Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

ADVERTISEMENT

Fatehpur News: फतेहपुर नगर पालिका में भ्रष्टाचार के आरोप ! अध्यक्ष नहीं गैंगस्टर के इशारे पर हो रहा काम, सभासदों की हुंकार

Fatehpur News In Hindi

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर नगर पालिका परिषद में पटल परिवर्तन के बहाने भ्रष्टाचार का बड़ा खेल सामने आया है. सभासद विनय तिवारी समेत कई सभासदों ने प्रेस वार्ता कर अध्यक्ष राजकुमार मौर्य पर पारदर्शिता खत्म करने और गैंगस्टर हाजी रजा के दबाव में काम करने का आरोप लगाया है.

Fatehpur News: फतेहपुर नगर पालिका में भ्रष्टाचार के आरोप ! अध्यक्ष नहीं गैंगस्टर के इशारे पर हो रहा काम, सभासदों की हुंकार
फतेहपुर नगर पालिका परिषद में भ्रष्टाचार के लगे आरोप, विनय तिवारी सहित कई सभासदों ने खोले राज: Image Yugantar Pravah
ADVERTISEMENT

Fatehpur Nagar Palika: यूपी की फतेहपुर की नगर पालिका परिषद एक बार फिर घोटालों की भेंट चढ़ती नजर आ रही है. शुक्रवार को सभासदों ने खुलकर कहा कि पालिका में कोई काम पारदर्शिता से नहीं हो रहा. अध्यक्ष राजकुमार मौर्य (Rajkumar Maurya) सिर्फ नाम के लिए पद पर हैं, जबकि संचालन का असली रिमोट गैंगस्टर छवि वाले पूर्व अध्यक्ष प्रतिनिधि हाजी रजा (Haji Raza) के हाथ में है.

हाल ही में जारी कर्मचारी पटल परिवर्तन सूची को लेकर सभासदों ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि यह सूची न केवल शासन की मंशा के खिलाफ है, बल्कि पूरी तरह से पक्षपातपूर्ण और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाली है.

पटल परिवर्तन में कर्मचारियों के मामले बने सवालों के घेरे में

सभासदों ने कर्मचारियों की नियुक्ति में हुई गड़बड़ियों का ब्यौरा देते हुए बताया कि पूरी प्रक्रिया सिर्फ खानापूर्ति के लिए की गई.

  • मो. सलीम अनवर 10 वर्षों से लेखा विभाग में बिना पद के कार्यरत रहे और अब उन्हें कैशियर लिपिक बना दिया गया, जबकि अधिष्ठान से उनका ट्रांसफर नहीं हुआ.
  • मो. आकिब को लेखा लिपिक से प्रकाश लिपिक बना दिया गया, लेकिन निर्माण लिपिक के रूप में उनकी तैनाती जस की तस है.
  • मो. नदीम को बार-बार बदला गया, हाल ही में जन्म-मृत्यु अनुभाग से हटाकर कर अनुभाग सर्किल 06 में भेजा गया.
  • राजू लिपिक की नियुक्ति कर अनुभाग व रिकॉर्ड कीपर के तौर पर थी, लेकिन वे भवन नक्शों में ग्राम समाज लिपिक की रिपोर्टिंग कर रहे हैं.
  • सैफ्फुल इस्लाम 15 वर्षों से जलकल लिपिक थे, उन्हें अब एक ऐसे 'जलमूल लिपिक' पद पर भेजा गया है जो बना ही नहीं है.
  • कैसर हुसैन, जो लाइब्रेरियन हैं, उन्हें ऐसे पद पर बनाए रखा गया है, जबकि पालिका में लाइब्रेरी ही नहीं है.

सभासदों ने कहा कि यह सब एक विशेष वर्ग को लाभ पहुंचाने की नीयत से किया गया, न कि पालिका हित में.

Read More: UP Fatehpur News: फतेहपुर में गंगा स्नान करने गए 5 युवक डूबे ! तीन बचे, दो की तलाश, SDRF का सर्च अभियान

विनय तिवारी का आरोप अध्यक्ष नहीं, हाजी रजा चला रहे हैं नगर पालिका

सभासद विनय तिवारी ने मीडिया से बात करते हुए आरोप लगाया कि अध्यक्ष राजकुमार मौर्य की भूमिका सिर्फ औपचारिक है. असल में नगर पालिका गैंगस्टर और पूर्व अध्यक्ष प्रतिनिधि हाजी रजा के इशारे पर चल रही है. सभासदों ने सवाल किया कि आखिर एक व्यक्ति जिसकी कानूनी छवि संदिग्ध रही है, उसे पालिका निर्णयों में इतनी भूमिका क्यों मिल रही है?

Read More: Fatehpur News: फतेहपुर में पागल कुत्ते का आतंक, 10 साल की बच्ची समेत 6 लोग घायल, गांव में दहशत का माहौल

शासन की मंशा के खिलाफ पारदर्शिता विहीन आदेश

सभासदों ने कहा कि सरकार की मंशा है कि नगर निकायों में भ्रष्टाचार मुक्त और पारदर्शी कार्यप्रणाली अपनाई जाए, लेकिन पालिका में इसका उल्टा हो रहा है. कर्मचारियों का सिर्फ नाम बदलकर विभागों में अदला-बदली की गई, लेकिन काम करने की प्रक्रिया और विभाग वही रखे गए हैं. इससे यह साफ होता है कि यह सूची केवल दिखावे के लिए जारी की गई है.

Read More: UP Panchayat Chunav 2026: उत्तर प्रदेश में शुरू हुई पंचायत परिसीमन की प्रक्रिया, जानिए पूरा शेड्यूल और किन गांवों पर पड़ेगा असर

तीन दिन में नई सूची नहीं आई तो होगा धरना प्रदर्शन

सभासदों ने चेतावनी दी है कि यदि तीन दिवस के अंदर इस सूची को रद्द कर नई पारदर्शी सूची जारी नहीं की गई तो वे नगर पालिका परिसर में धरना देने को मजबूर होंगे. उन्होंने अधिशाषी अधिकारी को इस सूची पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने का आदेश देने की मांग की है. हालांकि अध्यक्ष राजकुमार मौर्य की ओर से इस संबंध में कोई बयान अभी तक जारी नहीं किया गया है. उनका बयान आने पर ख़बर में जोड़ दिया जाएगा.

ADVERTISEMENT

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

Gold Silver Price Today: आज सोने की कीमतों में हुआ उछाल ! चांदी फिसली, जानिए ताज़ा भाव Gold Silver Price Today: आज सोने की कीमतों में हुआ उछाल ! चांदी फिसली, जानिए ताज़ा भाव
9 जुलाई 2025 को सोने की कीमतों में फिर से तेजी दर्ज की गई है जबकि चांदी की दरों में...
Uttar Pradesh: यूपी में अब कैबिनेट मंत्री की नहीं सुनते अधिकारी ! योगी को पत्र लिख नंदी ने खोली पोल, सरकारी फाइलें हुईं गुमशुदा
आज का राशिफल 9 जुलाई 2025: मिथुन को मिलेगा धन लाभ, सिंह को संभालने होंगे रिश्ते
UPPCL Strike Today: बिजली कर्मियों की देशव्यापी हड़ताल ! निजीकरण के विरोध में उठेंगी 27 लाख आवाजें
Who Is Bhagwant Rai Khichi: कौन थे राजा भगवंतराय खींची जिन्हें आदिशक्ति का वरदान था ! अंतिम राजा विशेंद्र पाल सिंह जूदेव का निधन
आज का राशिफल 8 जुलाई 2025: मेहनत का मिलेगा फल, इन राशियों की चमकेगी किस्मत
Fatehpur News: फतेहपुर में नकली नोटों के साथ तीन गिरफ्तार ! गोरखधंधे को अंजाम दे रहे थे आरोपी, धरे गए

Follow Us