Fatehpur News: फतेहपुर में किसान की नाक काट कर लाखों की लूट ! रात के अंधेरे में परिवार को बनाया बंधक
Fatehpur News In Hindi
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) में मंगलवार रात बदमाशों ने किसान वीरेंद्र सिंह के घर में घुसकर परिवार को बंधक बनाया, लाखों की लूट की और विरोध करने पर धारदार हथियार से उनकी नाक काट दी. ग्रामीणों की मदद से एक आरोपी पकड़ा गया, बाकी फरार हैं.

Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर जिले में मंगलवार देर रात दिल दहलाने वाली वारदात ने पूरे इलाके को सन्न कर दिया. धाता थाना (Dhata Thana) क्षेत्र के सिहारी पट्टी गांव में आधी रात हथियारबंद बदमाशों ने एक किसान के घर को निशाना बनाकर न केवल लाखों की लूटपाट की, बल्कि विरोध करने पर पीड़ित की नाक तक काट दी. पीड़ित की बहादुरी और ग्रामीणों की सतर्कता से एक आरोपी को मौके पर ही दबोच लिया गया, जबकि बाकी फरार हो गए.
छत से दाखिल हुए बदमाश, बंधक बनाकर की लूट
पीड़ित किसान वीरेंद्र सिंह रोज की तरह मंगलवार रात परिवार समेत भोजन कर सो गए थे. तभी रात करीब डेढ़ बजे 4 से 5 नकाबपोश बदमाश छत के रास्ते घर में घुस आए. बदमाश सीधे उन कमरों में पहुंचे जहां परिवार सो रहा था और सभी को हथियार के बल पर बंधक बना लिया. घबराए परिवार ने बदमाशों को अलमारी और बक्से की चाबियां दे दी. बताया जा रहा है कि ग्रामीणों का शोर सुनकर वीरेंद्र सिंह ने विरोध करते हुए जब एक लुटेरे को पकड़ा तो बाकी साथियों ने किसान की काट कर फरार हो गए.
भैंस बेचकर रखी थी नकदी, वर्षों की पूंजी मिनटों में लूटी
हमले के बाद वीरेंद्र गश खाकर वहीं गिर पड़े. प्राथमिक उपचार के बाद किसान ने बताया कि बदमाशों ने अलमारी और बक्सों के ताले तोड़कर करीब 32 हजार रुपये नकद और लाखों रुपये के जेवरात लूट लिए। इनमें सोने की चैन, मंगलसूत्र और चांदी के कड़े, पायलें आदि शामिल थे. वीरेंद्र के अनुसार भैंस बेचकर उन्होंने नगदी रखी थी जिसे बामशद लूट ले गए.
हिम्मत की मिसाल बना वीरेंद्र, एक लुटेरे को धर दबोचा
हालात कितने भी भयावह क्यों न हों, वीरेंद्र सिंह ने साहस नहीं खोया. जैसे ही मौका मिला, उन्होंने एक बदमाश को पकड़ लिया और जोर-जोर से शोर मचाया. उनकी चीख-पुकार सुनकर आस-पास के ग्रामीण लाठी-डंडों के साथ मौके पर पहुंचे. तभी बदमाशों ने वीरेंद्र की नाक काट फरार हो गए लेकिन एक बदमाश को वीरेंद्र ने नहीं छोड़ा फिर ग्रामीणों ने उसकी धुनाई के बाद पुलिस के हवाले कर दिया.
पुलिस ने एक लुटेरे को किया गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी
धाता थाना प्रभारी अंकुर कैथवास ने जानकारी दी कि पकड़े गए युवक की पहचान रमेश कुमार सरोज निवासी गोविंदपुर, थाना धाता के रूप में हुई है. वीरेंद्र सिंह की तहरीर पर पुलिस ने तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ आईपीसी की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस लगातार बदमाशों की तलाश कर रही है जल्द ही उनको पकड़ा जाएगा.
गांव में डर और आक्रोश, ग्रामीणों ने मांगी रात में गश्त
इस घटना के बाद सिहारी पट्टी गांव में डर और गुस्से का माहौल है. ग्रामीणों का कहना है कि हाल के दिनों में क्षेत्र में अपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं, लेकिन पुलिस गश्त में भारी कमी है. लोगों ने मांग की है कि गांवों में रात में गश्त बढ़ाई जाए और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई हो, ताकि अपराधियों के हौसले पस्त हों.