेटवर्क पर शिकंजा कसते हुए प्रशासन ने उसकी पत्नी जिला पंचायत सदस्य, भाई, रिश्तेदार और मुनीम के नाम दर्ज करोड़ों की संपत्ति जब्त की है. यह कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई है.

शराब माफिया राकेश सिंह का आपराधिक इतिहास

मलवां थाना क्षेत्र के मीरमऊ गांव निवासी राकेश सिंह उर्फ मनमोहन सिंह लंबे समय से अवैध शराब कारोबार में सक्रिय रहा है. पुलिस रिकॉर्ड में उसे शराब माफिया घोषित किया जा चुका है. वर्ष 2016 में राकेश सिंह के खिलाफ उसके भाई अमरजीत सिंह, समरजीत सिंह, कल्लू उर्फ योगेंद्र और वीरेंद्र के साथ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था. अवैध शराब के जरिए अर्जित काली कमाई से इस गैंग ने जिले और आसपास के इलाकों में अपनी मजबूत पकड़ बना ली थी, लेकिन अब प्रशासन ने पूरे नेटवर्क को निशाने पर ले लिया है.

डीएम तक पहुंची बेनामी संपत्ति की शिकायत

करीब तीन महीने पहले जिलाधिकारी रविंद्र सिंह को शराब माफिया राकेश सिंह की बेनामी और अपराध से अर्जित संपत्तियों की शिकायत मिली थी. शिकायत मिलने के बाद जिलाधिकारी ने बिंदकी तहसील के राजस्व विभाग को संपत्तियों का पूरा ब्योरा जुटाने के निर्देश दिए. राजस्व टीम ने गांव, कस्बों और शहरी इलाकों में जांच कर जमीन, वाहन, बैंक खाते और अन्य निवेशों का सत्यापन किया. जांच में अधिकांश संपत्तियां अवैध शराब कारोबार से अर्जित पाई गईं.

जिला पंचायत सदस्य पत्नी की जमीन और ईंट भट्टा सीज

कार्रवाई के दौरान राकेश सिंह की पत्नी और सनगांव वार्ड से जिला पंचायत सदस्य मंजू सिंह के नाम दर्ज संपत्तियों को भी जब्त किया गया. मीरमऊ गांव स्थित मंजू सिंह की तीन कृषि योग्य भूमि और उसी गांव में संचालित ईंट भट्टा प्रशासन ने सीज कर दिया. अधिकारियों के अनुसार इन संपत्तियों के लिए वैध आय स्रोत संतोषजनक रूप से स्पष्ट नहीं हो सके. एक निर्वाचित जनप्रतिनिधि की संपत्ति जब्ती से जिले में चर्चा का माहौल है.

Read More: UP Teacher News: परिषदीय स्कूलों में अब वरिष्ठ शिक्षक संभालेंगे प्रभारी प्रधानाध्यापक की जिम्मेदारी, बेसिक शिक्षा विभाग ने जारी किए नए निर्देश

रिश्तेदारों के नाम दर्ज जमीन और प्लाट भी जब्त

शराब माफिया के रिश्तेदारों को भी कार्रवाई से राहत नहीं मिली. रानी कॉलोनी निवासी मीरा देवी पत्नी बाबू सुखदेव सिंह के नाम खलील नगर स्थित एक प्लाट और दो कृषि भूमि को गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त किया गया. प्रशासन का कहना है कि ये संपत्तियां भी राकेश सिंह की अवैध कमाई से खरीदी गई थीं और इन्हें रिश्तेदारों के नाम पर दर्ज कराया गया था ताकि कार्रवाई से बचा जा सके.

Read More: तेज रफ्तार में गाड़ी चलाने वालों की अब खैर नहीं! इस जिले में लगेंगे स्पीड मीटर, कटेगा चालान और रद्द होगा लाइसेंस

लग्जरी वाहन, ट्रैक्टर और बाइक भी सीज

जिला प्रशासन ने चल संपत्तियों पर भी कड़ा प्रहार किया. राकेश सिंह के भाई अमरजीत सिंह के नाम दर्ज टाटा सफारी कार और बाइक को सीज किया गया. मंजू सिंह के नाम टोयोटा कार और टाटा हैरियर जब्त की गई. मुनीम इंद्रजीत लोधी के नाम चार ट्रैक्टर, टीवीएस अपाचे बाइक और टोयोटा ग्लैंजा कार को भी अपराध से अर्जित संपत्ति मानते हुए जब्ती की कार्रवाई की गई.

Read More: Rahul Gandhi In Fatehpur: फतेहपुर में क्या राहुल गांधी के खिलाफ जबरन बनवाया गया वीडियो? बहन और मां फूट-फूट रोईं

बैंक खातों में जमा रकम भी जब्ती के दायरे में

जांच के दौरान बैंक और डाकघर खातों में जमा धनराशि को भी अपराध से जुड़ा पाया गया. अमरजीत सिंह की पत्नी प्रियंका सिंह के नाम प्रधान डाकघर में जमा 1,50,000 रुपये, 2168 रुपये, पीएनबी मलवां खाते में 1038 रुपये और मुनीम इंद्रजीत लोधी के खाते में जमा 5990 रुपये को जब्त कर लिया गया. प्रशासन ने स्पष्ट किया कि अपराध से जुड़ी हर रकम पर कार्रवाई की जाएगी, चाहे राशि कम ही क्यों न हो.

3.82 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त, कार्रवाई जारी

जिलाधिकारी के आदेश पर बुधवार शाम संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई की गई. कुल 3 करोड़ 82 लाख 11 हजार 946 रुपये की संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त किया गया. इस दौरान बिंदकी एसडीएम अनामिका श्रीवास्तव, तहसीलदार अचलेश सिंह, सीओ सिटी गौरव शर्मा, मलवां प्रभारी निरीक्षक राजकिशोर सहित पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौजूद रही. पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह ने कहा कि शराब माफिया और उसके नेटवर्क पर आगे भी लगातार कार्रवाई जारी रहेगी.

Latest News

Fatehpur News: साइबर अपराध का गढ़ बनता फतेहपुर, एक साल में करोड़ों की ठगी, पुलिस लगातार अलर्ट मोड पर Fatehpur News: साइबर अपराध का गढ़ बनता फतेहपुर, एक साल में करोड़ों की ठगी, पुलिस लगातार अलर्ट मोड पर
फतेहपुर जिले में साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहा है. बीते एक साल में करोड़ों की ऑनलाइन ठगी सामने आई...
यूपी में प्रापर्टी नियमों में बड़ा बदलाव: परिवार में संपत्ति देने पर सरकार का नया निर्णय, इतने का लगेगा स्टांप शुल्क
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में हाड़ कंपाने वाली ठंड और घना कोहरा, कई जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट जारी
Fatehpur News: फतेहपुर के शराब माफिया राकेश सिंह पर बड़ी कार्रवाई ! जिला पंचायत पत्नी समेत करीबियों की करोड़ों की संपत्ति जप्त
आज का राशिफल 07 जनवरी 2025: किस राशि पर बरसेगा पैसा, किसके लिए दिन बनेगा चुनौती, पढ़ें सभी 12 राशियों का पूरा हाल
Fatehpur News: फतेहपुर में सपा नेता हाजी रजा पर शिकंजा ! करीबियों के नाम 5 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क
Fatehpur News: चेहरा नहीं चरित्र बदलो, धर्म का धंधा बंद करो ! सपा नेता संतोष द्विवेदी की सैकड़ों होल्डिंग्स रातों रात गायब

Follow Us