Fatehpur Gay News: फतेहपुर में एक समलैंगिक पति अपनी पत्नी के सामने खूब रोया ! मैं Gay हूं मुझे तलाक दे दो
Fatehpur News In Hindi
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) में एक Gay पति अपनी पत्नी के सामने फूट-फूट रोया और कहा मैं समलैंगिक हूं मुझे तलाक दे दो. युवती ने पति समेत 5 लोगों के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यूपी के फतेहपुर में समलैंगिकता का हैरान करने वाला मामला
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) में एक ऐसा मामला सबके सामने आया है जिससे सब हैरान हैं. शादी के तीन साल बाद युवती ने अपने पति समेत 5 ससुरालीजनों पर दहेज उत्पीड़न सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है. जानकारी के मुताबिक सदर कोतवाली क्षेत्र के शकुन नगर निवासी सुरेंद्र कुमार जायसवाल ने अपने बेटे मनीष कुमार जायसवाल की खामियों को छिपाकर 29 मई 2021 को खागा कोतवाली (Khaga Kotwali) क्षेत्र की रहने वाली एक युवती से शादी करवा दी. शादी में करीब 34 लाख रुपए खर्च हुए लेकिन ससुराल वालों ने युवती के साथ बुरा बर्ताव किया.
हनीमून पर खुल गई युवक की पोल, हुआ रिश्तों पर असर
युवती का आरोप है कि ससुराल जाने के वो अपने पति के साथ हनीमून पर गई जहां उसके पति ने उसे दांपत्य सुख नहीं दिया तभी उसे अपने पति पर शक हुआ कि हो सकता है कि वो समलैंगिक है या फिर उसे कोई मानसिक बीमारी है.

बताया जा है कि युवती ने ये बात अपने सास ससुर को बताई तो उन्होंने सब ठीक हो जाने की बात कही और साथ ही ये भी कहा कि वो अपने मायके वालों को ये बात ना बताए लेकिन काफी समय बीतने के बाद भी कुछ ठीक नहीं हुआ तो उसने इसका विरोध किया. इस बात को लेकर सास ने उसे मारा पीटा और कहा कि वह उनके बेटे को बदनाम करने की कोशिश कर रही है.
मुझे लड़कियां पसंद नहीं मुझे लड़के अच्छे लगते हैं
ससुराल वालों ने युवती के साथ की मारपीट
मनीष की बात सुनकर नवविवाहिता युवती गुस्से से लाल हो गई उसने कहा तुम लोगों ने मुझे और मेरे परिवार वालों को धोखा दिया है. युवती अपने ससुरलीजनों ने कहती है मेरे परिजनों को ये बताओ कि आपको लोगों ने अपने बेटे की खामियां छिपाकर शादी की है. इस बात को सुनते ही ससुराल वालो ने उससे गली गलौज करते हुए मारा पीटा.
बताया जा रहा है कि जब युवती के परिवार वालों को इसकी जानकारी हुई तो 1 सितंबर 2022 को वो अपने भाई के साथ मायके आ गई और वह अभी वहीं रह रही है. युवती ने खागा कोतवाली में अपने पति समेत पांच लोगों के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज करवाया है. प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने कहा कि मामला संबंधित धाराओं में दर्ज कर जांच की जा रही है.