Fatehpur Gang Rape : फतेहपुर में कोर्ट के आदेश पर तीन सगे भाइयों पर सामूहिक दुष्कर्म की एफआईआर
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 06 May 2023 12:25 PM
- Updated 23 Sep 2023 10:22 PM
फतेहपुर में कोर्ट के आदेश के बाद तीन सगे भाइयों सहित दो महिलाओं पर दुष्कर्म जान से मारने की धमकी के तहत जाफरगंज थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पढ़ें पूरी ख़बर युगान्तर प्रवाह पर
हाइलाइट्स
फतेहपुर में कोर्ट के आदेश के बाद तीन सगे भाइयों और दो महिलाओं पर दर्ज हुआ मुकदमा
फतेहपुर के जाफरगंज थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म और मारपीट की हुई थी घटना
फतेहपुर में कई महीनों से न्याय के लिए प्रशासन के चक्कर काट रही थी दुष्कर्म पीड़िता
Fatehpur Gang Rape Case Jafarganj Thana : यूपी के फतेहपुर में एक गैंग रेप से पीड़ित महिला ने पुलिस प्रशासन से न्याय न मिलने पर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था जिसपर न्यायालय ने संज्ञान लेते हुए तीन सगे भाइयों सहित दो महिलाओं पर सामूहिक दुष्कर्म मारपीट और जान से मारने की धमकी पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं. आदेश के बाद जाफरगंज थाने में शुक्रवार को एफआईआर दर्ज हो गई है.
जाफरगंज थाने में दर्ज हुआ पीड़िता का मुकदमा (Fatehpur Gang Rape Case)
फतेहपुर के जाफरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की 35 वर्षीय महिला ने आरोप लगाते हुए कोर्ट के आदेश पर पांच लोगों के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज करवाया है. पीड़िता के कहा है कि तीन सगे भाई बिहारीलाल, राममिलन और लालमन प्रसाद ने रास्ते में उसको पकड़ लिया और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. जब इसकी शिकायत उनके घर में की गई तो तीनों भाइयों की मां जग्गी और बिहारी की पत्नी सुनीता ने पीड़िता के साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी.
छः माह से न्याय के लिए भटकी रही थी पीड़िता (Fatehpur Gang Rape Case)
सामूहिक दुष्कर्म के बाद पीड़िता पिछले 6 माह से प्रशासन के चक्कर काट रही थी लेकिन उसके बाद भी उसकी एफआईआर दर्ज नहीं की गई अंत में उसने न्यायालय के माध्यम से मुकदमा दर्ज करवाया है. जाफरगंज (Thana Jafarganj) थाना प्रभारी जयचंद्र भारती ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि कोर्ट के आदेश के बाद पांच लोगों के खिलाफ़ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. मामला छः माह पुराना है और संदिग्ध प्रतीत होता है जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी
ये भी पढ़ें- Kushinagar Gang rape: नाबालिग के साथ सात युवकों ने किया रेप वीडियो वायरल
ये भी पढ़ें- Fatehpur UP News: फतेहपुर गैंग रेप मामले में बड़ा खुलासा.चौकी इंचार्ज निलंबित