Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

ADVERTISEMENT

UPPCL News: यूपी में अब लोगों की जेबों से होगी अधिक कटौती ! 30 प्रतिशत महंगी होगी बिजली, जानिए मामला

UPPCL News

यूपी पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने नियामक आयोग के समक्ष 30 फीसदी बिजली दर बढ़ाने का प्रस्ताव रखा है. 19,600 करोड़ रुपये के अनुमानित घाटे के चलते यह निर्णय जरूरी बताया गया है. पहली बार बिजली कंपनियों ने बैलेंस शीट और कैश फ्लो के वास्तविक आंकड़े पेश किए हैं.

UPPCL News: यूपी में अब लोगों की जेबों से होगी अधिक कटौती ! 30 प्रतिशत महंगी होगी बिजली, जानिए मामला
UPPCL बढ़ाएगा 30 प्रतिशत बिजली दरें (प्रतीकात्मक फोटो): Image Credit Original Source
ADVERTISEMENT

UPPCL News Bijli: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बिजली जल्द ही 30 प्रतिशत तक महंगी हो सकती है. यूपी पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने सोमवार को राज्य विद्युत नियामक आयोग के समक्ष इस बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखते हुए बताया कि कंपनियों को अब घाटा उठाना संभव नहीं है. 19,600 करोड़ रुपये के संभावित घाटे और बढ़ते खर्चों के बीच कॉरपोरेशन ने पहली बार आय-व्यय के वास्तविक आंकड़े पेश करते हुए दरों में इजाफे की जरूरत जताई है.

इतिहास की सबसे बड़ी बढ़ोतरी का प्रस्ताव

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी पावर कॉरपोरेशन ने बिजली दरों में 30% बढ़ोतरी का जो प्रस्ताव नियामक आयोग को सौंपा है, उसे ऊर्जा क्षेत्र के इतिहास की सबसे बड़ी दर वृद्धि बताया जा रहा है. अब तक सालाना राजस्व आवश्यकता (ARR) पूर्व निर्धारित मानकों के आधार पर दाखिल होती थी, जिसमें कई खर्च छुपा दिए जाते थे.

लेकिन इस बार कंपनियों ने बैलेंस शीट और कैश फ्लो की असल स्थिति पेश की है ताकि सही निर्णय हो सके. पहले जहां 2025-26 का घाटा 9,200 करोड़ बताया गया था, वहीं अब यह बढ़कर 19,600 करोड़ रुपये पहुंचने की आशंका है.

88% वसूली, 1 करोड़ से ज्यादा उपभोक्ता नहीं भरते बिल

कॉरपोरेशन के मुताबिक 2024-25 में उपभोक्ताओं से बिजली बिलों की वसूली केवल 88% रही. 54.24 लाख उपभोक्ताओं ने एक बार भी बिजली बिल नहीं चुकाया है, जिन पर 36,353 करोड़ रुपये बकाया हैं.

Read More: UP Fatehpur News: जब दो महिलाओं ने नल-नील बन रिंद में बना दिया रामसेतु ! साहस और जज्बे ने रची नई रामायण

इसके अलावा 78.65 लाख उपभोक्ता ऐसे हैं जो बीते 6 माह से बिल नहीं भर रहे, इन पर 36,117 करोड़ रुपये बकाया हैं. कॉरपोरेशन का कहना है कि 100% वसूली व्यावहारिक नहीं है, इसलिए दर निर्धारण में इन स्थितियों को ध्यान में रखा जाना चाहिए.

Read More: UP Fatehpur News: फतेहपुर में गंगा स्नान करने गए 5 युवक डूबे ! तीन बचे, दो की तलाश, SDRF का सर्च अभियान

कुल खर्च 1.10 लाख करोड़ के पार, फिर भी बना 11,469 करोड़ का घाटा

वित्तीय वर्ष 2024-25 में कॉरपोरेशन और डिस्कॉम्स का कुल खर्च 1,10,511 करोड़ रुपये रहा. इसमें 77,013 करोड़ बिजली खरीदने में, 7,927 करोड़ परिचालन व अनुरक्षण में, 6,286 करोड़ ब्याज और 15,983 करोड़ रुपये ऋण भुगतान में खर्च हुए.

Read More: Fatehpur News: फतेहपुर नगर पालिका में भ्रष्टाचार के आरोप ! अध्यक्ष नहीं गैंगस्टर के इशारे पर हो रहा काम, सभासदों की हुंकार

जबकि राजस्व सिर्फ 61,996 करोड़ रुपये मिला. सरकार ने 19,494 करोड़ की सब्सिडी और 13,850 करोड़ अनुदान देकर राहत दी, लेकिन इसके बावजूद 11,469 करोड़ रुपये का घाटा बचा रह गया. मार्च 2024 तक कॉरपोरेशन का कुल नुकसान 1.10 लाख करोड़ रुपये के पार जा चुका है.

ग्रामीण क्षेत्रों में 50% से अधिक बिजली नुकसान

प्रदेश के 23,509 फीडरों में से 15,588 ग्रामीण क्षेत्रों में हैं, जिनमें 8,083 फीडरों पर तकनीकी व वाणिज्यिक हानियां 50% से अधिक हैं. शहरी क्षेत्रों में भी 859 फीडरों की यही स्थिति है.

बीते 10 वर्षों में उपभोक्ता सेवा और इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार पर 70,792 करोड़ रुपये खर्च हुए, बावजूद इसके ट्रांसफॉर्मर की क्षति दर 10% से ऊपर बनी हुई है. यह बताता है कि व्यवस्था में अब भी बड़ी खामियां मौजूद हैं.

बिजली दरें स्थिर लेकिन खर्च और घाटा बढ़ता गया

पिछले पांच वर्षों में बिजली दरों में कोई इजाफा नहीं हुआ है. लेकिन बीते चार वर्षों में बिजली कंपनियों का खर्च 8.3% की दर से और राजस्व 6.7% की दर से बढ़ा. नतीजा यह रहा कि राजस्व घाटा हर साल 12.4% की दर से बढ़ता गया.

उपभोक्ताओं से वसूली का औसतन अंतर 2023-24 में 2.92 रुपये प्रति यूनिट था, जो अब 2024-25 में 3.28 रुपये प्रति यूनिट हो गया है. UPPCL के मुताबिक, यदि दरें नहीं बढ़ाई गईं तो बिजली आपूर्ति व्यवस्था खुद ही चरमरा जाएगी.

ADVERTISEMENT

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

UP School Merger News: फतेहपुर में गुलाबी गैंग का हल्ला बोल, 5000 स्कूल बंद करने के फैसले के खिलाफ बांधी काली पट्टी UP School Merger News: फतेहपुर में गुलाबी गैंग का हल्ला बोल, 5000 स्कूल बंद करने के फैसले के खिलाफ बांधी काली पट्टी
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार द्वारा 5000 प्राइमरी और जूनियर हाई स्कूलों को बंद करने के फैसले ने फतेहपुर में...
Fatehpur News Today: फतेहपुर में नवागत DPO दीप्ति त्रिपाठी ने संभाला कार्यभार, सभी सीडीपीओ को सौंपीं जिम्मेदारियां
Fatehpur News: फतेहपुर में वयोश्री योजना के तहत दिव्यांगों और बुजुर्गों को बांटे गए उपकरण ! पौधे देकर पर्यावरण का दिया संदेश
4 जुलाई 2025 राशिफल: किस राशि को मिलेगा पैसा और किसे रहना होगा संभलकर? पढ़ें सभी 12 राशियों का भविष्य
UP Fatehpur News: जब दो महिलाओं ने नल-नील बन रिंद में बना दिया रामसेतु ! साहस और जज्बे ने रची नई रामायण
Uttar Pradesh: यूपी के इस जिले में 1 अगस्त से महंगी हो जाएंगी जमीनें ! शुरू हो गया सर्वे, जानिए कितना बढ़ेगा सर्किल रेट
Gold Rate Today 3 July: देश के प्रमुख शहरों में आज का सोने का भाव क्या है? जानिए कितनी बढ़ी और घटी कीमत

Follow Us