Fatehpur News: फतेहपुर में यूपी बोर्ड का कठिन पेपर ! नकलची विद्यालयों पर प्रशासन की संजय दृष्टि

Fatehpur News In Hindi

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) में यूपी बोर्ड (UP Board) के कठिन पेपर को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद हो गया है. पिछले दिनों जिले में फर्जी कक्ष निरीक्षकों के पकड़े जाने के बाद जिले का उड़न दस्ता नकल माफियाओं पर नकेल कसने को तैयार है.

Fatehpur News: फतेहपुर में यूपी बोर्ड का कठिन पेपर ! नकलची विद्यालयों पर प्रशासन की संजय दृष्टि
फतेहपुर यूपी बोर्ड का गणित पेपर : Image Credit Original Source

फतेहपुर में आज है यूपी बोर्ड का गणित का पेपर, सतर्क है प्रशासन

फतेहपुर (Fatehpur) में यूपी बोर्ड हाईस्कूल का गणित का पेपर है. जिसको लेकर जिले का उड़न दस्ता पूरी तरह से मुस्तैद है. नकल विहीन परीक्षा कराने के शासन की मनसा के अनुरूप नकल माफियाओं पर पूरी तरह से नकेल कसने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग हो गया है. यूपी बोर्ड परीक्षा के पहले ही दिन जिले में पकड़े गए फर्जी कक्ष निरीक्षकों के बाद सख्ती और बड़ा दी गई है.

आपको बतादें कि सरस्वती बाल मंदिर इंटर कॉलेज रघुवंशपुरम के पकड़े गए फर्जी कक्ष निरीक्षकों के ऊपर किए गए मुकदमें के बाद ऐसे विद्यालय संचालकों के अंदर दहशत भरी हुई है लेकिन उसके बावजूद सांठ गांठ के माफिर अपना उल्लू सीधा कर रहे हैं.

मजिस्ट्रेट के पहरे में होगी हाईस्कूल की गठित परीक्षा

फतेहपुर में मंगलवार को प्रथम पाली में हाईस्कूल का गणित का पेपर है वहीं दूसरी पाली में इंटरमीडिएट का गृह विज्ञान का पेपर है. एडीएम अविनाश त्रिपाठी बताते हैं कि कठिन विषयों के पेपर में नकल पर पूरी तरह से अंकुश लगाने के लिए विद्यालयों में मजिस्ट्रेट की नियुक्ति होगी और उड़न दस्ता भी विद्यालयों में लगातार नज़र दौड़ता रहेगा.

up_board_exam_2024
यूपी बोर्ड एग्जाम प्रतिकात्मक : Image Credit Original Source

उन्होंने कहा कि अगर परीक्षा के दौरान विद्यालय में किसी भी प्रकार की अनियमितता अगर पकड़ में आती है तो शिक्षकों से लेकर सभी पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. एडीएम ने कहा कि जनपद में किसी भी विद्यालय में नकल ना होने के लिए पूरा प्रशासन पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. 

Read More: Fatehpur News: फतेहपुर में 21 साल बाद आया कोर्ट का फैसला ! मिली केवल इतने माह की सजा

कैसे होती है जिले में नकल की सांठ गांठ 

फतेहपुर जिले में प्रशासन की सख्ती के बाउजूद तिकड़मी विद्यालय नकल के अपने मनसूबे में कामयाब हो जाते हैं. जिस विद्यालय में सेंटर जाता है वहां अपने ही विद्यालय के शिक्षकों को दूसरे का विद्यालय का बताकर फर्जी आईडी कार्ड बनवाया जाता है फिर अपने छात्रों को धड़ल्ले से नकल करवाई जाती है.

Read More: Crime In UP: फतेहपुर में 9वीं की छात्रा को अगवा कर नलकूप में किया बंद ! जबरन किया ये काम, दर्ज हुआ मुकदमा

यह खेल ऐसे ही नहीं होता है आईडी बनाने के लिए मोटी रकम में सौदा होता है और पकड़े जाने पर उसी सिस्टम को जांच दे दी जाती है. सीटिंग प्लान से लेकर कॉपियों में पैसे भी लगाए जाते हैं. पिछले दिनों पकड़े गए फर्जी कक्ष निरीक्षकों के लिए डीआईओएस को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था. उसके बाद भी नकल का कारोबार जारी है. सूत्रों की माने तो कुछ विद्यालयों में अलग से कॉपियां भी लिखीं जा रही हैं ऐसे में सवाल ये उठता है कि ऐसे छात्रों का आखिर भविष्य क्या होगा.

Read More: UP News In Hindi: उत्तर प्रदेश के राज्य कर्मचारी जल्द निपटा लें ये काम नहीं रुक जाएगा वेतन ! योगी सरकार की अंतिम चेतावनी

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

UP Fatehpur News: फतेहपुर के इस सरकारी अस्पताल में अब फ्री में नहीं होगी प्रसूता की डिलीवरी ! खर्च होगी मोटी रकम UP Fatehpur News: फतेहपुर के इस सरकारी अस्पताल में अब फ्री में नहीं होगी प्रसूता की डिलीवरी ! खर्च होगी मोटी रकम
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) में अब प्रसूता को डिलीवरी कराने के लिए पैसे देने होंगे. क्यों कि...
Fatehpur Accident News: फतेहपुर में अनियंत्रित पिकअप पलटने से दो लोगों की मौत सात घायल ! ऐसे हुआ हादसा
UP News In Hindi: अवैध धर्मांतरण मामले में उमर गौतम सहित 12 को आजीवन कारावास ! जानिए क्या कहा कोर्ट ने
Who Is Umar Gautam: फतेहपुर का मौलाना उमर गौतम कौन है? जिसने पिता धनराज सिंह के अंतिम संस्कार में नहीं दिया था कंधा
UP Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर के रहने वाले उमर गौतम और 15 को आज होगी सजा ! NIA एटीएस कोर्ट ने दोषी करार दिया
Fatehpur News: फतेहपुर में शिक्षिका पर लगा गबन का आरोप ! बिना हस्ताक्षर निकाल लिए गए पैसे
UP Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में 14 साल बाद दर्ज हुई गुमशुदगी ! धन्य है पुलिस की लीला

Follow Us