Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

Kashi Vishwanath Police Pujari: काशी विश्वनाथ मंदिर में पुजारी की वेशभूषा में ड्यूटी करेंगे पुलिसकर्मी ! सपा अध्यक्ष ने साधा निशाना

Kashi Vishwanath Police Pujari: काशी विश्वनाथ मंदिर में पुजारी की वेशभूषा में ड्यूटी करेंगे पुलिसकर्मी ! सपा अध्यक्ष ने साधा निशाना
काशी विश्वनाथ में पुजारी की वेशभूषा में पुलिसकर्मी, image credit original source

Varanasi News Today

वाराणसी (Varanasi) के काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Mandir) परिसर के गर्भगृह (Sanctum Sanctorum) में पुजारी की वेशभूषा में पुलिसकर्मियों को तैनात (Policeman dressed as priest) करने के निर्देश पुलिस कमिश्नर के द्वारा दिए गए हैं. श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए सुविधा और सहयोग के लिए ये पहल की गई है. इसके लिए तीन दिन की विशेष ट्रेनिंग भी दी गयी है. इस पहल को लेकर अखिलेश यादव ने निशाना साधा है.

वाराणसी पुलिस कमिशनरेट की पहल

काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Mandir) के गर्भगृह में अक्सर खाकी वर्दी पहने जवान भक्तों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए तैनात रहते हैं. जिससे कई बार धक्का-मुक्की भी पुलिसकर्मियों की ओर से देखने को मिल जाती है जिससे भक्तों को ठेस पहुंचती है. अब वाराणसी पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल (Mohit Agarwal) की इस अनोखी पहल के जरिये भक्तों को बाबा के दर्शन के लिए ये पुलिस कर्मी उनके सहयोग व सुविधा के लिए इस तरह से गर्भगृह में तैनात रहेंगे.

varansi_kashi_vishwanath_news
काशी विश्वनाथ के गर्भगृह में पुजारी के वेशभूषा में, image credit original source

पुलिसकर्मी पुजारी की वेशभूषा में तैनात, करेंगे सहयोग

मन्दिर के गर्भगृह (Sanctum sanctorum) परिसर के आसपास अब पुलिसकर्मियों को पुजारी की वेशभूषा (Priests dressed) में देखा जाएगा. वर्दी छोड़ पुजारी रूप में पुलिसकर्मी गेरुआ वस्त्र, धोती-कुर्ता, रुद्राक्ष माला, माथे पर त्रिपुंड लगाए दिखाई देंगे. इनकी ड्यूटी गर्भगृह परिसर के आसपास ही रहेगी. जिससे भक्तों को भी पुजारी के रूप में उन्हें देखकर अच्छा लग सकता है.

पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी में 'नो टच रूल' (No Touch Rule) को लागू कर दिया है. इसके जरिए भक्तों को दर्शन के लिए अक्सर धक्का मुक्की का शिकार होना पड़ता था. उन सभी बातों का ध्यान रखते हुए पुलिसकर्मियों को पुजारी की वेशभूषा दी गई है. इसके लिए इन पुलिसकर्मियों को 3 दिन की विशेष ट्रेनिंग (Special Training) भी दी गई है.

policemen_dressed_as_priest_sanctum_sanctorum
गर्भगृह में पुजारी की ड्रेस में तैनात रहेंगे पुलिसकर्मी, image credit original source
पुजारी की ड्रेस में करेंगे गाइड

इसके साथ ही यहां पर पुजारी की वेशभूषा में तैनात पुलिसकर्मी श्रद्धालुओं को गाइड भी करेंगे कि उन्हें दर्शन के लिए किस और जाना है ऐसा नहीं है कि सभी पुलिसकर्मी पुजारी की वेशभूषा में रहता है नाथ रहेंगे कुछ लोग वर्दी में भी तैनात रहेंगे वीआईपी मूवमेंट के समय भी श्रद्धालुओं को दिक्कत ना हो जिसको लेकर भी तैयारी की गई है उस समय अक्सर जब वीआईपी मूवमेंट होता है तो पुलिसकर्मी श्रद्धालुओं को हटा देते हैं जिससे वह नकारात्मक भाव लेकर यहां से जाते हैं इन सब चीजों को ध्यान में रखते हुए इस पहल को इजाद किया गया है.

Read More: UP Panchayat Chunav 2026: उत्तर प्रदेश में शुरू हुई पंचायत परिसीमन की प्रक्रिया, जानिए पूरा शेड्यूल और किन गांवों पर पड़ेगा असर

तीन दिन की दी गयी विशेष ट्रेनिंग

वीआईपी मूवमेंट के समय रस्सी से एक घेरा बना दिया जाएगा जिससे श्रद्धालु काफी दूरी पर रहेंगे और उन्हें धक्का भी नहीं लगेगा. पुजारी की वेशभूषा में तैनात पुलिस कर्मियों को विशेष ट्रेनिंग में इन बातों को भी बताया गया है जिसमें उन्हें मृदु भाषी होना किस तरह से श्रद्धालुओं से बात करना उनके प्रश्नों के उत्तर देना यह सब समाहित है जिससे श्रद्धालु मन में पुलिस जैसी भावना ना आए बल्कि एक मंदिर के पुजारी जैसी भावना उनके अंदर दिखाई दे इस सोच के साथ यह पहल की गई है.

Read More: Fatehpur News: फतेहपुर में समाधान दिवस पर पेट्रोल लेकर पहुंचा युवक ! 35 साल से जमीन पर कब्जा, नहीं मिला इंसाफ

अखिलेश यादव ने साधा निशाना

वही पुलिस कमिश्नर के इस पहल के बाद राजनीतिक सियासत भी शुरू हो गई है जहां पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने एक्स पर पुलिस कर्मियों की इस वेशभूषा पर सवाल उठाए हैं जिस पर उन्होंने कहा कि इस तरह से तो कोई भी भोली भाली जनता को ठग सकता है. पुजारी की वेशभूषा में पुलिसकर्मियों का होना किस पुलिस मैन्युल के हिसाब से सही है. इस तरह का आदेश देने वालों को निलंबित किया जाए.

Read More: कानपुर DM Vs CMO विवाद: ऑडियो क्लिप, भगवा तौलिया और सियासी दबाव के बीच डॉ. हरिदत्त नेमी सस्पेंड ! सतीश महाना भी नहीं बचा सके

Latest News

Fatehpur News: फतेहपुर के स्वास्थ्य महकमे में फेरबदल ! डॉ राजेश बने CMS, पीके सिंह को मिली A CMO की जिम्मेदारी Fatehpur News: फतेहपुर के स्वास्थ्य महकमे में फेरबदल ! डॉ राजेश बने CMS, पीके सिंह को मिली A CMO की जिम्मेदारी
उत्तर प्रदेश शासन ने फतेहपुर जिले के स्वास्थ्य विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. जिला अस्पताल सदर के रेडियोलॉजिस्ट...
Fatehpur News: फतेहपुर में पलक झपकते ही उड़ा ली 10 हजार की गद्दी ! भीड़ ने जमकर की धुनाई, पुलिस ने पकड़ा
15 सितंबर से बदलेगा UPI का नियम: जानिए क्या है NPCI का फैसल, किन लोगों को होगा इससे फायदा
आज का राशिफल 14 सितंबर 2025: सितारों का बड़ा खेल, कौन चमकेगा और किसकी मुश्किलें बढ़ेंगी
अब अपनी भाषा में देखें दुनिया का मनोरंजन! Google Play और App Store पर लॉन्च हुआ ‘Rochak’ मोबाइल ऐप
Fatehpur News: फतेहपुर के सदर अस्पताल में अवैध वसूली का मामला उजागर, ऑपरेशन के नाम पर प्रसूता से ली गई रिश्वत
Fatehpur News: फतेहपुर मेडिकल कालेज प्राचार्य डॉ. आरके मौर्य ने संभाला पदभार ! जल्द शुरू होगा 300 बेड का अस्पताल

Follow Us