Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

ADVERTISEMENT

Fatehpur News: अखरी में फिर भड़की हिंसा ! हत्याकांड के आरोपी की पत्नी-बहू के पहुंचते ही बवाल, 75 लोगों पर FIR

Fatehpur News In Hindi

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) जिले के अखरी गांव में ट्रिपल मर्डर केस के मुख्य आरोपी की पत्नी और बहू के गांव लौटने के बाद विवाद. ग्रामीणों से झड़प के बाद पुलिस से भी मारपीट हुई. मामले को लेकर 75 लोगों पर मुकदमा.

Fatehpur News: अखरी में फिर भड़की हिंसा ! हत्याकांड के आरोपी की पत्नी-बहू के पहुंचते ही बवाल, 75 लोगों पर FIR
फतेहपुर के अखरी में फिर बवाल 75 लोगों पर मुकदमा (प्रतीकात्मक फोटो): Image Credit Original Source
ADVERTISEMENT

Fatehpur Akhari Tripal Murder: यूपी के फतेहपुर जिले के हथगाम थाना क्षेत्र स्थित अखरी गांव में एक बार फिर माहौल तनावपूर्ण हो गया. बीते महीने हुए चर्चित अखरी ट्रिपल मर्डर केस के मुख्य आरोपी सुरेश उर्फ मुन्नू सिंह की पत्नी ममता सिंह और बहू बीनू सिंह के गांव लौटने पर भारी बवाल खड़ा हो गया.

आरोपी पक्ष के गांव में पहुंचते ही वहां मौजूद ग्रामीणों से कहासुनी शुरू हो गई, और देखते ही देखते मामला इतना बिगड़ गया कि मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों से ही मारपीट कर दी गई. इस घटना में एक सिपाही घायल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने 25 नामजद और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

महीने भर बाद गांव लौटी आरोपी की पत्नी और बहू

8 अप्रैल को हुए बहुचर्चित तिहरे हत्याकांड के बाद से ही आरोपी मुन्नू सिंह का पूरा परिवार गांव छोड़कर भाग गया था. लेकिन गुरुवार दोपहर करीब एक बजे मुख्य आरोपी की पत्नी ममता सिंह और बहू बीनू सिंह स्कॉर्पियो से सवार होकर गांव पहुंचीं.

उनके साथ विकास शर्मा, मुकेश, अरविंद कुमार और आशा देवी समेत कुल छह लोग मौजूद थे. जैसे ही वे गांव में दाखिल हुए, ग्रामीणों में आक्रोश की लहर दौड़ गई. माहौल गरमाने लगा और दोनों पक्षों में तीखी नोकझोंक शुरू हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा, लेकिन बात नहीं बनी.

Read More: UP IPS Transfer Today 29 June: यूपी के 5 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला ! देखिए पूरी लिस्ट 

पुलिस को भी नहीं छोड़ा, सिपाही घायल

मौके पर तैनात कांस्टेबल जय सिंह यादव और उनके साथ मौजूद मुख्य आरक्षी ने मौके को शांत करने की कोशिश की, लेकिन स्थिति बेकाबू हो गई. मौजूद लोगों ने पुलिसकर्मियों से न केवल बदसलूकी की, बल्कि हाथापाई पर उतर आए.

Read More: UP Monsoon Update: यूपी के 70 से ज्यादा जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश का अलर्ट, अगले 24 घंटे में पूरे प्रदेश में छा जाएगा मानसून

आरोप है कि पुलिस को गालियां दी गईं और धक्का-मुक्की के साथ मारपीट भी की गई. इस हमले में कांस्टेबल जय सिंह घायल हो गए. बाद में उन्होंने थाने में दी गई तहरीर में इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया.

Read More: कानपुर DM Vs CMO विवाद: ऑडियो क्लिप, भगवा तौलिया और सियासी दबाव के बीच डॉ. हरिदत्त नेमी सस्पेंड ! सतीश महाना भी नहीं बचा सके

75 लोगों के खिलाफ मुकदमा, कई नामजद

पुलिस ने कांस्टेबल की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए ममता सिंह, बीनू सिंह, विकास शर्मा, मुकेश, अरविंद कुमार, आशा देवी, सत्यम सिंह, संजय सिंह, हैप्पी सिंह उर्फ विनय सिंह, अभिनव सिंह उर्फ उदल सिंह, गुड़िया सिंह, विपिन सिंह उर्फ शुभम सिंह, रवि सिंह, रुद्र प्रताप, भुण्डल, जितेंद्र सिंह, सुधा, नीलम, अनामिका, अंजलि, शिवेंद्र सिंह उर्फ रिशु, हर्षित सिंह और उनके माता-पिता व बहन समेत कुल 25 लोगों को नामजद किया है. इसके अलावा 50 अज्ञात महिलाओं और पुरुषों के खिलाफ भी बलवा, मारपीट, सरकारी कार्य में बाधा सहित कई सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

पुलिस ने 6 आरोपियों को हिरासत में लिया

थानाध्यक्ष दुर्गेश सिंह ने बताया कि घटना में संलिप्त मुख्य आरोपी मुन्नू सिंह की पत्नी ममता सिंह समेत कुल छह लोगों को हिरासत में लिया गया है. अन्य नामजद आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है. अज्ञात लोगों की पहचान की जा रही है और जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पूरे गांव में एक बार फिर भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.

अखरी में लगातार तनाव, प्रशासन सतर्क

गौरतलब है कि 8 अप्रैल को अखरी गांव में वर्तमान प्रधान रामदुलारी सिंह के पुत्र किसान नेता पप्पू सिंह, पोते अभय सिंह और छोटे बेटे पिंकू सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड ने जिले भर में सनसनी फैला दी थी.

घटना के पीछे राजनीतिक रंजिश को वजह बताया गया था और पूर्व प्रधान सुरेश उर्फ मुन्नू सिंह समेत छह लोगों को जेल भेजा जा चुका है. घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है और पुलिस लगातार निगरानी बनाए हुए है.

ADVERTISEMENT

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

Gold Rate Today 3 July: देश के प्रमुख शहरों में आज का सोने का भाव क्या है? जानिए कितनी बढ़ी और घटी कीमत Gold Rate Today 3 July: देश के प्रमुख शहरों में आज का सोने का भाव क्या है? जानिए कितनी बढ़ी और घटी कीमत
3 जुलाई 2025 को सोने की कीमतों में हलचल देखने को मिली है. लखनऊ और कानपुर में सोने के रेट...
3 जुलाई 2025 का राशिफल: इन 5 राशियों की चमकेगी किस्मत, मिल सकती है बड़ी खुशखबरी
UP News: यूपी में एम्बुलेंस बन गई शराब तस्करी का नया जरिया, लाखों की अंग्रेजी के साथ पकड़े गए स्मगलर
Fatehpur News: फतेहपुर में रिटायर्ड फौजी के इंजीनियर बेटे ने घर में घुसी गाय को काट डाला ! फैला तनाव, पुलिस ने किया गिरफ्तार
15 हजार से कम में लॉन्च हुआ Oppo K13x 5G स्मार्टफोन, दमदार बैटरी और मजबूत बॉडी से लैस
Silver Rate Today In UP: आज का चांदी का भाव क्या है? जानिए आपके शहर में सिल्वर का प्राइस कितना है
Gold Rate Today In UP: आज का सोने का भाव क्या है? जानिए आपके जिले में क्या है गोल्ड का ताजा प्राइस

Follow Us