Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

Fatehpur News: फतेहपुर के दो प्रमुख कस्बे बनेंगे नगर पंचायत! शासन को भेजी गई रिपोर्ट, 30 से अधिक गांव होंगे शामिल

Fatehpur News: फतेहपुर के दो प्रमुख कस्बे बनेंगे नगर पंचायत! शासन को भेजी गई रिपोर्ट, 30 से अधिक गांव होंगे शामिल
फतेहपुर का खजुहा और अमौली बनेंगे नगर पंचायत, शासन को भेजी गई रिपोर्ट: Image Credit Original Source

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र के दो प्रमुख कस्बे खजुहा और अमौली को नगर पंचायत का दर्जा मिलने की तैयारी शुरू हो गई है. शासन ने इसके लिए रिपोर्ट मांगी थी जिसे प्रशासन ने भेज दिया है. दोनों कस्बों में कुल 30 से अधिक गांवों को शामिल करने की योजना बनाई गई है.

Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर जिले के जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र में स्थित खजुहा और अमौली कस्बों को नगर पंचायत बनाने की दिशा में प्रक्रिया आगे बढ़ गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शासन के निर्देश पर प्रशासन ने पांच किमी के दायरे में आने वाले 30 से अधिक गांवों की सूची तैयार कर भेज दी है. दोनों कस्बों को नगर पंचायत का दर्जा मिलने से क्षेत्र में नगरीय सुविधाओं के विस्तार की उम्मीद जताई जा रही है.

खजुहा बनेगा नगर पंचायत, आसपास के गांव होंगे शामिल

जिले का ऐतिहासिक कस्बा खजुहा अब नगर पंचायत बनने की राह पर है. प्रशासन ने शासन को जो रिपोर्ट भेजी है उसमें अमौली ब्लाक के हुसेपुर, दुवेपुर और नरैचा गांव को खजुहा नगर पंचायत में शामिल करने की योजना तैयार की गई है.

इसके अलावा खजुहा ब्लाक के नंदापुर, लखनाखेड़ा, चक कंशमीरी, अरईपुर, बागबादशाही, सैमसी, सरांय हवा ख्वाह, चक हाफिजपुर हरकन, बरेठर खुर्द, बरेठर बुजुर्ग, चक माधवपुर और चक मौलवी जैसे गांव भी प्रस्तावित क्षेत्र में जोड़े गए हैं. यह क्षेत्र लंबे समय से शहरी सुविधाओं की मांग कर रहा था और अब नगर पंचायत बनने के बाद यहां के विकास की राह खुलने की उम्मीद है.

अमौली नगर पंचायत में जुड़ेंगे 22 गांव

अमौली कस्बा भी नगर पंचायत के रूप में विकसित होने जा रहा है. प्रशासन की रिपोर्ट में कुल 22 गांवों को इसमें शामिल करने का प्रस्ताव है. इनमें अमौली, जजमोइया, बिरनई, मेढ़ापाटी, कुंदेरामपुर, सरहन बुजुर्ग, देवचली, गौड़इनपुर, बरमपुर, भगलापुर, छेद् का डेरा, रनूपुर, गड़रियनपुर, फरहतपुर, मदरी, मिर्जापुर, चतनपुर, इच्छापुर, पहाड़ीपुर, बेहटा खुर्द, बेहटी और देवचली गांव शामिल हैं. यह क्षेत्र तेजी से विकसित हो रहा है और नगर पंचायत बनने से यहां की सफाई व्यवस्था, पेयजल और सड़क सुविधाओं में सुधार की उम्मीद है.

Read More: Fatehpur News: आदमदपुर मठ में संत भोला बाबा पर हमला ! गंगा में कूदकर बचाई जान, हालत गंभीर

पांच किलोमीटर दायरे के गांव होंगे शामिल

प्रशासन द्वारा शासन को भेजी गई रिपोर्ट के मुताबिक दोनों कस्बों के पांच किमी के दायरे में आने वाले गांवों को नगर पंचायत की सीमा में शामिल किया जाएगा. रिपोर्ट तैयार करते समय जनसंख्या घनत्व, बाजार केंद्र और भौगोलिक स्थिति को ध्यान में रखा गया है. अधिकारी मानते हैं कि इन कस्बों को नगर पंचायत का दर्जा मिलने के बाद स्थानीय लोगों को शहरी सुविधाएं जैसे सड़क, सीवर, पेयजल और स्वच्छता योजनाओं का लाभ मिल सकेगा.

Read More: Shubhanshu Shukla Scholarship: शुभांशु शुक्ला के नाम से योगी सरकार देगी छात्रवृत्ति, जानिए किन छात्रों को होगा लाभ?

विधायक राजेंद्र सिंह पटेल के प्रयास से बढ़ी प्रक्रिया

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जहानाबाद के विधायक राजेंद्र सिंह पटेल ने विधानसभा में अमौली और खजुहा को नगर पंचायत का दर्जा देने की मांग उठाई थी. उनके प्रयासों के बाद शासन ने इस मुद्दे को संज्ञान में लिया और रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए. विधायक का कहना है कि दोनों कस्बों को नगर पंचायत का दर्जा मिलने के बाद क्षेत्र की तस्वीर बदल जाएगी. यहां के लोगों को अब अपने ही इलाके में बेहतर शहरी सुविधाएं मिलेंगी जिससे पलायन में भी कमी आएगी.

Read More: UP Weather Alert: यूपी के 15 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, सितंबर में सामान्य से ज्यादा बरसात की संभावना

प्रशासन ने भेजी रिपोर्ट, अब इंतजार शासन की मंजूरी का

वहीं मीडिया से बातचीत करते हुए बिंदकी तहसीलदार अचलेश कुमार सिंह ने बताया कि शासन के निर्देश पर दोनों कस्बों को नगर पंचायत बनाने की रिपोर्ट तैयार कर भेज दी गई है. इसमें यह साफ बताया गया है कि किन-किन ग्राम पंचायतों और गांवों को शामिल किया जा सकता है. अब शासन की मंजूरी मिलते ही अधिसूचना जारी की जाएगी. स्थानीय लोगों में इस निर्णय को लेकर उत्साह है क्योंकि नगर पंचायत बनने के बाद क्षेत्र में विकास कार्यों की गति तेज होने की उम्मीद है.

Latest News

आज का राशिफल 11 नवंबर 2025: सिंह और कन्या राशि वालों की चमकेगी किस्मत, वृषभ को मिलेगा धन लाभ, लेकिन मीन रहें सावधान आज का राशिफल 11 नवंबर 2025: सिंह और कन्या राशि वालों की चमकेगी किस्मत, वृषभ को मिलेगा धन लाभ, लेकिन मीन रहें सावधान
11 नवंबर 2025 का दिन कई राशियों के लिए भाग्यशाली साबित होने वाला है. सिंह और कन्या राशि वालों को...
Delhi Red Fort Blast: तेज धमाके से दहल उठी दिल्ली ! अब तक 10 लोगों की मौत 30 से अधिक घायल, पूरे देश में हाई अलर्ट
Fatehpur News: जब बेटे की मौत सुनते ही जननी ने दिया बेटी को जन्म ! किस्मत का वो मोड़ जिसने रुला कर हंसाया
आज का राशिफल 10 नवंबर 2025: सिंह को करनी पड़ सकती है कड़ी मेहनत, तुला रहे सावधान, कुछ राशियों के लिए दिन रहेगा मिश्रित
फतेहपुर में खुशियों के बीच दर्द का तूफान: बहन की शादी का सामान लेने निकले दो युवक, ट्रैक्टर पलटने से मौत, घर में छाया मातम
आज का राशिफल 9 नवंबर 2025: सिंह और मकर को बड़ा लाभ, कन्या-सिंह की चमकेगी किस्मत, तुला-मीन रहें सावधान
UP News: क्या टल सकते हैं उत्तर प्रदेश के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव? वज़ह कुछ ये बताई जा रही है, प्रशासनिक स्तर पर तेज हुई अटकलें

Follow Us