Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

ADVERTISEMENT

Gold Silver Price Today: आज का सोने चांदी का ताज़ा भाव क्या है? निवेशकों को क्यों मिल रहा जबरदस्त रिटर्न

Gold Silver Rate Today

सोने और चांदी (Sone Chandi Ka Bhav) की कीमतों में बीते कुछ महीनों से तेजी बनी हुई है. हालांकि 7 जुलाई को MCX पर हल्की गिरावट देखने को मिली. फिर भी दिल्ली से चेन्नई तक सोने के रेट ₹96,420 से ₹96,920 तक रहे जबकि चांदी ₹107,410 से ₹107,870 प्रति किलो पर बनी रही. जानिए पूरा अपडेट.

Gold Silver Price Today: आज का सोने चांदी का ताज़ा भाव क्या है? निवेशकों को क्यों मिल रहा जबरदस्त रिटर्न
आज का सोने चांदी का भाव: Image Credit Original Source
ADVERTISEMENT

Gold Silver Rate Today: देशभर के सर्राफा बाजारों में सोने और चांदी की कीमतों में मामूली गिरावट देखने को मिली. इसके बावजूद दोनों धातुएं अब भी रिकॉर्ड स्तर पर बनी हुई हैं. गोल्ड (Sone Chandi Ka Bhav) ने 2025 की शुरुआत से अब तक करीब 31% का रिटर्न दिया है, जबकि चांदी ने दो दशकों में 668% से ज्यादा का रिटर्न दिया है. ऐसे में निवेशकों की दिलचस्पी लगातार बढ़ती जा रही है.

दिल्ली से चेन्नई तक कहां कितना महंगा है सोना और चांदी

7 जुलाई 2025 को देश के विभिन्न प्रमुख शहरों में सोने और चांदी की कीमतें कुछ इस तरह रहीं. दिल्ली में 24 कैरेट सोने का भाव ₹96,420 प्रति 10 ग्राम रहा, जबकि 1 किलो चांदी ₹107,410 पर पहुंच गई. मुंबई में सोना ₹96,640 और चांदी ₹107,560 पर ट्रेड करती दिखी.

चेन्नई में सबसे ज्यादा ₹96,920 प्रति 10 ग्राम सोना और ₹107,870 प्रति किलो चांदी रही. वहीं कोलकाता, हैदराबाद और बेंगलुरु में भी भाव ₹96,500 से ₹96,790 के बीच बने रहे. चांदी भी सभी शहरों में ₹107,400 से ऊपर दर्ज की गई. कुल मिलाकर कीमतें अभी भी ऊंचे स्तर पर बनी हुई हैं, जिससे निवेशकों को लॉन्ग टर्म में फायदा हो सकता है.

MCX पर गोल्ड-सिल्वर में आई गिरावट, फिर भी ऊंचाई पर कायम हैं रेट

 सोमवार सुबह MCX (Multi Commodity Exchange) पर ट्रेडिंग के दौरान सोने और चांदी में हल्की गिरावट देखने को मिली. सुबह 10:44 बजे 10 ग्राम गोल्ड की कीमत ₹481 यानी 0.50% कम होकर ₹96,509 पर ट्रेड कर रही थी. वहीं चांदी में ₹776 यानी 0.72% की गिरावट आई और वह ₹107,653 प्रति किलो पर ट्रेड होती दिखी.

Read More: Gold Rate Today 25 June 2025: आज का सोना चांदी का भाव क्या है? जानिए कितनी हुई गिरावट

हालांकि यह गिरावट अस्थायी मानी जा रही है, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मांग अब भी बनी हुई है. बाजार विशेषज्ञ मानते हैं कि यह गिरावट मुनाफावसूली का नतीजा हो सकती है, लेकिन लंबे समय में दोनों धातुएं निवेश के लिहाज से मजबूत बनी रहेंगी.

Read More: Two Wheeler Toll Tax: क्या अब दो पहिया वाहनों पर भी लगेगा टोल टैक्स ! जानिए क्या है इस ख़बर की सच्चाई

2025 की शुरुआत से अब तक गोल्ड ने दिया 31% रिटर्न

2025 की शुरुआत से अब तक गोल्ड में करीब 31% की बढ़त देखी गई है, जो इसे निवेशकों के लिए एक शानदार एसेट क्लास बनाती है. अगर इतिहास की बात करें तो 2005 में 10 ग्राम सोने की कीमत ₹7,638 थी, जो अब ₹1 लाख के करीब पहुंच चुकी है. यानी पिछले 20 वर्षों में इसने लगातार स्थिर और सकारात्मक रिटर्न दिया है.

Read More: Gold Rate Today In UP: आज का सोने का भाव क्या है? जानिए आपके जिले में क्या है गोल्ड का ताजा प्राइस

यही वजह है कि जब भी शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव बढ़ता है या वैश्विक अनिश्चितता बढ़ती है, लोग फिर से गोल्ड की ओर रुख करते हैं. गोल्ड न सिर्फ एक ट्रेडिंग एसेट है बल्कि यह एक सुरक्षित बचत का जरिया भी बन चुका है.

चांदी ने बीस साल में दिया 668% रिटर्न, निवेशकों को किया मालामाल

अगर किसी एसेट ने निवेशकों को लम्बे समय में हैरान करने वाला रिटर्न दिया है तो वह है चांदी. पिछले 20 वर्षों में चांदी ने करीब 668.84% का रिटर्न दिया है. सिर्फ यही नहीं, बीते तीन हफ्तों से सिल्वर की कीमतें ₹1 लाख प्रति किलो से ऊपर बनी हुई हैं.

यही वजह है कि मेटल मार्केट में चांदी की चमक लगातार बरकरार है. औद्योगिक मांग, निवेशकों की दिलचस्पी और डॉलर में कमजोरी की वजह से चांदी अब सिर्फ गहनों या सजावट की चीज नहीं रही, बल्कि यह एक मजबूत फाइनेंशियल इन्वेस्टमेंट बन चुकी है.

क्यों ‘सेफ हेवन’ माने जा रहे हैं गोल्ड और सिल्वर

ICICI बैंक की ग्लोबल मार्केट रिपोर्ट के अनुसार, गोल्ड और सिल्वर को मौजूदा आर्थिक माहौल में 'सेफ हेवन' यानी सुरक्षित निवेश विकल्प माना जा रहा है. वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता, जियोपॉलिटिकल तनाव, महंगाई और डॉलर की कमजोरी के चलते गोल्ड-सिल्वर की मांग बढ़ी है.

जब बाकी निवेश विकल्पों में अस्थिरता हो, तो सोना-चांदी निवेशकों को स्थिरता और सुरक्षा प्रदान करते हैं. अगर आप लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट की सोच रहे हैं, तो यह समय आपके लिए सही हो सकता है. हालांकि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले फाइनेंशियल एक्सपर्ट की सलाह लेना जरूरी है.

ADVERTISEMENT

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

UP Panchayat Elections 2026: यूपी में पुराने नियमों से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराने की तैयारी, जानिए क्या है शासन का मूड UP Panchayat Elections 2026: यूपी में पुराने नियमों से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराने की तैयारी, जानिए क्या है शासन का मूड
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में 2026 के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पुराने नियमों के तहत कराए जाएंगे. परिसीमन और आरक्षण की...
Gold Silver Price Today: आज का सोने चांदी का ताज़ा भाव क्या है? निवेशकों को क्यों मिल रहा जबरदस्त रिटर्न
7 जुलाई 2025 का राशिफल: सोमवार को महादेव की कृपा से इन राशियों को मिलेगा धन, नौकरी में तरक्की के योग
OTS Scheme In UP: यूपी में Bijli Bill डिफॉल्टरों को बड़ा मौका, UPPCL की एकमुश्त समाधान योजना का अंतिम अवसर
UP Tirth Yatra Yojana 2025: यूपी में अब तीर्थ यात्रा करने के लिए मिलेंगे 10000 रुपए ! जानिए किसे और कैसे मिलेगा लाभ
Saria Rate Today In UP: आज का सरिया का रेट क्या है? टाटा से कामधेनु तक जानिए क्या चल रहा है ताजा भाव
UP News: फतेहपुर में रिश्वत लेते पकड़े गए CTO अभिषेक मिश्रा ! वायरल वीडियो के बाद निलंबन, ड्राइवर भी सस्पेंड

Follow Us