Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

ADVERTISEMENT

Rinku Singh BSA UP: क्रिकेट से क्लासरूम तक ! रिंकू सिंह बनेंगे बेसिक शिक्षा अधिकारी, शिक्षा विभाग ने शुरू की तैयारी

Rinku Singh BSA UP: क्रिकेट से क्लासरूम तक ! रिंकू सिंह बनेंगे बेसिक शिक्षा अधिकारी, शिक्षा विभाग ने शुरू की तैयारी
क्रिकेटर रिंकू सिंह उत्तर प्रदेश में बनेंगे BSA जारी हुआ पत्र (फाइल फोटो): Image Credit Original Source

Rinku Singh BSA News

भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते सितारे रिंकू सिंह (Rinku Singh) को शिक्षा विभाग में बड़ी जिम्मेदारी मिलने जा रही है. उन्हें बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) के पद पर नियुक्त किया जाएगा. नियुक्ति अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता सीधी भर्ती नियमावली 2022 के तहत की जाएगी. शिक्षा विभाग ने इसके लिए तैयारियां तेज कर दी हैं.

ADVERTISEMENT

Cricketer Rinku Singh BSA UP: टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह अब खेल जगत के साथ-साथ प्रशासनिक सेवा में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे. शिक्षा विभाग ने उन्हें बेसिक शिक्षा अधिकारी नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. यह नियुक्ति विशेष नियमावली के तहत की जा रही है. रिंकू सिंह की यह नई भूमिका उनके शानदार क्रिकेट करियर के समानांतर एक प्रेरक अध्याय जोड़ रही है.

बेसिक शिक्षा अधिकारी के पद पर होगी सीधी नियुक्ति

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर रिंकू सिंह (Rinku Singh) को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के शिक्षा विभाग में बड़ी भूमिका मिलने जा रही है. उन्हें बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) के पद पर नियुक्त करने का निर्णय लिया गया है. इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं और बेसिक शिक्षा निदेशालय से पत्र भी संबंधित विभागों को भेज दिया गया है.

यह नियुक्ति अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता सीधी भर्ती नियमावली 2022 के अंतर्गत की जा रही है, जो ऐसे खिलाड़ियों को सम्मान देने और उन्हें समाजसेवा में शामिल करने का मार्ग प्रशस्त करता है. रिंकू सिंह को दी जाने वाली नियुक्ति न सिर्फ शिक्षा क्षेत्र बल्कि युवा खिलाड़ियों के लिए भी प्रेरणा बन सकती है.

अलीगढ़ के साधारण परिवार से निकले रिंकू की कहानी

रिंकू सिंह का जन्म 12 अक्तूबर 1997 को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ (Aligarh) जिले में एक साधारण परिवार में हुआ. उनके पिता खानचंद्र एक गैस एजेंसी में सिलिंडर वितरण का काम करते थे. बचपन में रिंकू भी इस काम में पिता का हाथ बंटाते थे.

Read More: UP Raksha Bandhan Free Bus: यूपी में रक्षाबंधन पर योगी का तोहफा ! महिलाओं के साथ अब सहयोगी भी कर सकेंगे फ्री यात्रा

आर्थिक कठिनाइयों के बावजूद उन्होंने क्रिकेट के प्रति अपने जुनून को बरकरार रखा और मेहनत से अपनी जगह बनाई. क्रिकेट के मैदान पर उनकी प्रतिभा ने उन्हें देशभर में पहचान दिलाई. आज रिंकू उन खिलाड़ियों में हैं, जिन्होंने संघर्ष से सफलता की मिसाल पेश की है.

Read More: UP Bed and Breakfast Scheme: अब घर से होगी लाखों की कमाई, जानिए यूपी सरकार की B&B योजना क्या है?

क्रिकेट से मिली पहचान, स्कूली वर्ल्ड कप से शुरू हुआ सफर

रिंकू सिंह की क्रिकेट यात्रा की शुरुआत डीपीएस स्कूल के मैदान से हुई, जहां उन्होंने इंटरनेशनल स्कूली वर्ल्ड कप में 'मैन ऑफ द सीरीज' का खिताब जीतकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. इसके बाद उनके प्रदर्शन को देखते हुए चयनकर्ताओं की नजर उन पर पड़ी और उन्होंने प्रोफेशनल क्रिकेट की ओर कदम बढ़ाया.

Read More: Circle Rate In Lucknow: लखनऊ में महंगी हुई ज़मीन ! इस इलाके के इतने बढ़े दाम, गांवों की ज़मीन भी सोने के भाव

केकेआर (कोलकाता नाइट राइडर्स) की ओर से खेलते हुए 2023 के आईपीएल में उनका प्रदर्शन इतना जबरदस्त रहा कि वे देशभर में चर्चा में आ गए. इसके बाद उन्हें भारत की अंतरराष्ट्रीय टी-20 टीम में शामिल किया गया और एकदिवसीय टीम में भी जगह मिली.

केकेआर ने 13 करोड़ में किया रिटेन, IPL में बने सुपरस्टार

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रिंकू सिंह को 13 करोड़ रुपये में रिटेन किया. यह आंकड़ा इस बात का प्रमाण है कि टीम उनके प्रदर्शन से कितनी प्रभावित है. रिंकू ने आईपीएल 2023 में अंतिम ओवरों में लगातार पांच छक्के मारकर न केवल मैच जिताया.

बल्कि क्रिकेट इतिहास में अपना नाम स्वर्ण अक्षरों में दर्ज करा लिया. उनका आत्मविश्वास और आक्रामकता उन्हें आज के समय का सबसे भरोसेमंद फिनिशर बनाती है. इस कम उम्र में उन्होंने जो मुकाम हासिल किया है, वह लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा है.

प्रिया सरोज से हुई सगाई, शादी की तारीख जल्द घोषित होगी

रिंकू सिंह (Rinku Singh) की निजी जिंदगी भी इन दिनों सुर्खियों में है. हाल ही में उन्होंने समाजवादी पार्टी की युवा सांसद प्रिया सरोज (Priya Saroj) से सगाई की थी. सगाई लखनऊ में एक भव्य समारोह में हुई, जिसमें खेल और राजनीति जगत की कई हस्तियां शामिल हुईं.

पहले उनकी शादी 18 नवंबर को वाराणसी में प्रस्तावित थी, लेकिन रिंकू की क्रिकेट व्यस्तताओं के कारण फिलहाल यह टाल दी गई है. परिवार वालों के अनुसार, शादी की नई तारीख जल्द घोषित की जाएगी. यह रिश्ता एक तरह से खेल और राजनीति के दो क्षेत्रों के मेल का प्रतीक बन रहा है.

ADVERTISEMENT

Latest News

Hal Chhath Kab Hai 2025: हलछठ पूजा कब है? जानिए बलराम जयंती और ललही छठ का महत्व, तिथि व पूजा विधि Hal Chhath Kab Hai 2025: हलछठ पूजा कब है? जानिए बलराम जयंती और ललही छठ का महत्व, तिथि व पूजा विधि
हलषष्ठी, जिसे हलछठ, हरछठ या ललही छठ भी कहा जाता है, 2025 में 14 अगस्त गुरुवार को मनाई जाएगी. यह...
त्योहारी सीजन रेलवे ऑफर 2025: रेलवे का बंपर ऑफर अब राउंड ट्रिप टिकट पर 20% छूट ! जानें बुकिंग की तारीख, शर्तें और फायदे
फतेहपुर मास्टर प्लान 2031: बांदा-सागर रोड, लखनऊ और भिटौरा बाईपास बनेगा विकास का नया केंद्र ! बदल जाएगा आपका शहर
Aaj Ka Rashifal Bhadrapada 2025: आज से भाद्रपद मास की हो रही है शुरुवात ! जानें सभी 12 राशियों का हाल
UP Raksha Bandhan Free Bus: यूपी में रक्षाबंधन पर योगी का तोहफा ! महिलाओं के साथ अब सहयोगी भी कर सकेंगे फ्री यात्रा
Fatehpur News: फतेहपुर मेडिकल कॉलेज को मिला नया प्राचार्य ! डॉ. आरपी सिंह की जगह संभालेंगे कमान
Uttar Pradesh: हे भगवान ! गरीबों की कोई सुनने वाला नहीं है..अधिकारी ने कहा काम नहीं रुकेगा..डीएम से शिकायत

Follow Us