Fatehpur News: फतेहपुर में नकली नोटों के साथ तीन गिरफ्तार ! गोरखधंधे को अंजाम दे रहे थे आरोपी, धरे गए
Fatehpur News In Hindi
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) जिले में पुलिस ने जाली करेंसी का बड़ा खुलासा किया है. खागा पुलिस ने अभियान चलाकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से 6000 रुपये की नकली करेंसी और तीन मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. आरोपी आसपास के जिलों से नेटवर्क जोड़कर इस गोरखधंधे को अंजाम दे रहे थे.

Fatehpur Fake Currency: फतेहपुर जिले के खागा कोतवाली (Khaga Kotwali) क्षेत्र में जाली करेंसी का कारोबार करने वाले गिरोह पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. सोमवार को पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 6000 रुपये के नकली नोट और तीन मोबाइल बरामद किए हैं. मामले में एक आरोपी फरार है जिसकी तलाश जारी है.
जाली करेंसी का नेटवर्क सक्रिय, खागा पुलिस की बड़ी कार्रवाई
जिले की खागा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. नकली नोटों का धंधा करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पकड़े गए तीन आरोपियों के पास से फेक करेंसी बरामद की गई. बताया जा रहा है इनका नेटवर्क आस पास के जिलों में फैला हुआ था.
जानकारी के मुताबिक मार्केट में नकली नोटों के माध्यम से आम लोगों को चूना लगाने का काम किया जा रहा था. पुलिस ने क्षेत्र के अमांवा निवासी नौशाद उर्फ चुन्नू (35) पुत्र मुमताज अहमद, आवेश आलम (24) पुत्र स्व० रसूल अहमद और दानिश (28) पुत्र शाहिद निवासी अमांव (मूल पता ग्राम मिर्जापुर थाना बेजुई जनपद संभल)