UP Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में फायरिंग से दहल उठा गांव ! महिला ग्राम प्रधान के घर में घुसकर जानलेवा हमला

Fatehpur News In Hindi

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) में दबंगों ने महिला ग्राम प्रधान के घर में घुसकर असलहों के दमपर जानलेवा हमला कर दिया. सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में ले लिया. घटना किशनपुर थाना (Kishanpur Thana) क्षेत्र के रायपुर भरसौल ग्राम पंचायत की है.

UP Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में फायरिंग से दहल उठा गांव ! महिला ग्राम प्रधान के घर में घुसकर जानलेवा हमला
फतेहपुर के रायपुर भरसौल ग्राम प्रधान के घर पर हमला वीडियो वायरल: Image Credit Original Source

UP Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में महिला ग्राम प्रधान के घर में घुसकर दबंगों ने फायरिंग करते हुए जानलेवा हमला कर दिया. मारपीट और असलहों की फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने पर हरकत में आई पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

मामला किशनपुर थाना (Kishanpur Thana) क्षेत्र के रायपुर भरसौल (Raipur Bharshul) ग्राम पंचायत का है. जानकारों की मानें तो करीब आधा दर्जन हमलावर राइफल लेकर प्रधान के घर पहुंचे थे और अचानक हमला करते हुए फायरिंग करने लगे. 

ग्राम प्रधान के घर जबरन वसूलने गए थे पैसे

फतेहपुर (Fatehpur) के किशनपुर थाना (Kishanpur Thana) के चंदवाइन डेरा मजरे रायपुर भरसौल में शनिवार शाम करीब साढ़े पांच बजे ग्राम प्रधान किरन देवी पत्नी मुलायम सिंह यादव के आवास पर रामनरेश यादव पुत्र महावीर यादव निवासी जयसिंगपुर थाना थरियांव, अभिजीत यादव (भतीजा) और हंसराज निवासी पहाड़पुर कौशांबी सहित करीब आधा दर्जन लोगों ने असलहा लेकर हमला बोल दिया.

वायरल वीडियो में दबंग लगातार मारपीट करते हुए और फायरिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं हालांकि युगान्तर प्रवाह किसी भी वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

Read More: Ayushman Vay Vandana Yojana: आयुष्मान वय वंदना योजना क्या है? बुजुर्ग कैसे उठा सकते हैं लाभ, प्रदेश में योगी ने की शुरुआत

थाना प्रभारी दिवाकर सिंह ने बताया कि रामनरेश उसके भतीजे अभिजीत और हंसराज को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि बकाया पैसा वसूलने को लेकर हमला और फायरिंग की गई थी. 

Read More: Fatehpur UP News: फतेहपुर में ग्राम प्रधान की दबंगई ! तालाब में बनाया मैरिज हॉल, शिकायतकर्ता पर तान दी पिस्टल

वीडियो वायरल होने पर हरकत में आई पुलिस 

ग्राम प्रधान किरन देवी के आवास पर हमला करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. बताया जा रहा है कि जब थाने में इसकी शिकायत की गई तो पुलिस ने फायरिंग की घटना से इनकार कर दिया और जबरन प्रधान पर ही दबाव बनाने लगे.

सोशल में गोलीकांड और मारपीट का वीडियो जैसे ही वायरल हुआ तो रविवार सुबह रामनरेश के ईंट भट्ठे में छापेमारी करते हुए पुलिस ने करीब आधा दर्जन लोगों को राइफल और अवैध असलहों सहित गिरफ्तार कर लिया.

सूत्रों की माने तो हिरासत में लिए गए व्यक्तियों में एक नरैनी ग्राम पंचायत निवासी और अमनी गांव निवासी व्यक्ति था. जिन्हें बाद में छोड़ दिया जबकि जानकार बताते हैं कि हमले के दौरान ये भी वहां मौजूद थे. 

2 लाख बाकी फिर भी 6 लाख की वसूली करने पहुंचा था रामनरेश 

जानकारी के मुताबिक रामनरेश का दबदबा उस इलाके में लंबे समय से बरकार है. बताया जा रहा है कि रामनरेश के घर में भी लंबे समय तक प्रधानी रही है. सूत्रों की माने तो वर्तमान प्रधान और रामनरेश में भी अच्छे संबंध रहे हैं.

रायपुर भरसौल में कोई भी प्रधान रहे लेकिन गांव की प्रधानी रामनरेश ही करता था. दरअसल कुछ कारणों से आरोपी और ग्राम प्रधान से मनमुटाव चल रहा था. जानकार बताते हैं कि रामनरेश ने खुद दो लाख रुपए प्रधान से ले रखें हैं बाउजूद देने के 6 लाख की जबरन वसूली करने पहुंच गया था.

आबादी और किसानों की जमीनों पर जबरन कब्जा 

रामरेश नरेश यादव ने नरैनी ग्राम पंचायत में ही ईंट भट्ट लगा रखा है. नरैनी इंटर कॉलेज के प्रबंधक राघवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ लाला सिंह बताते हैं कि आरोपी ने आबादी और किसानों की जमीनों पर जबरन कब्जा कर रखा है.

लाला सिंह कहते हैं रामनरेश की दबंगई की वजह से किसान खेती बाड़ी भी नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि रामकरण सिंह, सुनील सिंह, धर्मेंद्र सिंह, संजय सिंह, कौशल सिंह, शिवधीर सिंह सहित कई अनुसूचित जाति वालों की भी जमीनों पर जबरन कब्जा कर रखा है जिस पर प्रशासन भी हस्तक्षेप नहीं कर रहा है.

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

UP Fatehpur News: फतेहपुर की नूरी जामा मस्जिद पर चला बुलडोजर ! भारी पुलिस फोर्स की तैनाती UP Fatehpur News: फतेहपुर की नूरी जामा मस्जिद पर चला बुलडोजर ! भारी पुलिस फोर्स की तैनाती
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) ललौली (Lalauli) में स्थित नूरी जामा मस्जिद (Noori Jama Masjid) के एक बड़े...
Ayushman Vay Vandana Yojana: आयुष्मान वय वंदना योजना क्या है? बुजुर्ग कैसे उठा सकते हैं लाभ, प्रदेश में योगी ने की शुरुआत
Kharmas Kab Se Hai 2024: कब से शुरू हो रहे हैं खरमास? मांगलिक कार्य इतने दिनों तक बंद
Fatehpur News: फतेहपुर में सपा नेता का रौब ! धोखाधड़ी करके महिला से हड़प लिए लाखों, FIR दर्ज
Fatehpur UP News: फतेहपुर में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा जल जीवन मिशन ! लामबंद हुआ विपक्ष
UP Fatehpur News: फतेहपुर की नूरी जामा मस्जिद में क्या चलेगा बुलडोजर? हाइकोर्ट पहुंचा मामला
Fatehpur Road Accident: फतेहपुर सड़क हादसों में चार की मौत ! छात्र..महिला..पुरुष ने तोड़ा दम, लोगों का गुस्सा फूटा

Follow Us