Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

Fatehpur News: अखरी में फिर भड़की हिंसा ! हत्याकांड के आरोपी की पत्नी-बहू के पहुंचते ही बवाल, 75 लोगों पर FIR

Fatehpur News In Hindi

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) जिले के अखरी गांव में ट्रिपल मर्डर केस के मुख्य आरोपी की पत्नी और बहू के गांव लौटने के बाद विवाद. ग्रामीणों से झड़प के बाद पुलिस से भी मारपीट हुई. मामले को लेकर 75 लोगों पर मुकदमा.

Fatehpur News: अखरी में फिर भड़की हिंसा ! हत्याकांड के आरोपी की पत्नी-बहू के पहुंचते ही बवाल, 75 लोगों पर FIR
फतेहपुर के अखरी में फिर बवाल 75 लोगों पर मुकदमा (प्रतीकात्मक फोटो): Image Credit Original Source

Fatehpur Akhari Tripal Murder: यूपी के फतेहपुर जिले के हथगाम थाना क्षेत्र स्थित अखरी गांव में एक बार फिर माहौल तनावपूर्ण हो गया. बीते महीने हुए चर्चित अखरी ट्रिपल मर्डर केस के मुख्य आरोपी सुरेश उर्फ मुन्नू सिंह की पत्नी ममता सिंह और बहू बीनू सिंह के गांव लौटने पर भारी बवाल खड़ा हो गया.

आरोपी पक्ष के गांव में पहुंचते ही वहां मौजूद ग्रामीणों से कहासुनी शुरू हो गई, और देखते ही देखते मामला इतना बिगड़ गया कि मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों से ही मारपीट कर दी गई. इस घटना में एक सिपाही घायल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने 25 नामजद और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

महीने भर बाद गांव लौटी आरोपी की पत्नी और बहू

8 अप्रैल को हुए बहुचर्चित तिहरे हत्याकांड के बाद से ही आरोपी मुन्नू सिंह का पूरा परिवार गांव छोड़कर भाग गया था. लेकिन गुरुवार दोपहर करीब एक बजे मुख्य आरोपी की पत्नी ममता सिंह और बहू बीनू सिंह स्कॉर्पियो से सवार होकर गांव पहुंचीं.

उनके साथ विकास शर्मा, मुकेश, अरविंद कुमार और आशा देवी समेत कुल छह लोग मौजूद थे. जैसे ही वे गांव में दाखिल हुए, ग्रामीणों में आक्रोश की लहर दौड़ गई. माहौल गरमाने लगा और दोनों पक्षों में तीखी नोकझोंक शुरू हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा, लेकिन बात नहीं बनी.

Read More: Fatehpur News: फतेहपुर के हसवा बीडीओ पर गिरी गाज ! डिप्टी सीएम से शिकायतों के बाद लखनऊ संबद्ध, अन्य भी जद में

पुलिस को भी नहीं छोड़ा, सिपाही घायल

मौके पर तैनात कांस्टेबल जय सिंह यादव और उनके साथ मौजूद मुख्य आरक्षी ने मौके को शांत करने की कोशिश की, लेकिन स्थिति बेकाबू हो गई. मौजूद लोगों ने पुलिसकर्मियों से न केवल बदसलूकी की, बल्कि हाथापाई पर उतर आए.

Read More: UP Fatehpur News: फतेहपुर में 18 करोड़ के मुआवजे की चाल ! बिना आदेश खतौनी में चढ़ाया गया नाम, लेखपाल सस्पेंड

आरोप है कि पुलिस को गालियां दी गईं और धक्का-मुक्की के साथ मारपीट भी की गई. इस हमले में कांस्टेबल जय सिंह घायल हो गए. बाद में उन्होंने थाने में दी गई तहरीर में इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया.

Read More: Fatehpur News: फतेहपुर में 2 करोड़ का बैंक घोटाला ! फर्जी खाता खोलकर ऐसे उड़ाई गई रकम, ऐसे हुआ खुलासा

75 लोगों के खिलाफ मुकदमा, कई नामजद

पुलिस ने कांस्टेबल की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए ममता सिंह, बीनू सिंह, विकास शर्मा, मुकेश, अरविंद कुमार, आशा देवी, सत्यम सिंह, संजय सिंह, हैप्पी सिंह उर्फ विनय सिंह, अभिनव सिंह उर्फ उदल सिंह, गुड़िया सिंह, विपिन सिंह उर्फ शुभम सिंह, रवि सिंह, रुद्र प्रताप, भुण्डल, जितेंद्र सिंह, सुधा, नीलम, अनामिका, अंजलि, शिवेंद्र सिंह उर्फ रिशु, हर्षित सिंह और उनके माता-पिता व बहन समेत कुल 25 लोगों को नामजद किया है. इसके अलावा 50 अज्ञात महिलाओं और पुरुषों के खिलाफ भी बलवा, मारपीट, सरकारी कार्य में बाधा सहित कई सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

पुलिस ने 6 आरोपियों को हिरासत में लिया

थानाध्यक्ष दुर्गेश सिंह ने बताया कि घटना में संलिप्त मुख्य आरोपी मुन्नू सिंह की पत्नी ममता सिंह समेत कुल छह लोगों को हिरासत में लिया गया है. अन्य नामजद आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है. अज्ञात लोगों की पहचान की जा रही है और जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पूरे गांव में एक बार फिर भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.

अखरी में लगातार तनाव, प्रशासन सतर्क

गौरतलब है कि 8 अप्रैल को अखरी गांव में वर्तमान प्रधान रामदुलारी सिंह के पुत्र किसान नेता पप्पू सिंह, पोते अभय सिंह और छोटे बेटे पिंकू सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड ने जिले भर में सनसनी फैला दी थी.

घटना के पीछे राजनीतिक रंजिश को वजह बताया गया था और पूर्व प्रधान सुरेश उर्फ मुन्नू सिंह समेत छह लोगों को जेल भेजा जा चुका है. घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है और पुलिस लगातार निगरानी बनाए हुए है.

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

School Closed In UP: फतेहपुर के इन विद्यालयों में बढ़ी बच्चों की छुट्टी ! शिक्षकों में इस बात से नाराजगी, जानिए कारण School Closed In UP: फतेहपुर के इन विद्यालयों में बढ़ी बच्चों की छुट्टी ! शिक्षकों में इस बात से नाराजगी, जानिए कारण
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में भीषण गर्मी को देखते हुए परिषदीय स्कूलों की छुट्टियां 30 जून तक बढ़ा दी...
UP News: डिप्टी सीएम और ब्राह्मण समाज को लेकर सपा नेता ने ऐसा क्या लिख दिया ! पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, जानिए पूरा मामला
Fatehpur News Today: फतेहपुर के साउथ सिटी में बदलाव की बयार, 40 एकड़ में बनेगा भव्य पार्क, खर्च होंगे करोड़ों
Fatehpur News: फतेहपुर के पानी में घुला ज़हर ! एनजीटी ने दिखाई सख्ती, मुख्य सचिव को दी निगरानी की जिम्मेदारी
Kanpur DM CMO News: कानपुर के डीएम और CMO के बीच तनातनी ! वायरल ऑडियो में भ्रष्टाचार की चर्चाएं, प्रमुख सचिव से शिकायत
आज किसकी चमकेगी किस्मत? 15 जून 2025 का राशिफल बता रहा है बड़ा उलटफेर, जानिए अपनी राशि का हाल
Fatehpur News: फतेहपुर में फिर गरजा बुलडोजर ! कई थानों की पुलिस के साथ लगाई गई पीएसी, जानिए क्या है वजह

Follow Us