Fatehpur Accident News: अस्थि विसर्जन करने जा रहे परिवार के साथ हादसा ! दंपति समेत चार की मौत, दो गंभीर
Fatehpur News In Hindi
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) में शनिवार तड़के प्रयागराज अस्थि विसर्जन करने जा रहे परिवार की कार हाईवे किनारे खड़े डंपर से टकरा गई. हादसे में झांसी निवासी दंपति समेत चार की मौके पर मौत हो गई, जबकि महिला और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए.

Fatehpur Accident News: प्रयागराज में अस्थि विसर्जन के लिए निकले एक परिवार की यात्रा शनिवार तड़के भीषण सड़क हादसे में मातम में बदल गई. बताया जा रहा है कि खागा कोतवाली (Khaga Kotwali) क्षेत्र के प्रयागराज-कानपुर हाईवे पर सुजानीपुर चौराहे के पास एक खड़े डंपर से तेज रफ्तार अर्टिगा कार के टकराने से कार सवार चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा उस वक्त हुआ जब सभी लोग अपने बेटे की अस्थियां संगम में विसर्जित करने के लिए प्रयागराज जा रहे थे. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
आधी रात को शुरू हुई यात्रा, भोर में टूटा कहर
झांसी के दीनदयाल नगर निवासी 55 वर्षीय रामकुमार शर्मा अपनी 50 वर्षीय पत्नी कमलेश भार्गव और अन्य रिश्तेदारों शुभम (35), पराग चौबे (50), चारू (35) और 12 वर्षीय बेटे काश्विक के साथ शुक्रवार रात करीब 10 बजे झांसी से प्रयागराज के लिए निकले थे. रामकुमार का जवान बेटा आदित्य हाल ही में मध्य प्रदेश के ओंकारेश्वर में नदी में डूबकर जान गंवा चुका था. परिवार अपने प्रियजन की अस्थियां संगम में विसर्जन करने जा रहा था.
शनिवार की सुबह करीब 5 बजे, जैसे ही कार खागा कोतवाली क्षेत्र के सुजानीपुर चौराहे पर हनुमान मंदिर के सामने पहुंची, अचानक तेज रफ्तार में चल रही अर्टिगा कार हाईवे किनारे खड़े एक डंपर में पीछे से जा घुसी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया. कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.
चीख-पुकार के बीच पहुंची पुलिस, डंपर चालक फरार
तेज धमाके की आवाज सुनकर मौके पर राहगीर और आसपास के दुकानदार पहुंचे और फौरन पुलिस को सूचना दी. हादसे के बाद डंपर चालक मौके से वाहन सहित फरार हो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मुश्किल से क्षतिग्रस्त कार से शवों और घायलों को बाहर निकाला.
घायलों को तत्काल सीएचसी हरदो ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने रामकुमार शर्मा, उनकी पत्नी कमलेश भार्गव, शुभम और पराग चौबे को मृत घोषित कर दिया. वहीं चारू और उसका बेटा काश्विक गंभीर रूप से घायल पाए गए. दोनों को हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.
बेटे की अस्थि विसर्जन यात्रा बन गई मौत का सफर
जानकारी के अनुसार, रामकुमार का 26 वर्षीय बेटा आदित्य 14 अप्रैल को मध्य प्रदेश के ओंकारेश्वर में दोस्तों के साथ गया था. वहां नर्मदा नदी में स्नान करते समय गहरे पानी में जाने से वह डूब गया. लगातार तलाश के बाद उसका शव 17 अप्रैल को बरामद किया गया था. 18 अप्रैल को पूरे परिवार ने मिलकर अस्थि कलश लेकर प्रयागराज के लिए यात्रा शुरू की थी.
यात्रा श्रद्धा और संताप से भरी थी, लेकिन नियति को शायद कुछ और ही मंजूर था. बेटे की आत्मा की शांति के लिए शुरू हुई यह यात्रा रामकुमार और उनके परिवार के लिए काल बन गई.
हादसे के बाद पसरा मातम, परिजनों को दी गई सूचना
एएसपी विजय शंकर मिश्र ने बताया कि घटना की सूचना मृतकों के परिजनों को दे दी गई है. चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया है. परिजनों के पहुंचने पर उनके द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा.
हादसे में फरार डंपर चालक की तलाश की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. उधर, झांसी स्थित मृतकों के घरों में जैसे ही हादसे की खबर पहुंची, पूरे मोहल्ले में कोहराम मच गया. एक ही परिवार के चार लोगों की मौत ने पूरे शहर को स्तब्ध कर दिया है.