Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

Murder In UP: फतेहपुर में दरिंदगी की हदें पार ! मानसिक बीमार युवती से दुष्कर्म और फिर हत्या, आरोपी भाई-पत्नी गिरफ्तार

Fatehpur News In Hindi

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) जिले के राधानगर थाना (Radha Nagar Thana) क्षेत्र में इंसानियत को शर्मसार करने वाली वारदात सामने आई है. मानसिक रूप से बीमार युवती के साथ बार-बार दुष्कर्म किया गया और गर्भ ठहरने के बाद भाई ने खुद उसकी हत्या कर दी. शव को घर में ही दफना दिया गया. पुलिस ने आरोपी युवक और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Murder In UP: फतेहपुर में दरिंदगी की हदें पार ! मानसिक बीमार युवती से दुष्कर्म और फिर हत्या, आरोपी भाई-पत्नी गिरफ्तार
फतेहपुर में पुलिस की गिरफ्त में हत्यारोपित भाई और साजिश में शामिल भाभी: Image Yugantar Pravah

Murder In UP: यूपी के फतेहपुर जिले के एक गांव में रिश्तों को कलंकित करने वाली वारदात ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया है. मानसिक रूप से बीमार युवती के साथ कई बार दुष्कर्म हुआ और वह दो बार गर्भवती हुई.

आरोपी भाई पुणे से लौटकर बहन से दुष्कर्मी का नाम जानना चाहता था, लेकिन जब बहन कुछ न बता सकी तो उसने डंडे से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी. इतना ही नहीं घर के अंदर चार फीट का गड्ढा खोदकर उसको दफना भी दिया और मौके से फरार हो गए. पुलिस ने आरोपी को पत्नी सहित गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपी भाई ने मिट्टी में दफनाया बहन का शव, पत्नी भी शामिल

राधानगर थाना (Radha Nagar Thana) क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला युवक महाराष्ट्र के पुणे में मजदूरी करता था. कुछ समय पहले जब उसे पता चला कि मानसिक बीमार बहन दोबारा गर्भवती है, तो वह 28 मई को गांव पहुंचा. आरोपी ने बहन से दुष्कर्मी का नाम पूछा, लेकिन मानसिक स्थिति ठीक न होने की वजह से युवती कुछ भी नहीं बता सकी.

इससे गुस्से में आकर आरोपी ने डंडे से उसके सिर और शरीर पर वार कर बेरहमी से हत्या कर दी. इसके बाद उसने घर के अंदर ही फावड़े से गड्ढा खोदकर शव को चार फीट नीचे मिट्टी में दबा दिया. इस पूरे कांड में उसकी पत्नी भी शामिल थी, जिसे पुलिस ने साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

Read More: UP News: रिश्वत लेते धरा गया कानपुर का दरोगा ! जानिए क्या है घटना का फतेहपुर कनेक्शन? 

दो दिन पुराना शव मिला, दुर्गंध से खुला राज

शव दफनाने के दो दिन बाद शनिवार को पड़ोसियों को बंद मकान से तेज दुर्गंध आने लगी. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची राधानगर पुलिस ने ग्रामीणों की मौजूदगी में मकान का ताला तोड़ा और जब भीतर खुदाई कराई गई तो चार फीट गहरे गड्ढे से युवती का सड़ा-गला शव बरामद हुआ.

Read More: UPPCL News Today: ऊर्जा मंत्री के बयान से भड़के बिजली कर्मी ! महापंचायत में आकर बताएं निजीकरण के फायदे

इंस्पेक्टर दिनेश मिश्रा के मुताबिक, युवती को भाई ने मारा था जिसमें इसकी पत्नी भी शामिल थी डंडा और फावड़ा घटनास्थल से बरामद कर लिया गया है. शव की हालत खराब होने के कारण बिसरा और गर्भाशय को सुरक्षित कर जांच के लिए भेजा गया है.

Read More: Fatehpur News: फतेहपुर में जल निगम कर्मचारियों का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, सात सूत्री मांगों के साथ दिया ज्ञापन

पत्नी और मासूम को जेल भेजा गया, बाकी बच्चे मायके में

आरोपी की पत्नी को भी इस हत्याकांड में साजिशकर्ता मानते हुए पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. महिला के चार बच्चे हैं, जिनमें तीन बड़े बच्चों को मायके में छोड़ दिया गया था. तीन माह का एक मासूम बच्चा उसके साथ था, जो अब मां के साथ जेल में रहेगा. पुलिस ने बताया कि महिला के अन्य बच्चे ननिहाल में सुरक्षित हैं.

युवती के साथ पहले भी हुए थे दुष्कर्म, दो बार गर्भपात

पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि मानसिक रूप से कमजोर युवती के साथ किसी ने पहले भी कई बार दुष्कर्म किया था. वह दो बार गर्भवती हुई थी. पहली बार गर्भ ठहरने पर आरोपी भाई ने दवा खिलाकर गर्भपात करा दिया था. दूसरी बार फिर जब गर्भ ठहरा तो भी दवा दी गई. लेकिन इस बार आरोपी ने बहन से दुष्कर्मी का नाम जानना चाहा और नाम न बताने पर हत्या कर दी.

पोस्टमार्टम के बाद शव पिता को सौंपा गया

घटना के समय आरोपी का पिता घर पर नहीं था. जानकारी के मुताबिक, आरोपी युवक ने एक माह पहले शराब के नशे में पिता से झगड़ा कर उन्हें घर से भगा दिया था. मृतका के पिता इस समय अपनी बेटी के ससुराल में रह रहे थे. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव उन्हें सौंप दिया. पूरे गांव में इस घटना को लेकर आक्रोश और हैरानी है. ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी पहले से ही विवादित और झगड़ालू प्रवृत्ति का था.

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

School Closed In UP: फतेहपुर के इन विद्यालयों में बढ़ी बच्चों की छुट्टी ! शिक्षकों में इस बात से नाराजगी, जानिए कारण School Closed In UP: फतेहपुर के इन विद्यालयों में बढ़ी बच्चों की छुट्टी ! शिक्षकों में इस बात से नाराजगी, जानिए कारण
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में भीषण गर्मी को देखते हुए परिषदीय स्कूलों की छुट्टियां 30 जून तक बढ़ा दी...
UP News: डिप्टी सीएम और ब्राह्मण समाज को लेकर सपा नेता ने ऐसा क्या लिख दिया ! पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, जानिए पूरा मामला
Fatehpur News Today: फतेहपुर के साउथ सिटी में बदलाव की बयार, 40 एकड़ में बनेगा भव्य पार्क, खर्च होंगे करोड़ों
Fatehpur News: फतेहपुर के पानी में घुला ज़हर ! एनजीटी ने दिखाई सख्ती, मुख्य सचिव को दी निगरानी की जिम्मेदारी
Kanpur DM CMO News: कानपुर के डीएम और CMO के बीच तनातनी ! वायरल ऑडियो में भ्रष्टाचार की चर्चाएं, प्रमुख सचिव से शिकायत
आज किसकी चमकेगी किस्मत? 15 जून 2025 का राशिफल बता रहा है बड़ा उलटफेर, जानिए अपनी राशि का हाल
Fatehpur News: फतेहपुर में फिर गरजा बुलडोजर ! कई थानों की पुलिस के साथ लगाई गई पीएसी, जानिए क्या है वजह

Follow Us