Fatehpur News: फतेहपुर के पेट्रोल पंप पर मौत से मुठभेड़ ! बाइक में लगी आग, सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
Fatehpur News In Hindi
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) में पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरते समय बाइक में अचानक आग लग गई. कर्मचारियों ने सूझबूझ दिखाते हुए बाइक को दूर हटाया और आग बुझाने वाले सिलेंडरों से लपटों पर काबू पाया. बड़ा हादसा टला.

Fatehpur News: फतेहपुर के बिंदकी क्षेत्र में एक आम दिन उस वक्त खौफ में बदल गया जब इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भराते समय एक बाइक अचानक आग का गोला बन गई. हादसा इतना अचानक हुआ कि वहां मौजूद लोग जान बचाने के लिए अपनी गाड़ियां छोड़कर दौड़ पड़े. लेकिन कर्मचारियों की बहादुरी और सूझबूझ ने एक बड़े विस्फोट की आशंका को हकीकत बनने से रोक दिया.
दोपहर का सन्नाटा और फिर अचानक उठी लपटें
रविवार, दोपहर करीब दो बजे ललौली रोड स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर सामान्य दिन जैसा ही माहौल था. तभी एक बाइक सवार युवक पेट्रोल भरवाने पहुंचा. बताया जा रहा है कि युवक अपनी बाइक पंप मशीन के पास लगाता है.
पेट्रोल भरने की जिम्मेदारी निभा रहे सेल्समैन मुकेश, जो नगर के जहानपुर मोहल्ले के रहने वाले हैं, ने रुटीन प्रक्रिया के तहत पेट्रोल डालना शुरू किया. मीटर पर 1149 का पेट्रोल भर चुका था. लेकिन जैसे ही मुकेश ने पेट्रोल पाइप को बाइक से हटाया, तभी बाइक में अचानक आग की एक चिंगारी उठी और पलक झपकते ही आग की लपटों ने बाइक को घेर लिया.
जहां भगदड़ मची, वहीं उठी हिम्मत की लौ
आग लगते ही वहां मौजूद दर्जनों लोग घबरा गए. कुछ ने गाड़ियां वहीं छोड़ दीं और दूर भाग निकले. लेकिन इसी घबराहट के बीच पंप के कर्मचारियों ने बिना वक्त गंवाए जोखिम उठाया. मुकेश समेत बाकी स्टाफ ने सबसे पहले बाइक सवार को सुरक्षित हटाया, फिर आग से धधकती बाइक को घसीटते हुए पंप मशीन से दूर ले गए. एक पल की देरी बड़ा हादसा बन सकती थी. लेकिन इन कर्मचारियों ने मौत के साए में भी हौसला नहीं छोड़ा.
चार सिलेंडर, पांच मिनट की मशक्कत और बच गई जान
पंप पर मौजूद अग्निशमन यंत्रों का सही समय पर इस्तेमाल इस घटना में निर्णायक साबित हुआ. कर्मचारियों ने कुल चार अग्निशमन सिलेंडरों का इस्तेमाल कर करीब पांच मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद बाइक में लगी आग पर काबू पा लिया.
शुक्र इस बात का रहा कि आग पेट्रोल भरने वाली मशीनों तक नहीं पहुंची, वरना पूरे पंप को चपेट में ले सकती थी. आग बुझने के बाद बाइक को मौके से हटाया गया और बाइक सवार भी सुरक्षित बाइक लेकर रवाना हो गया.
मैनेजर बोले - सच में लगा था कि अब कुछ नहीं बचेगा
पेट्रोल पंप के मैनेजर राहुल ने बताया कि जैसे ही बाइक में आग लगी, सभी कर्मचारियों की सांसें थम गईं. “हमें कुछ समझ नहीं आया, लेकिन हमने बस वही किया जो हमारी ट्रेनिंग में सिखाया गया था. सच मानिए, उस वक्त ऐसा लगा कि अब कुछ नहीं बच पाएगा, लेकिन हमारे स्टाफ की फुर्ती ने हालात संभाल लिए”
तकनीकी खामी या चिंगारी का रहस्य अब भी अनसुलझा
घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली प्रभारी सुनील कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की पड़ताल शुरू की. फिलहाल प्रारंभिक जांच में किसी मानवीय लापरवाही की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन यह पता लगाने की कोशिश जारी है कि चिंगारी कैसे उठी. बाइक सवार युवक का भी पता लगाया जा रहा है, जो घटना के बाद तुरंत बाइक लेकर चला गया.